| सुदामापुरी एवं सांवखेड़ा में सहायिका के रिक्त पद के लिये आवेदन आमंत्रित
                                            
                                             | 
                                    
| 
                                            
                                                -
                                            
                                             | 
                                    
| खण्डवा | 15-फरवरी-2014 | 
| 
                                             
   
 एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खंडवा ग्रामीण अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्र 
सुदामापुरी एवं सांवखेड़ा में एक-एक आँगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पद 
पूर्ति की जाना है। इन केन्द्रों के लिये आवेदन आमंत्रण की अंतिम तिथि 20 
फरवरी, 2014 निर्धारित की गई। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय एकीकृत बाल 
विकास सेवा परियोजना खंडवा ग्रामीण माता चौक खंडवा में कार्यालयीन कार्य 
दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।  
  | 
AAPKI JIMMEDARI
No comments:
Post a Comment