AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 August 2018

मध्यप्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन में हुई 207 प्रतिशत वृद्धि

मध्यप्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन में हुई 207 प्रतिशत वृद्धि
किसानों के लिये ग्राम स्तर पर भी बन रहे हैं रोडमैप

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - मध्यप्रदेश में किसानों की आय 5 वर्ष में दोगुनी करने के मकसद से रोडमैप बनाया गया है। कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली-पालन, वानिकी, सिंचाई विस्तार, रेशम, कुटीर और ग्रामोद्योग आदि विभाग द्वारा रोडमैप पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिला-स्तर का रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है और ग्राम-स्तर का रोडमैप भी तैयार किया जा रहा है।
प्रदेश में कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दिये जाने से वर्ष 2016-17 में कृषि उत्पादन 5.44 करोड़ मीट्रिक टन हो गया। खाद्यान्न उत्पादन में 207 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वर्ष 2004-05 में कुल खाद्यान्न उत्पादन मात्र 1.43 करोड़ मीट्रिक टन हुआ करता था, जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 4.39 करोड़ मीट्रिक टन हो गया।
प्रदेश में दलहन और तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिये किसानों को विशेष सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गईं हैं, जिसके फलस्वरूप पिछले एक दशक में दलहन उत्पादन में 136 प्रतिशत तक की उपलब्धि हासिल हुई है। प्रदेश में वर्ष 2004-05 में दलहन फसलों का उत्पादन मात्र 33.51 लाख मीट्रिक टन हुआ करता था, जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 79.23 लाख मीट्रिक टन हो गया। मध्यप्रदेश में तिलहन फसलों के उत्पादन में भी रिकार्ड वृद्धि हुई है। प्रदेश में वर्ष 2004-05 में तिलहन फसलों का उत्पादन मात्र 49.08 लाख मीट्रिक टन हुआ करता था, जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 87.35 लाख मीट्रिक टन हो गया। यह वृद्धि 78 प्रतिशत है।
प्रदेश में पिछले 12 वर्षों में कृषि क्षेत्र के रकबे में 57 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। वर्ष 2016-17 में मध्यप्रदेश में कृषि का रकबा 2.49 लाख हेक्टेयर हो गया है। मध्यप्रदेश की पिछले 4 वर्षों की औसत कृषि विकास दर 18 प्रतिशत से अधिक रही है। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। इन सभी वजहों से मध्यप्रदेश को कृषि उत्पादन के क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों से लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार भी मिल रहा है।
अपील - अपना वोट जरूर दीजिये , मजबूत भारत-मजबूत लोकतंत्र

सिंगाजी परियोजना प्रभावित परिवारों व पावर जनरेटिंग कंपनी के बीच बनी सहमति

सिंगाजी परियोजना प्रभावित परिवारों व पावर जनरेटिंग कंपनी के बीच बनी सहमति
100 पदों की नियुक्ति के लिये विज्ञापन जारी होगा, 30 पद होंगे आरक्षित

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - श्री सिंगाजी ताप परियोजना से शीघ्र विद्युत उत्पादन प्रारंभ करने और परियोजना स्थल की भूमि से प्रभावित जनों के पुनर्वास नीति के तहत् मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी के साथ भोपाल में श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के प्रभावितों के परिवार के नामांकित प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री अनूप कुमार नंदा उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा संयंत्र सहायक आईटीआई के 100 पदों की नियुक्ति के लिये विज्ञापन जारी किया जाए। इस पद पर पूर्व में जिन आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए उनके आवेदनों को मान्य किया जाए। प्रभावित परिवार के लिये अपने परिवार से सहमति-पत्र आवेदन के समय प्रस्तुत करने के लिये शर्त रखी जाए। आवेदक द्वारा परिवार की सहमति नहीं उपलब्ध करवाने पर उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएं। बैठक में पावर जनरेटिंग कंपनी के संचालकद्वय सर्वश्री ए.के. टेलर, मनजीत सिंह एवं मुख्य अभियंता श्री ए.के. नेमा उपस्थित थे।

क्षेत्रीय संचालक डाॅ. बघेल ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की

क्षेत्रीय संचालक डाॅ. बघेल ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - जिला चिकित्सालय खण्डवा के टेªनिंग नर्सिंग सेंटर में शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बी.एम.ओ, बी.ई.ई., बीसीएम की क्षेत्रीय संचालक इन्दौर संभाग डाॅ. लक्ष्मी बघेल व्दारा आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना, और मातृ-मृत्यु व शिशु मृत्यु की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत् पुनासा ब्लाॅक और शहरी क्षेत्र खंडवा में एन्ट्री कम होने पर असंतोष व्यक्त जताते हुए दो दिवस में पूर्ण आॅन-लाईन एन्ट्री करने के निर्देश बीएमओ को दिये । साथ ही प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत जिले की कम उपलब्धि होने पर सभी बीएमओ को निर्देश दिये किं शत् प्रतिशत हितगाहियों को 3 दिवस में आॅन लाईन भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें । मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा करते हुए डाॅ. बघेल ने मृत्यु के कारणों का पता लगाकर संबंधित मैदानी कार्यकर्ताओं से समय पर सोशल आॅडिट कराया जावें । उन्होंने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम व योजनाओं की समीक्षा करते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को  निर्देष दिये किं अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर शत् प्रतिशत गर्भवती माताओं का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही इन महिलाओं की नियमित रूप से चार जांच करनावा सुनिश्चित करें। जो महिलायें हाई रिस्क है उन्हें चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल में उनका पूर्ण उपचार कराया जावें। 

मिश्रीबाई को मुसीबत की घड़ी में सहारा दिया संबल योजना ने

सफलता की कहानी

मिश्रीबाई को मुसीबत की घड़ी में सहारा दिया संबल योजना ने

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - प्रदेश के गरीब परिवारों के लिये अचानक आने वाली विपत्ति में मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना की सहायता राशि बहुत बड़ा सहारा बन रही है। योजना में हर तरह की विपत्ति में सहायता के लिये धन राशि निश्चित कर दी गई है। सरकार का मैदानी अमला ऐसी खबर मिलते ही संबंधित परिवार के पास पहुँचकर सहायता राशि उपलब्ध करवा रहा है। 
खण्डवा जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोषनी निवासी मुंषीलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पत्नी मिश्री बाई और बच्चों के साथ मुंषीलाल का जीवनयापन अच्छी तरह हो रहा था। एक दिन अचानक मुंषीलाल का निधन हो गया। पति के अचानक निधन से मिश्री बाई तो बिल्कुल बेसहारा हो गई, छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण कैसे करेगी, उसे कुछ समझ में नही आ रहा था। तभी एक दिन पंचायत सचिव ने घर आकर बताया कि वह बिल्कुल चिंता न करें, बुरे वक्त में प्रदेष सरकार की मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के प्रावधानों के अनुसार पंजीबद्ध असंगठित मजदूरों के निधन पर परिवार को 2 लाख रूपये की अनुग्रह राषि दिए जाने का प्रावधान है, जो शीघ्र ही पंचायत द्वारा उसे दे दी जायेगी। मिश्री बाई को पहले तो सचिव की बात पर विष्वास नहीं हो रहा था, लेकिन अभी दो दिन पूर्व पंचायत सचिव ने उसे 2 लाख रूपये भुगतान का स्वीकृति आदेष दिखाया तो भरोसा हुआ। मिश्री बाई बताती है कि गरीबी के कारण बुरे वक्त के लिए उसके पति ने तो कुछ राषि जोड़ नही रखी थी, ऐसे में संबल योजना से मिले 2 लाख रू. की मदद से वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह कर लेगी। 

जिला पंचायत व कन्या विद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जिला पंचायत व कन्या विद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतर्गत मतदाताओं में जन जागरूकता लाने तथा नवीन मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोडने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री जे.एल. रद्युवंशी की उपस्थिति में गुरूवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.विद्यालय में जिले के सभी अशासकीय विद्यालयों के प्रबध्ंाक, संचालक व प्रचायों की बैठक मेें स्वीप की गतिविधियों के अन्तर्गत ईवीएम व वीवीपैट मषीन का प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर्स श्री आर.के.सेन द्वारा किया गया। स्वीप की गतिविधियों के अन्तर्गत विद्यालय में कैम्पस एम्बेसेडर कु. जागृति के साथ मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्य एवं कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा शपथ ली गई। ईवीएम व वीवीपैट मषीन का संचालन कर के महत्व को समझाया गया एवं छात्राआंे द्वारा वोंटिग कराई गई। 
इसके अलावा जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के समस्त सामाजिक कल्याण एवं दिव्यागों से जुडे समस्त एनजीओ की बैठक स्वीप के अंतर्गत ली गई। बैठक में सचिव निमाड अंचल नैत्रहीन संघ श्री नंदराम आवचे द्वारा बताया कि ब्रेल लिपी का सुझाव भारत निर्वाचन आयोग को हमारे संघ द्वारा दिया गया था, जो कि आज पूर्ण हुआ, उन्होंने ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान किया। श्री राजेश शुक्ला द्वारा समस्त गतिविधियो की प्रशंसा करते हुये मेमे प्रतियोगिता तथा ग्रुफी विथ इपिक में उनकी संस्था की ओर से तृतीय पुरस्कार हेतु 1100 रू. की राशि की घोषणा की गई। बैठक मंे श्री आलोक जोशी द्वारा मिमिक्री के माध्यम से विभिन्न कलाकारो की आवाज में मतदान की अपील की गई। समस्त एनजीओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार के साथ शत प्रतिशत मतदान दिव्यांग साथियो से कारने का पुर्ण आश्वासन दिया।

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रतागढ़ के प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया

“मिल-बाँचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम के तहत 

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रतागढ़ के प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - मध्यप्रदेश के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शुक्रवार को “मिल बांचे मध्यप्रदेश“ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों मे भाषा की समझ के कौशल को विकसित करना, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं समुदाय की सहभागिता बढाना है। साथ ही पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य रुचिकर पुस्तकों को पढ़ने के प्रति रूचि विकसित करना है। “मिल बांचे मध्यप्रदेश“ कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने रतागढ़ के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 वी के विद्यार्थियों को पढ़ाया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों से चर्चा कर मध्यान्ह भोजन व गणवेष वितरण की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि उन्हें मध्यान्ह भोजन में भरपेट भोजन मिलता है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कक्षा 5 वी के विद्यार्थियों को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाया तथा षिक्षक से कहा कि वे शीघ्र ही बच्चों को पढ़ाने के लिए एक डिक्सनरी भेंट करेंगे, जिसमें से षिक्षक प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान 5-5 शब्दों के मीलिंग बच्चों को रोज याद कराये ंतो बच्चों को अंग्रेजी शब्द ज्ञान सुधर जायेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने भी कलेक्टर श्री गढ़पाले से प्रष्न किए। बच्चों ने पूछा कि कलेक्टर बनने के लिए कितनी मेहनत करना पड़ती है, जिस पर उन्होंने कहा कि आवष्यकता मन में ठान लेने की होती है, यदि हम ठान ले कि हमें ये लक्ष्य पाना है और उसकी के अनुरूप प्रयास करे तो कोई लक्ष्य कठिन नहीं है। 
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने भी “मिल बांचे मध्यप्रदेश“ कार्यक्रम के तहत बोरगाॅंव खुर्द के स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय मेडल प्राप्त करने वाली नेहा पटेल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅं देते हुए आषीर्वाद प्रदान किया। 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ आज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ आज

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - अधीक्षक डाकघर ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट शाखा खण्डवा का शुभारंभ 1 सितम्बर को अपरान्ह 2ः30 बजे होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह करेंगे। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर व मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर शामिल होंगे। यह कार्यक्रम पुरानी अनाज मण्डी में आयोजित होगा।  

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम के तहत् जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से नोडल अधिकारी व्दारा जिले में संचालित सोनोग्राफी सेंटर्स व्दारा इस वर्ष में की गई सोनोग्राफी के आकड़े, नवीनीकरण हेतु प्राप्त आदेवन, सोनोग्राफी सेंटर के निरीक्षण आदि की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले व्दारा नवीनीकरण आवेदनों पर अनुमोदन दिया गया। बैठक में नोडल अधिकारी डाॅ. एन.क.े सेठिया एवं जिला सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम रोषनी के विद्यार्थियों को पढ़ाया

‘‘मिल बाँचे मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम के तहत

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम रोषनी के विद्यार्थियों को पढ़ाया

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को ‘‘मिल बाॅंचे मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम के तहत खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोषनी के माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों से सीधी बात करके उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली। मंत्री डाॅ. शाह ने इस दौरान उपस्थित पालकों से कहा कि वे भी बच्चों की पढ़ाई पर विषेष ध्यान दे तथा हर एक-दो माह में स्कूल आकर बच्चों की पढ़ाई का स्तर जांचते रहंे। उन्होंने बच्चों को माता-पिता व गुरूजन का सम्मान करने की सीख दी। मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि देष के लिए जान न्यौछावर करने शहीद सेनिकों के नाम से उनके गांव के स्कूलों का नामकरण किया जायेगा तथा शहीदों के जीवन वृत्त का विवरण गांव के स्कूलों की दीवार पर पेंट कर अंकित कराया जायेगा, जिससे कि विद्यार्थियों में देष भक्ति की भावना जागृत हो। कार्यक्रम में मध्यप्रदेष राज्य ओपन स्कूल के संचालक श्री तिवारी ने भी बच्चों से चर्चा कर उन्हें मन लगाकर पढ़ने की सीख दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत स्कूल की बाल केबिनेट की सदस्यों ने किया। 
मंत्री डाॅ. शाह ने इस दौरान कहा कि अब शासकीय स्कूलांे में धार्मिक त्यौहारों के एक दिन पूर्व उन त्यौहारों का महत्व तथा त्यौहार मनाए जाने के कारण के बारे में षिक्षकों द्वारा बच्चों को जानकारी दी जायेगी, यह व्यवस्था आगामी दिनों में लागू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से बच्चों को सभी धर्मो के त्यौहारों के बारे में जानकारी मिलेगी। मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि बच्चों में देषभक्ति का जज्बा जगाने के लिए उपस्थिति के समय ‘‘यस सर‘‘ व ‘‘यस मेडम‘‘ के स्थान पर ‘‘जय हिन्द‘‘ बोलने के निर्देष जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में रोज तिरंगा फहराया जायेगा। मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि बच्चों में पर्यावरण संरक्षण का भाव जगाने के लिए वे आगामी दिनों में बच्चों के साथ गांव में घर-घर जाकर कपड़े के थेले वितरित करेंगे। इस अभियान की शुरूआत 17 सितम्बर को ग्राम रोषनी से ही की जायेगी। कपड़े के थैले वितरित कर ग्रामीणों से आव्हान किया जायेगा कि वे जब भी सामान या सब्जी लेने बाजार जाये तो पाॅलिथिन की थैलियो के स्थान पर कपड़े के थैले घर से लेकर जाये। इस दौरान उन्होंने गांव में वाचनालय एवं जिम के लिए 10 लाख रू. स्वीकृत करने की घोषणा भी की। 

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम रोषनी में तेंदूपत्ता बोनस वितरित किया

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम रोषनी में तेंदूपत्ता बोनस वितरित किया 

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोषनी में वर्ष 2017 का तेंदूपत्ता लाभांष वितरण किया। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक श्री एम.के. अग्रवाल, वनमण्डाधिकारी श्री झा भी मौजूद थे। इस दौरान बताया गया कि खण्डवा जिले में वर्ष 2017 में लगभग 8.97 करोड़ रूपये लाभांष के रूप में तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित किया जा रहा है। जबकि वर्ष 2016 में 3.26 करोड़ रू., वर्ष 2015 में 1.55 करोड़ तथा वर्ष 2014 में 1.25 करोड़ रू. वितरित किया गया था। मंत्री डाॅ. शाह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों की परेषानी को समझते हुए सरकार ने उनके बोनस की राषि में वृद्धि करने के साथ साथ उन्हें पानी की कुप्पी, जूते, चप्पल, महिलाओं को साडियां भी वितरित की गई है। 
मंत्री डाॅ. शाह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक कल्याण योजना के तहत संग्राहक की मृत्यु होने पर दी जाने वाली सहायता 26 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रूपये की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार की संबल योजना से अब मजदूरों के परिवार में सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रू. व दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रू. की अनुग्रह सहायता दी जाती है, जिससे परिवार को बुरे वक्त में सहारा मिल जाता है। 
तेन्दुपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह ने संबल योजना के तहत ग्राम रोषनी निवासी श्रीमती मिश्री बाई पति मुंषी को 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम धावड़ी, पटाजन, बाराकुण्ड सहित कुल 7 ग्रामों के ग्रामीणों को संबल कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम में ग्राम झिरपा, कोटवाडिया व मालवाडी के कुल 15 लागों को सामुदायिक वनाधिकार पट्टे वितरित किए है तथा ग्राम खेरदा व टिमरनी के 58 ग्रामीणों को व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे वितरित किए। इस दौरान 6 कला मण्डलियों को वाध्य यंत्र क्रय करने के लिए 25-25 हजार रू. के चेक भी वितरित किए गए। 
तेंदूपत्ता संग्राहक निष्चिंत होकर पहने जूते चप्पल
       मंत्री डाॅ. शाह ने कार्यक्रम मेंकहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकांे को वितरित किए गए जूते , चप्पलो के बारे में कुछ शरारती तत्वों द्वारा कहा जा रहा है कि इससे गंभीर बीमारी का खतरा है, जबकि प्रदेष सरकार द्वारा जूते चप्पल वितरण से पूर्व ही भारतीय लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट चैन्नई से विस्तृत जांच कराई जा चुकी है। मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि वे लोगों की शंका निवारण के लिए अब ये ही जूते पहनेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित तेंदूपत्ता संग्राहकों से कहा कि वे किसी की बातों में नहीं आए और निष्चित होकर जूते चप्पल पहने। मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते है कि आदिवासी जूते चप्पल पहनें, और सम्मान से रहें, इसलिए इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हंै। 
इन्हें दी गई तेंदूपत्ता बोनस राषि
      कार्यक्रम में मंत्री डाॅ. शाह ने 3 बैंकों के प्रबंधकों के लेपटाॅप पर बटन दबाकर तेंदूपत्ता संग्राहकों की बोनस राषि संबंधित हितग्राहियों के खाते में आॅनलाइन जमा करने की कार्यवाही की। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से कुछ संग्राहकों को बोनस राषि के चैक उन्होंने वितरित किए। इस दौरान ग्राम किरगांव के सुरेष, देवला के कैलाष व कोठी के नानकराम , गुड़ी के सामोजी व आत्माराम, बलड़ी के रामदिन, पुरनी के अषोक, सेल्दामाल के मोजीलाल व चम्पालाल, आषापुर के जगदीष व रामचरण, इंदरसिंह, आवलिया के नंदा व दादू, ग्राम खार के सुखराम व ओंकार को तेंदूपत्ता लाभांष की राषि वितरित की गई। 

अध्यापक संवर्ग को शासकीय सेवकों के समान देय होंगे महँगाई भत्ते अध्यापक संवर्ग की अंशदायी पेंशन यथावत प्रभावशील रहेगी

अध्यापक संवर्ग को शासकीय सेवकों के समान देय होंगे महँगाई भत्ते
अध्यापक संवर्ग की अंशदायी पेंशन यथावत प्रभावशील रहेगी

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - प्रदेश में अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति के बाद वेतन भत्तों में वृद्धि ही होगी। भर्ती नियम-2018 के अंतर्गत गठित संवर्ग को एक जुलाई, 2018 से सातवें वेतनमान में वेतन, भत्ते तथा शासकीय सेवकों के समान महँगाई भत्ते देय होंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अध्यापक संवर्ग की विभाग में नियुक्ति के बाद समस्त लोक-सेवकों के एम्पलाई डाटाबेस, पे-डाटाबेस तथा पोस्ट-डाटाबेस संचालनालय कोष एवं लेखा के सेंटर सर्वर पर संधारित किये जायेंगे। इसके बाद सभी लोक-सेवकों के वेतन, भत्तों और अन्य स्वत्वों का आहरण तथा नियमानुसार की जाने वाली विभिन्न कटौतियाँ, संबंधित कोषालय के माध्यम से किये जाने की प्रक्रिया स्थापित होगी। अध्यापक संवर्ग के संविलियन के बाद सभी लोक-सेवकों को राज्य शासन द्वारा देय गृह भाड़ा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, यात्रा भत्ते का लाभ समान रूप से प्राप्त होगा।
अध्यापक संवर्ग की अंशदायी पेंशन योजना यथावत प्रभावशील रहेगी। भर्ती नियम-2018 के अंतर्गत नियुक्त किये गये समस्त लोक-सेवकों को स्कूल शिक्षा विभाग के लिये प्रभावशील क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान और भर्ती नियम के प्रावधान अनुसार पदोन्नति का लाभ प्राप्त होगा। क्रमोन्नति, समयमान, पदोन्नति के लिये न्यूनतम आवश्यक सेवा अवधि की गणना में अध्यापक संवर्ग में की गई सेवा अवधि को भी शामिल किया जायेगा। इसकी सूचना पृथक से दी जायेगी। भर्ती नियम-2018 के अधीन गठित संवर्ग मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम-1961 के प्रावधानों से नियंत्रित होगा। अन्य विभागों और संवर्गों के भर्ती नियम में भी यही व्यवस्था रहती है। पृथक से सेवा शर्तें जारी किये जाने की आवश्यकता नहीं है।

मतदाता सूची के संबंध में 7 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते है दावे आपत्ति

मतदाता सूची के संबंध में 7 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते है दावे आपत्ति 

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अभी तक यह तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर अब 7 सितम्बर कर दिया गया है। नागरिकांे से अपील की गई है कि वे अपने दावे आपत्ति अब 7 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते है। 

मतदाता जागरूकता के लिए यात्री बसों पर लगाए गए स्टीकर

मतदाता जागरूकता के लिए यात्री बसों पर लगाए गए स्टीकर

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान मंे रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही कर शहर के दोनों बस स्टेण्ड पर सभी बसों मंे मतदाता जागरूकता संबंधी नारों के स्टीकर लगवाये गये। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने बताया कि ये स्टीकर सभी यात्रा बसों के साथ साथ स्कूल बसों पर भी लगवाये जा रहे है। 

दिनांक 31 अगस्त 2018 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......