AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 October 2018

टीकाकरण और नेत्र जांच षिविर में दिलाई गई मतदान की शपथ

टीकाकरण और नेत्र जांच षिविर में दिलाई गई मतदान की शपथ




खण्डवा 31 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम अहमदपुर खैगांव में टीकाकरण केन्द्र पर आई महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई और आगामी 28 नवम्बर को मतदान अवष्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा स्थानीय माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय और एस.एन. कॉलेज खण्डवा में वीवीपैट मषीन के माध्यम से विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जिले के पुनासा विकासखण्ड के ग्राम गुजरखेड़ी में विद्यार्थियों द्वारा निर्वाचन ध्वज के माध्यम से ग्रामीणजन को मतदाता के प्रति जागरूक कर उन्हें 28 नवम्बर को मतदान करने का संदेष दिया। इसके अलावा नया हरसूद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदान करने की शपथ ली। साथ ही ग्राम कालमुखी में आयोजित नेत्र जांच षिविर में आए नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत खण्डवा शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर मतदाता जागरूकता संबंधी बेनर भी लगाए गए। 

अमानक बीज के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

अमानक बीज के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2018 - जय योगेष्वर बीज उत्पादक क्रय-विक्रय समिति मर्यादित भगवानपुरा और सांईनाथ बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित लुन्हार द्वारा बेचा जा रहा गेहूं बीज का परीक्षण कराया गया, परीक्षण के दौरान यह बीज अमानक पाया गया। उप संचालक कृषि श्री रामस्वरूप गुप्ता ने उसके क्रय , विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

निर्वाचन प्रेक्षकों के समन्वय के लिए अपर कलेक्टर श्री इवने बने नोडल अधिकारी

निर्वाचन प्रेक्षकों के समन्वय के लिए अपर कलेक्टर श्री इवने बने नोडल अधिकारी 

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा चुनाव 2018 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों में प्रेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और आदर्श आचरण संहिता के साथ चुनाव कराने के लिये प्रेक्षकों को तैनात किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों में सामान्य प्रेक्षक के अलावा पुलिस प्रेक्षक , निर्वाचन व्यय प्रेक्षक व स्वीप प्रेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। विधानसभा निर्वाचन के लिए खण्डवा जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए जाने वाले सामान्य एवं व्यय लेखा प्रेक्षक से संबंधित सभी कार्यो में समन्वय हेतु अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

मतदान के लिए दिव्यांगजनों के लिए स्थापित किया कन्ट्रोल रूम

मतदान के लिए दिव्यांगजनों के लिए स्थापित किया कन्ट्रोल रूम 

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2018 - सुगम मतदान हेतु दिव्यांगजनों की सहायता के लिए खण्डवा जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण ने बताया कि यह कन्ट्रोल रूम जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाईन नम्बर 0733-2226161 है जो 24 घंटे चालू रहेगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाता दूरभाष नम्बर पर सहायता के लिए कॉल कर सकेंगे। 

6 अपराधियों से बंधपत्र भरवाने के आदेष

6 अपराधियों से बंधपत्र भरवाने के आदेष 

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने दो अपराधी अक्कू उर्फ सुषील पिता पूनमचंद वर्मा निवासी दादीजी वार्ड संजय नगर खण्डवा व बदनसिंह उर्फ नान्या उर्फ नानसिंह पिता चैनसिंह निवासी ग्राम सिंगोट की आपराधिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक की अनुषंसा पर उनसे इस आषय का बंध पत्र भरवाकर कर 3 दिवस में प्रस्तुत करने के आदेष जारी किये कि ‘‘भविष्य में वह किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं रहेगा।‘‘ आदेष जारी होने की तिथि से आगामी 1 वर्ष तक संबंधित अपराधी को प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को प्रातः 11 बजे नजदीकी थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी।  
इसके अलावा 4 आरोपी आरिफ उर्फ सेठी पिता रफिक टाउ निवासी बंगलादेष घासपुरा खण्डवा, जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता राजेन्द्र राठौर निवासी मंूदी, जाफर उर्फ कटोरा पिता हारूण निवासी बंगलादेष घासपुरा खण्डवा व बादला उर्फ दिनेष पिता देवासिंह बंजारा निवासी संजय नगर को इस आषय का बंध पत्र भरवाकर कर 3 दिवस में प्रस्तुत करने के आदेष जारी किये कि ‘‘भविष्य में वह किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं रहेगा।‘‘ आदेष जारी होने की तिथि से आगामी 1 वर्ष तक संबंधित अपराधी को प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को प्रातः 11 बजे नजदीकी थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी।  

‘‘पिंक सप्ताह‘‘ के दौरान आज से आयोजित होगें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

‘‘पिंक सप्ताह‘‘ के दौरान आज से आयोजित होगें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम 1 नवम्बर से जिले में ‘‘पिंक सप्ताह‘‘ आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसी क्रम में 1 नवम्बर को साईकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं जागरूक किया जायेगा। साईकिल रैली पुलिस लाईन से आरंभ होकर तीन पुलिया होते हुए इमलीपुरा, षिवाजी चौक, मानसिंग तिराहा, भगतसिंह चौक, कहारवाड़ी, पुराना बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेषन, बाम्बे बाजार, घण्टाघर चौक होते हुए नगर निगम पर सम्पन्न होगी। इसके अलावा पिंक सप्ताह के दौरान क्रिकेट मेच, तंबोला, म्यूजिकल चेयर रेस, बास्केट बॉल, खो-खो व कबड्डी जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेगी। 

दिनांक 31 अक्टूबर 2018 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......