AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 February 2020

डाकघर के बचत खातों में कम से कम 500 रूपये जमा रखना होंगे

डाकघर के बचत खातों में कम से कम 500 रूपये जमा रखना होंगे

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - भारत सरकार ने डाकघर बचत बैंक खातों के लिए न्यूनतम 500 रूपये कि राशि का शेष बनाए रखना नियत किया है । इस संबंध में अधीक्षक डाकघर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यदि खाता धारक इस न्यूनतम शेष को बनाए रखने में असफल होते हैं तो प्रति वर्ष शुल्क के रूप में उनके खाते में से 100 रूपये काटे जायेंगे और इस शुल्क की कटौती के उपरांत यदि खाते में शेष राशि निरंक हो जाती है तो खाता स्वयमेव बंद हो जाएगा । ऐसे जमाकर्ता जिनके बचत खाते में न्यूनतम 500 रूपये से कम राशि का शेष हो तो, वे असुविधा से बचने के लिए अपने खाते का शेष बढ़ाकर 500 रूपये या इससे अधिक करें। 

बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र पर लगा प्रतिबंध

बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र पर लगा प्रतिबंध   

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं को ध्यानगत रखते हुए मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा-18 के अंतर्गत जिले की राजस्व सीमाओं को कोलाहल नियंत्रण क्षेत्र (सायलेन्स जोन) घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान विहित प्राधिकारी की लिखित अनुज्ञा के बिना जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रो के उपयोग कर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, अतिरिक्त, नायब तहसीलदारों को उनके मुख्यालय क्षेत्रांतर्गत उक्त अधिनियम के तहत विहित प्राधिकारी घोषित किया गया है। आमसभा जुलूस एवं प्रचार कार्य हेतु लाउड स्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्रो के उपयोग की अनुमति नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विहित अधिकारी के द्वारा अनुमति प्रदाय की जा सकेगी।

2 मार्च से राजस्व अभिलेखों की नकल मिलेगी ऑनलाईन

2 मार्च से राजस्व अभिलेखों की नकल मिलेगी ऑनलाईन 

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - प्रदेष सरकार ने नागरिकों को उनके राजस्व अभिलेखों की छायाप्रति ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सुविधा की सौगात दी है। यह कार्यक्रम प्रदेष में 2 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि आयुक्त भू अभिलेख म.प्र. ग्वालियर के निर्देशानुसार भू-अभिलेख प्रति निर्धारित दरों पर भू-स्वामी को प्रदाय करने हेतु एमपी ऑनलाईन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है। इसके तहत वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर एमपी ऑनलाईन कियास्क द्वारा अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय करने हेतु अधिकृत किया गया है। इसका शुभारंभ 2 मार्च 2020 को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में एमपी ऑनलाईन के सभी कियोस्क पर समारोहपूर्वक किया जाएगा। 

होली पर पेड़ न काटने की अपील

होली पर पेड़ न काटने की अपील

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - होली के त्यौहार पर हरे-भरे वृक्षों को न काटने की अपील प्रदेष के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने नागरिकों से की है। श्री सिंघार ने अपील करते हुए नागरिकों से कहा है कि कई बार देखने में आता है कि लोग अति उत्साह में जीवित पेड़ों को नुकसान पहुँचाते हैं। यह हरकत पर्यावरण के लिये गंभीर क्षति है। वन मंत्री ने आगह किया है होलिका दहन में गौ-काष्ठ का भी प्रयोग करें। होलिका दहन में लकड़ी का कम से कम उपयोग करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा होलिका दहन के पूर्व जगह-जगह अस्थायी डिपो बनाकर सूखी लकड़ी विक्रय की व्यवस्था भी की जायेगी। अतः सूखी लकड़ी खरीद कर ही जलाएं, हरे पेड़ बिल्कुल न कांटे। 

सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि छः माह बढ़ाने के निर्देश

सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि छः माह बढ़ाने के निर्देश

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - गेहूँ उपार्जन के कार्य को देखते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में पूर्व में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि छः माह बढ़ाने के निर्देश सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने दिये है। इनकी संविदा अवधि 31 जनवरी 2020 को समाप्त हो गयी थीं। निर्देशानुसार अब संविदा अवधि एक मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक के लिये बढ़ायी जायेगी। सहकारिता विभाग द्वारा जारी आदेष अनुसार प्रदेश के सहकारी बैंकों में लगभग 650 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को नियमित नियुक्तियां होने तक के लिये संविदा पर रखा गया था। जून 2018 में सहकारी बैंकों में नियमित नियुक्तियां हो जाने के बाद इनकी सीमाएँ समाप्त हो गयी थीं। इसके बाद सहकारी बैंकों में विभिन्न कार्यों के लिये छः-छः माह की अवधि के लिये कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को संविदा पर रखा जाता रहा।

एचआईव्ही एड्स की जनजागृति रैली 2 मार्च को

एचआईव्ही एड्स की जनजागृति रैली 2 मार्च को 

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान, ने बताया की एच.आई.व्ही. एड्स की जनजागृति रैली 2 मार्च को जिला चिकित्सालय ख्ंाडवा से प्रातः 9 बजे आयोजित की जावेगी। यह रैली का बाम्बे बाजार, बस स्टेषन, मछली बाजार, जलेबी चैाक होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर ख्ंाडवा में सम्पन्न होगी।

बिना प्रयास के पेंषन भुगतान आदेष पाकर हरनाथ की खुषी का ठिकाना न रहा

खुषियों की दास्ताँ

बिना प्रयास के पेंषन भुगतान आदेष पाकर हरनाथ की खुषी का ठिकाना न रहा 

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - आदिम जाति कल्याण विभाग में वर्षो तक सेवाएं देने के बाद श्री हरनाथ मालवीय गत माह सेवानिवृत्त हुए तो उन्हें लग रहा था कि पेंषन भुगतान आदेष जारी कराने के लिए उन्हें बहुत प्रयास करना पड़ेगा तथा आदिम जाति कल्याण विभाग व टेªजरी तथा पेंषन कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे। यह सोचकर हरनाथ मालवीय पिछले कुछ दिनों से बहुत तनाव में थे। उनकी खुषी का तब ठिकाना न रहा जब पेंषन कार्यालय खण्डवा से उन्हें मोबाइल फोन पर संदेष प्राप्त हुआ कि 29 फरवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में उनका सम्मान किया जायेगा और साथ ही पेंषन स्वीकृति का भुगतान आदेष उन्हें प्रदान किया जायेगा। उन्हें पहले तो अपने कानो पर भरोसा नही हुआ, लेकिन फिर भी वे जिला पंचायत सभाकक्ष में शाम 5 बजे पहुंच गए तो उनके जैसे 8 अन्य पेंषनर साथी भी उन्हें मिले जिन्होंने बताया कि वे सभी गत माह ही रिटायर हुए है। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े व जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली के साथ साथ आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री नीलेष रघुवंषी भी मौजूद थे, जिन्होंने हरनाथ को माल्यार्पण कर शॉल व श्रीफल के साथ पेंषन भुगतान आदेष भी प्रदान किया, तो हरनाथ की खुषी का ठिकाना न रहा।

निर्वाचन के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिया गया प्रषिक्षण

निर्वाचन के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिया गया प्रषिक्षण 

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में स्थानीय निकायों के निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया। जबकि तहसीलदारों को उनके क्षेत्र का सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन सभी अधिकारियों को जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रषिक्षण शनिवार को दिया गया। प्रषिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री एस.एल. सिंघाडे़ ने प्रषिक्षार्थियों को बताया कि मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियां 1 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपने नाम जुड़वाने या संषोधित करवाने के लिए अपने मतदान केन्द्र पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन दे सकते है। उन्होंने सभी रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सलाह दी कि आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार सभी गतिविधियां अपने अपने क्षेत्र में सम्पन्न करें।

उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों की कक्षा 9 में एडमिषन के लिए प्रवेष परीक्षा आज

उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों की कक्षा 9 में एडमिषन के लिए प्रवेष परीक्षा आज

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - प्रदेश के 50 उत्कृष्ट विद्यालय एवं 201 मॉडल स्कूलों में सत्र 2020-21 के लिये कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से 1 मार्च को 406 केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. सेन ने बताया कि परीक्षा में एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। चयन परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होना होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र, प्रवेश-पत्र और 2 काले बॉल पेन लेकर आना होगा। चयन परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की साईट www.mpsos.nic.in  तथा मोबाईल एप से पंजीयन क्रमांक और जन्म तिथि के आधार भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से अषोक हुआ आत्मनिर्भर

खुषियों की दास्ताँ

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से अषोक हुआ आत्मनिर्भर

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - पुनासा तहसील के ग्राम खुटलाकला निवासी अषोक यादव ने पढ़ाई लिखाई पूरी कर कुछ दिन सरकारी नौकरी की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली, तो उसने स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की सोची। अषोक रेडिमेड गारमेंट व वस्त्र व्यवसाय शुरू करना चाहता था, लेकिन पूंजी की कमी के कारण वह ऐसा नही कर पा रहा था। अषोक ने अखबारों में पढ़ रखा था कि सरकार स्वरोजगार के लिए ऋण देती है, सो जिला उद्योग केन्द्र जाकर उसने पूछताछ की।
        जिला उद्योग केन्द्र में रेडिमेड गारमेंट व्यवसाय के लिए ऋण हेतु अषोक ने आवेदन कर दिया, कुछ ही दिनों में उसका ऋण प्रकरण स्वीकृत होकर बैंक ऑफ इंडिया की अटूटखास शाखा पहुंच गया, जहां से उसे 2 लाख रूपये का ऋण मिल गया, जिससे उसने रेडिमेट गारमेंट व कपड़े का व्यवसाय प्रारंभ कर दिया। अब अषोक बहुत खुश है, क्योंकि उसकी रोजी रोटी की चिंता जो दूर हो गई है। अषोक बताता है कि रेडिमेड गारमेंट व कपड़े विक्रय के व्यवसाय से वह हर माह 25-30 हजार रू. आसानी से कमा लेता है, जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर पाता है।

आरूद में स्वसहायता समूहों का प्रषिक्षण सम्पन्न

आरूद में स्वसहायता समूहों का प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 -  स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान खण्डवा द्वारा ग्र्राम आरूद में स्वयं सहायता समूहों को प्रषिक्षण दिया गया। लगभग एक सप्ताह  तक चलने वाले इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, पंधाना श्री उदयराज सिंह प्रषिक्षणार्थियों से मिल और उन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए सरकार द्वारा स्वसहायता समूहों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रषिक्षणार्थियों से चर्चा की एवं उन्हें प्रषिक्षण का समुचित लाभ उठाने का आव्हान करते हुए शुभकामनाएं दी व प्रषिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिषन के श्री लक्ष्मण खेडकर, श्री सुनिल खोटे एवं संस्थान की संकाय श्रीमति अल्पना कपूर उपस्थित थे।

9 पेंषनरों का सम्मान कर उन्हें दिए गए पेंषन भुगतान आदेष

9 पेंषनरों का सम्मान कर उन्हें दिए गए पेंषन भुगतान आदेष

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की पहल पर जिले में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को हर माह के अंतिम कार्य दिवस पर सम्मानित कर उन्हें पेंषन भुगतान आदेष प्रदान किए जाते है। इसी क्रम में जनवरी माह में सेवानिवृत्त कुल 9 कर्मचारियों को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शॉल श्रीफल प्रदान कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा संयुक्त कलेक्टर  श्री एस.एल. सिंघाड़े ने पेंषन भुगतान आदेष प्रदान किए। कार्यक्रम में जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली, जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेष रघुवंषी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंषन भुगतान आदेष प्रदान किए गए, उनमें भू अभिलेख विभाग से ओंकार सिंह जामने, षिक्षा विभाग से श्री अष्विन कुमार डांगोरे, अख्तर आरा सिद्दिकी, नूरजहां सैयद, अनिल कुमार गीते, वीणा ठक्कर, चन्द्रप्रभा पाठक, मोहनलाल सातले एवं आदिम जाति कल्याण विभाग से हरनाथ मालवीया शामिल है।

दिनांक 29 फरवरी, 2020 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.....