वृंदावन गृह निर्माण सहकारी संस्था में निन्म आय वर्गों के दस लोगों को भूखण्ड आवंटित
वहीं हरिहर कुंज प्रणाम सिटी, कनक नगर, रघुनाथपूरम्, प्रभु प्रेमपूरम और आनंद नगर एक्सटेन्सन में ग्यारह लोगों को भुखण्ड आवंटित
अंतरिम प्राप्त सूची जारी
खंडवा (03 फरवरी, 2014) - मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1956 के अंतर्गत आवासीय कालोनियों में निन्म आय वर्गों के लिये भूखण्डों का आरक्षण नगरीय क्षेत्र की सीमा में विकसित की जा रही कालोनियों में किया जाता है। जिसके अंतर्गत वृंदावन गृह निमाड़ सहकारी संस्था मर्यादित खंडवा में 10 निन्म आय वर्गों के लोगों को भूखण्ड आवंटित किया गया है। वहीं हरिहर कुंज कालोनी में 2 को, प्रणाम सिटी कॉलोनी में 2 को, कनक नगर कॉलोनी में 3 को, रघुनाथपूरम् कॉलोनी में एक को और प्रभु प्रेमपूरम कॉलोनी में एक और आनंद नगर एक्सटेन्सन में 2 निम्न आय वर्गों के लोगों को आरक्षण के अनुरूप भूखण्ड आवंटित किये गये हैं।
इन्हें किये भूखण्ड आवंटित:- मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1956 के अंतर्गत शहर की सात कॉलोनियों में निन्म आय वर्गों के लोगों को भूखण्ड आवंटन किये जाने की अधिक जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने बताया कि वृंदावन गृह निमाड़ सहकारी संस्था मर्यादित खंडवा में भूपेश बिल्लौरे, विजय सिंह, प्रकाश पाराशर, दीपक पाराशर, शंभू खेड़े, श्रीमती संगीता पाराशर, नगेन्द्र योग, सुभाष चौहान, अनिल चौहान तथा श्रीमती सुषमा शर्मा को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं।
वहीं अन्य कॉलोनियों में भूखण्ड आवंटन की जानकारी देते हुए श्री बघेल ने बातया कि हरिहरकुंज कॉलोनी में संजय पिता सुंदरलाल तथा श्यामनाथ पिता ब्रह्मनाथ को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं। प्रणाम सिटी कॉलोनी में सीमा पति प्रभाकर देशमुख तथा महेश पोरपंथ को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं। कनक नगर कॉलोनी में महेश निमनपुर, मनीष पिता हुकुमचंद तथा राम यादव को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं। इसी प्रकार रघुनाथपूरम कॉलोनी में मनोज रायकवार, प्रभु प्रेमपुरम कॉलोनी में ऋषिराज चौहान तथा आनंद नगर एक्सटेन्सन में रमेश लाड़ तथा संध्या पति कमलेश निवासी सिहाड़ा को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं।
क्रमांक: 18/2014/222/वर्मा
इन्हें किये भूखण्ड आवंटित:- मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1956 के अंतर्गत शहर की सात कॉलोनियों में निन्म आय वर्गों के लोगों को भूखण्ड आवंटन किये जाने की अधिक जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने बताया कि वृंदावन गृह निमाड़ सहकारी संस्था मर्यादित खंडवा में भूपेश बिल्लौरे, विजय सिंह, प्रकाश पाराशर, दीपक पाराशर, शंभू खेड़े, श्रीमती संगीता पाराशर, नगेन्द्र योग, सुभाष चौहान, अनिल चौहान तथा श्रीमती सुषमा शर्मा को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं।
वहीं अन्य कॉलोनियों में भूखण्ड आवंटन की जानकारी देते हुए श्री बघेल ने बातया कि हरिहरकुंज कॉलोनी में संजय पिता सुंदरलाल तथा श्यामनाथ पिता ब्रह्मनाथ को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं। प्रणाम सिटी कॉलोनी में सीमा पति प्रभाकर देशमुख तथा महेश पोरपंथ को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं। कनक नगर कॉलोनी में महेश निमनपुर, मनीष पिता हुकुमचंद तथा राम यादव को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं। इसी प्रकार रघुनाथपूरम कॉलोनी में मनोज रायकवार, प्रभु प्रेमपुरम कॉलोनी में ऋषिराज चौहान तथा आनंद नगर एक्सटेन्सन में रमेश लाड़ तथा संध्या पति कमलेश निवासी सिहाड़ा को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं।
क्रमांक: 18/2014/222/वर्मा
No comments:
Post a Comment