AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 October 2018

निर्वाचन के दौरान उड़नदस्तों द्वारा जप्त सामग्री की जांच हेतु समिति गठित

निर्वाचन के दौरान उड़नदस्तों द्वारा जप्त सामग्री की जांच हेतु समिति गठित

खण्डवा 27 अक्टूबर 2018 - विधानसभा निर्वाचन के दौरान स्थैतिक निगरानी दल तथा उड़न दस्तों द्वारा जप्त की गई सामग्री की जांच के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डी.के. नागेन्द्र रहेंगे। समिति के संयोजक वाणिज्यकर अधिकारी श्री के.के. मौर्य रहेंगे। सदस्य के रूप में जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे को इस समिति में शामिल किया गया है। यह समिति जप्तषुदा 10 लाख रू. से कम की नगदी राषि रिलीज कर सकेगी तथा 10 लाख रू. से अधिक राषि होने की दषा में नोडल अधिकारी आयकर विभाग को सूचित कर उनसे पूर्वानुमति प्राप्त करने के बाद ही राषि रिलीज की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment