AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 February 2020

बिना प्रयास के पेंषन भुगतान आदेष पाकर हरनाथ की खुषी का ठिकाना न रहा

खुषियों की दास्ताँ

बिना प्रयास के पेंषन भुगतान आदेष पाकर हरनाथ की खुषी का ठिकाना न रहा 

खण्डवा 29 फरवरी, 2020 - आदिम जाति कल्याण विभाग में वर्षो तक सेवाएं देने के बाद श्री हरनाथ मालवीय गत माह सेवानिवृत्त हुए तो उन्हें लग रहा था कि पेंषन भुगतान आदेष जारी कराने के लिए उन्हें बहुत प्रयास करना पड़ेगा तथा आदिम जाति कल्याण विभाग व टेªजरी तथा पेंषन कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे। यह सोचकर हरनाथ मालवीय पिछले कुछ दिनों से बहुत तनाव में थे। उनकी खुषी का तब ठिकाना न रहा जब पेंषन कार्यालय खण्डवा से उन्हें मोबाइल फोन पर संदेष प्राप्त हुआ कि 29 फरवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में उनका सम्मान किया जायेगा और साथ ही पेंषन स्वीकृति का भुगतान आदेष उन्हें प्रदान किया जायेगा। उन्हें पहले तो अपने कानो पर भरोसा नही हुआ, लेकिन फिर भी वे जिला पंचायत सभाकक्ष में शाम 5 बजे पहुंच गए तो उनके जैसे 8 अन्य पेंषनर साथी भी उन्हें मिले जिन्होंने बताया कि वे सभी गत माह ही रिटायर हुए है। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े व जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली के साथ साथ आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री नीलेष रघुवंषी भी मौजूद थे, जिन्होंने हरनाथ को माल्यार्पण कर शॉल व श्रीफल के साथ पेंषन भुगतान आदेष भी प्रदान किया, तो हरनाथ की खुषी का ठिकाना न रहा।

No comments:

Post a Comment