AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 July 2018

निमाड़ एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित स्कूलों के संचालन के लिए समिति गठित

निमाड़ एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित स्कूलों के संचालन के लिए समिति गठित
निमाड़ एजुकेषन सोसायटी को बंधक भूमि का रिक्त आधिपत्य सौंपने के भी निर्देष

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - जिला दण्डाधिकारी न्यायालय खण्डवा द्वारा 30 जुलाई को पारित आदेष अनुसार निमाड़ एजुकेषन सोसायटी सिविल लाइन खण्डवा के आधिपत्य की भूमि पर संचालित षिक्षण संस्थाओं के संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि इस समिति में एसडीएम खण्डवा, जिला षिक्षा अधिकारी खण्डवा तथा सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के मेनेजर शामिल रहेंगे। यह समिति इन विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से करेगी। 
      उल्लेखनीय है कि निमाड़ एजुकेषन सोसायटी द्वारा सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया से जो ऋण लिया गया था वह नहीं चुकाया गया। बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु निमाड़ एजुकेषन सोसायटी द्वारा स्कूल परिसर की भूमि को स्थायी सम्पत्ति को प्रतिभूति के रूप में बंधक रखा गया था। जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा जारी आदेष में ‘‘निमाड़ एजुकेषन सोसायटी को आदेषित किया गया है कि वह कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के प्राधिकृत अधिकारी के पक्ष में प्रत्याभूत सम्पत्ति का रिक्त आधिपत्य अविलंब सुपुर्दगी में सौंपे।‘‘ 

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाषन किया गया, जिले में कुल 865127 मतदाता है

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाषन किया गया, जिले में कुल 865127 मतदाता है
जिले में 450358 पुरूष मतदाता, 414718 महिला मतदाता व 51 अन्य मतदाता है

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाषन आज कर दिया गया है। प्रारूप प्रकाषन के अंतिम दिन 31 जुलाई की स्थिति में जिले मंे कुल 865127 मतदाता है, जिसमें पुरूष मतदाता 450358, महिला मतदाता 414718 है। जिले में अन्य मतदाता 51 है। इसमें मांधाता विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 में मतदाताओं की संख्या 184594 है, जिसमें पुरूष मतदाता 96657, महिला मतदाता 87936 तथा अन्य मतदाता 1 है। इसी तरह हरसूद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 में मतदाताओं की संख्या 194003 है, जिसमें पुरूष मतदाता 100699, महिला मतदाता 93297 तथा अन्य मतदाता 7 है। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177 में मतदाताओं की संख्या 243525 है, जिसमें पुरूष मतदाता 126420, महिला मतदाता 117076 तथा अन्य मतदाता 29 है। पंधाना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 में मतदाताओं की संख्या 243005 है, जिसमें पुरूष मतदाता 126582, महिला मतदाता 116409 तथा अन्य मतदाता 14 है। 

विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - आगामी दिनों मंे आयोजित होने वाले विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे मंगलवार शाम को जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर के अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि आज मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाषन कर दिया गया है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूरक सूची तथा मूल मतदाता सूची की एक-एक प्रति व मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराई जा रही है। आगामी 31 अगस्त तक इस सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि दावे आपत्तियों का निराकरण 20 सितम्बर तक करते हुए 26 सितम्बर तक नामावली का मुद्रण करा दिया जायेगा तथा 27 सितम्बर को नामावली का अंतिम प्रकाषन होगा। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बैठक में नेषनल वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में भी बताया तथा कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने व संषोधन की कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह में वीवीपैट मषीन की फस्र्ट लेवल चेकिंग की जायेगी। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि इस दौरान उपस्थित रह सकते है। इसके लिए उन्हें प्रतिनिधियों की दो-दो फोटो पहले देना होंगे ताकि उनके प्राधिकार पत्र तैयार किए जा सके। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मतदान केन्द्र स्तर पर अभिकर्ता नियुक्त करने का भी अनुरोध किया है। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्ष आचरण संहिता का पालन करने का अनुरोध किया है। बैठक में बताया गया कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 264 मतदान केन्द्र, हरसूद में 272, खण्डवा मंे 299 व पंधाना क्षेत्र में 316 मतदान केन्द्र स्थापित है। इस तरह जिले में कुल 1151 मतदान केन्द्र है।

आॅनलाइन पंजीयन कराकर उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ उठायें

आॅनलाइन पंजीयन कराकर उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ उठायें

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषक एम.पी. आॅनलाइन के माध्यम से पंजीयन करा सकते है। उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि मध्यप्रदेष शासन के पोर्टल एमपीएफटीएस पर 1, 2, 3, 11, 12, 13, 21, 22 अथवा 23 को एवं विषेष परिस्थितियों में संचालक के निर्देष पर माह की अन्य किसी भी दिनांक को योजनाओं के लक्ष्य प्रदाय किये जाते है। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की कि वे इन दिनांको में एम.पी. आॅनलाइन या कियोस्क सेंटर या मोबाईल के माध्यम से पंजीयन कर लोग इन बनाकर संबंधित योजनाओं में आवेदन कर सकते है। 

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आज आयोजित होगी उन्मुखीकरण कार्यषाला

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आज आयोजित होगी उन्मुखीकरण कार्यषाला

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - विष्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत 1 अगस्त को विभिन्न विभागों के लिये उन्मुखीकरण कार्यषाला का आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय भारद्वाज ने बताया कि यह कार्यषाला स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि कार्यषाला में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से एन.सी.सी., भारत स्काउट एण्ड गाईड तथा एन.एस.एस. केडेट उपस्थित रहेंगे। 

ओंकारेश्वर में वरिष्ठ नागरिकों को दी गई विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी

ओंकारेश्वर में वरिष्ठ नागरिकों को दी गई विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 -राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट पिटीषन को नालसा की वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवायें योजना विषय पर आश्रम शांति निकेतन औंकारेष्वर जिला खंडवा में वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनी गई एवं आवष्यक विधिक सलाह जिला एवं सत्र न्यायाधीष व अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजय शुक्ला, की अध्यक्षता में प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला न्यायाधीष श्री शुक्ला ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को वे समस्त सुविधायें विधिक रूप से उपलब्ध कराना है, जिनसे वंचित रह गये है।  माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, वे भरण-पोषण के लिये अपने वयस्क पुत्र अथवा पुत्री या अन्य रिष्तेदार से भरण-पोषण पाने का अधिकार रखता है, जो उनकी संपत्ति की देख रेख करता है।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने कहा कि वर्तमान परिवेष में संयुक्त परिवार की परिपाटी खत्म होने के कारण एवं एकाकी परिवार होने लगा है, जिस कारण से वरिष्ठ व्यक्तियों की देखभाल उनके परिवारों द्वारा नहीं की जा रही है, जिससे यह समस्या निर्मित हुई है। इन्हीं कारणों को देखते हुए कानून में यह प्रावधान किया गया है माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल उनके परिवारों द्वारा किया जाए और वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा न करें। आयोजित विधिक साक्षरता षिविर में अपर जिला न्यायाधीष एवं सचिव श्री बी. एल. प्रजापति ने उक्त प्रावधान के अंतर्गत माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों को समय पर भोजन एवं आवष्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाईया प्रदाय करने के बारे में बताया और कहा कि यदि बच्चे अपने माता-पिता की देखभाल एवं इलाज नहीं कराते है, तो इसकी षिकायत संबंधित थाने में की जाकर अग्रिम कार्यवाही किये जाने के बारे में अवगत कराया।
आयोजित विधिक साक्षरता षिविर के दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री शुक्ला ने पूछा तो उपस्थित वरिष्ठ नागरिको द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, पेंषन न मिलना, आधार कार्ड नहीं होना, समग्र आईडी न होना के बारे में अवगत कराया गया। इस विधिक साक्षरता कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोई ने किया एवं आभार आश्रम शांति निकेतन के प्रबंधक श्री संजय खत्री ने माना। 

विश्व स्तनपान सप्ताह आज से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा

विश्व स्तनपान सप्ताह आज से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा, जिसमे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आशा सहयोगी व्दारा गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओ को जन्म के तुरंत स्तनपान कराने के लाभ व उसके महत्व की जानकारी प्रत्येक ग्राम मंे बैठक लेकर दी जायेगी। साथ ही प्रत्येक प्रसव केन्द्र पर प्रसूता महिलाओ की कांउन्सलिंग कर उन्हें स्तनपान जीवन का आधार एवं पोषण है के बारे मे समझाईश दी जावेगी तथा मां का दूध शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार है शिशु को निमोनिया तथा दस्त से बचाता है, शिशु को आगे जीवन में होने वाले गैर संचारी रोगों के खतरे को कम करता है , मानसिक विकास में वृद्धि करता है, शिशु को जन्म के 1 घण्टे के अन्दर स्तनपान अवश्य शुरू करें,  6 माह के बाद  उसे धीरे-धीरे उपरी आहार जिसमें मस्ला हुआ केला, आलू, खिचड़ी आदि देवे तथा कम से कम दो 2 वर्षो तक स्तनपान जारी रखें इस संबंध में समझाईश दी गई। स्तनपान और उचित अनुपूरक आहार देने से बच्चो मे कुपोषण रोकने मे मदद मिलती है, बच्चो को विभिन्न बीमारियो से बचाया जा सकता है साथ ही स्तनपान करवाने से माॅ को भी फायदा होता है जिसमे रक्तस्त्राव मे कमी आती है। जिले मे नर्सिग छात्राओ व्दारा लेडी बटलर अस्पताल मे धात्री एवं प्रसूति महिलाओ को स्तनपान काउन्सलिंग कर उन्हे समझाईश दी जायेगी। 

योजनाओं की माॅनिटरिंग के लिए अधिकारी आज ग्रामीण क्षेत्रों में जायेंगे

योजनाओं की माॅनिटरिंग के लिए अधिकारी आज ग्रामीण क्षेत्रों में जायेंगे

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण में भारत सरकार की 7 प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इन दिनों कर रहे है। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि कुल 84 अधिकारियों की ड्यूटी जिले के विभिन्न ग्रामों में जाने के लिए लगाई है। ये अधिकारी 1 अगस्त को अपने-अपने निर्धारित ग्रामों में जाकर वहां शासन की सभी योजनाओं का शत प्रतिषत सत्यापन करंेगे तथा भ्रमण उपरांत 2 अगस्त को जिला पंचायत खण्डवा में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें सभी एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी शामिल है। अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान योजनाआंे के क्रियान्वयन में जो समस्या या कमी पाई जाये उसकी जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित में दी जाये। 

ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित होंगे लोक कल्याण षिविर

ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित होंगे लोक कल्याण षिविर

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए अब हर माह प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक ग्राम में लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जायेंगे। सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि इन षिविरों  के आयोजन से पूर्व अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन षिविरों का लाभ उठा सके। ये षिविर प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माह अगस्त में हरसूद विकासखण्ड के ग्राम सेल्दामाल में 25 अगस्त को, पंधाना के ग्राम आरूद में 24 अगस्त, पुनासा के ग्राम कोठी में 30 अगस्त, बलड़ी के ग्राम किल्लौद में 24 अगस्त, खालवा के ग्राम खारकलां में 23 अगस्त, छैगांवमाखन के ग्राम अहमदपुर में 24 अगस्त तथा खण्डवा के ग्राम अमलपुरा में 20 अगस्त को लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जायेंगे। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन लोक कल्याण षिविरों में उपस्थित रहकर नागरिकों के प्राप्त आवेदनों का निराकरण मौके पर ही करने के निर्देष दिए है। उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों का निराकरण मौके पर संभव नहीं होगा उनके निराकरण के लिए आवेदक को समय सीमा निर्धारित कर निराकरण की तिथि बता दी जायेगी। 
सितम्बर माह में हरसूद विकासखण्ड के ग्राम बोरीसराय में 19 सितम्बर को, पंधाना के ग्राम दिवाल में 24 सितम्बर, पुनासा के ग्राम सुलगांव में 29 सितम्बर, बलड़ी के ग्राम भगवानपुरा में 19 सितम्बर, खालवा के ग्राम आषापुर में 22 सितम्बर, छैगांवमाखन के ग्राम निहालवाड़ी में 19 सितम्बर तथा खण्डवा के ग्राम जसवाड़ी में 18 सितम्बर को लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जायेंगे। अक्टूबर माह में हरसूद विकासखण्ड के ग्राम छाल्पीखुर्द में 17 अक्टूबर को, पंधाना के ग्राम बगमार में 31, पुनासा के ग्राम खुटलाकला में 30 को, बलड़ी के ग्राम गरबड़ीमाल में 10 को, खालवा के ग्राम रोषनी में 22 को, छैगांवमाखन के ग्राम देषगांव में 26 को तथा खण्डवा के ग्राम रूधी में 15 अक्टूबर को लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जायेंगे।
नवम्बर माह में हरसूद विकासखण्ड के ग्राम पलानीमाल में 21 नवम्बर को, पंधाना के ग्राम बोरगांव में 24 को, पुनासा में 30 नवम्बर को, बलड़ी के ग्राम पामाखेड़ी में 26 को, खालवा के ग्राम देवलीकलां में 20 को, छैगांवमाखन के ग्राम चिचगोहन में 24 को तथा खण्डवा के ग्राम कालमुखी में 19 नवम्बर को लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जायेंगे। दिसम्बर माह में हरसूद विकासखण्ड के ग्राम बरूडमाल में 12 दिसम्बर को, पंधाना के ग्राम सिंगोट में 18को, पुनासा के ग्राम बांगरदा में 29 को, बलड़ी के ग्राम बल्लौद में 20 को, खालवा के ग्राम पटाजन में 16 को, छैगांवमाखन के ग्राम बरूड में 21 को तथा खण्डवा के ग्राम सिरपुर में 17 दिसम्बर को लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जायेंगे।
जनवरी 2019 माह में हरसूद विकासखण्ड के ग्राम धनोरा में 23 जनवरी को, पंधाना के ग्राम गांधवा में 28 को, पुनासा के ग्राम बीड में 25 जनवरी को, बलड़ी के ग्राम मालूद में 18 को, खालवा के ग्राम गोलखेड़ा में 22 को, छैगांवमाखन के ग्राम डूल्हार में 29 को तथा खण्डवा के ग्राम सिहाडा में 9 जनवरी को लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जायेंगे। फरवरी 2019 माह में हरसूद विकासखण्ड के ग्राम सडियापानी सरकार में 20 को, पंधाना के ग्राम गुड़ीखेडा में 29 को, पुनासा के ग्राम जामनिया में 27 को, बलड़ी के ग्राम लहाडपुरमाल में 23 को, खालवा के ग्राम गुलाईमाल में 24 को, छैगांवमाखन के ग्राम धनगांव में 22 को तथा खण्डवा के ग्राम सहेजला में 13 फरवरी को लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जायेंगे। मार्च 2019 माह में हरसूद विकासखण्ड के ग्राम धारूखेडी में 6 को, पंधाना के ग्राम पिपलोदाखास में 26 को, पुनासा के ग्राम रिछफल में 29 को, बलड़ी के ग्राम सोमगावंखुर्द में 29 को, खालवा के ग्राम दिदम्दा में 19 को, छैगांवमाखन के ग्राम छैगांवदेवी में 23 को तथा खण्डवा के ग्राम खेडीकित्ता में 17 मार्च को लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जायेंगे।

वीवीपैट और ईवीएम के प्रचार के लिये 3 अगस्त को खेड़ी जायेगी जागरूकता वैन

वीवीपैट और ईवीएम के प्रचार के लिये 3 अगस्त को खेड़ी जायेगी जागरूकता वैन

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिए मतदाता जागरूकता वैन गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रही है। इस दौरान ग्रामीणों को ईवीएम व वीवीपैट मषीन संचालन का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। एसडीएम हरसूद श्री जगदीष मेहरा ने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता वाहन 3 अगस्त को खेड़ी, रजूर, जोगीबेड़ा व आषापुर जायेगा। इसके अलावा हरसूद शहर के महाराणा प्रताप चैक, सड़ियापानी चैराहा, फील गुड चैराहा व भैरव चैक में भी 3 अगस्त को जागरूकता वैन नागरिकों को ईवीएम व वीवीपैट संचालन की जानकारी देगी। आगामी 4 अगस्त को जागरूकता वेन हरसूद के कन्या उ.मा.वि., उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल हरसूद, माॅडल स्कूल व अभिनव पब्लिक स्कूल में, 5 अगस्त को जुमरखाली, बोरी सराय, तोरनिया, बरूड़ माल, रेवापुर, मोजवाड़ी माल, दगड़खेड़ी, भराडी रैयत, भ्रमदड माल जायेगी। ग्राम खालवा का मेन चैराहा, कालाआम खुर्द, जामनी गुर्जर, फेफरी सरकार, पटाजन, रोषनी, मोजवाड़ी व बस स्टेण्ड खालवा में 7 अगस्त को जागरूकता वेन जायेगी। आगामी 8 अगस्त को मोहनियाखेड़ा, खारकलां, जामनियाकला, जामनिया खुर्द, नामापुर, लखौरा रैयत, कालापाठा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा मंे, आगामी 9 अगस्त को हायर सेकेण्डरी स्कूल खालवा, कोठा, सांवलीधड़ , ढकोची, रिछडीखेडा, रहठिया, गिरीखेडा में तथा 10 अगस्त को मल्हारगढ़, जूनापानी, सिरपुर, भडग्या, मलगांव होते हुए जागरूकता वेन खण्डवा वापस आयेगी। 

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - शासन के निर्देषानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से सभी कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 100 से अधिक नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने जनसुनवाई से पूर्व आवेदकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने आवेदकों की समस्याओं के संबंध में दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से आॅनलाइन चर्चा कर आवेदकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में उन्हें निर्देष दिए। 
जनसुनवाई में ग्राम सिहाड़ा निवासी समोती बाई ने आवेदन देकर कलेक्टर श्री गढ़पाले को बताया कि उसके पति सीताराम का निधन गत दिनों हो गया है, विधवा पेंषन दिलवाई जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उप संचालक सामाजिक न्याय को विधवा पेंषन दिलाने हेतु निर्देष दिए। खण्डवा शहर की गजू बाई ने सरकारी नलकूप पर अतिक्रमण होने की षिकायत कलेक्टर श्री गढ़पाले से की, जिस पर उन्होंने नगर निगम आयुक्त को अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए। इसके अलावा मूंदी निवासी सरिता बाई ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को आवेदन देकर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता की मांग की, जिसे उन्होंने नगर पंचायत मंूदी के नगर पालिका अधिकारी को भेजकर निर्देष दिए कि पात्रता के आधार पर राष्ट्रीय परिवार सहायता के साथ साथ विधवा पेंषन संबल योजना का भी लाभ दिलाये। ग्राम रोषनी की मांगीबाई ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसे संबल योजना के तहत मिलने वाले लाभ नहीं मिल रहे है, जबकि वह असंगठित मजदूर है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनपद पंचायत खालवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देष दिए कि आवेदक को पात्रता के आधार पर संबल योजना के तहत मिलने वाले लाभ दिलाये जाये। खण्डवा निवासी जसमीद कोर ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए कलेक्टर श्री गढ़पाले को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग को पात्रता अनुसार छात्रवृत्ति दिलाने के निर्देष दिये।

दिनांक 31 जुलाई 2018 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......