AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 August 2018

क्षेत्रीय संचालक डाॅ. बघेल ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की

क्षेत्रीय संचालक डाॅ. बघेल ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - जिला चिकित्सालय खण्डवा के टेªनिंग नर्सिंग सेंटर में शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बी.एम.ओ, बी.ई.ई., बीसीएम की क्षेत्रीय संचालक इन्दौर संभाग डाॅ. लक्ष्मी बघेल व्दारा आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना, और मातृ-मृत्यु व शिशु मृत्यु की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत् पुनासा ब्लाॅक और शहरी क्षेत्र खंडवा में एन्ट्री कम होने पर असंतोष व्यक्त जताते हुए दो दिवस में पूर्ण आॅन-लाईन एन्ट्री करने के निर्देश बीएमओ को दिये । साथ ही प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत जिले की कम उपलब्धि होने पर सभी बीएमओ को निर्देश दिये किं शत् प्रतिशत हितगाहियों को 3 दिवस में आॅन लाईन भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें । मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा करते हुए डाॅ. बघेल ने मृत्यु के कारणों का पता लगाकर संबंधित मैदानी कार्यकर्ताओं से समय पर सोशल आॅडिट कराया जावें । उन्होंने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम व योजनाओं की समीक्षा करते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को  निर्देष दिये किं अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर शत् प्रतिशत गर्भवती माताओं का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही इन महिलाओं की नियमित रूप से चार जांच करनावा सुनिश्चित करें। जो महिलायें हाई रिस्क है उन्हें चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल में उनका पूर्ण उपचार कराया जावें। 

No comments:

Post a Comment