AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 October 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मतदान केन्द्रों का किया दौरा, चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मतदान केन्द्रों का किया दौरा, चेक पोस्ट का किया निरीक्षण



खण्डवा 31 अक्टूबर, 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार को पंधाना विकासखण्ड के ग्राम बोरगांव बुर्जुग, राजोरा, लिंगी नाका चेक पोस्ट व चिचखेड़ा का दौरा किया। उन्होंने इन ग्रामों के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया तथा गांव के मतदान केन्द्रों में रेम्प निर्माण, प्रकाष व्यवस्था, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र भी उनके साथ थीं। ग्राम लिंगी में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नवनिर्मित रेम्प का अवलोकन किया। उन्हांेने ग्राम चिचखेड़ा के प्राथमिक शाला भवन में स्थित मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा मतदान केन्द्र में सभी आवष्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिष्चित करने के निर्देष पंचायत सचिव व प्रधानाध्यापक को दिए। निरीक्षण के दौरान षिक्षक अर्जुन मौरे अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उन्होंने संबंधित का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्राम डोंगरगांव का मतदान केन्द्र भी देखा तथा मतदान केन्द्र में पेयजल, रेम्प आदि व्यवस्थाओं के लिए पंचायत सचिव को निर्देष दिए। 
      कलेक्टर श्री गढ़पाले ने माध्यमिक शाला राजोरा स्थित मतदान केन्द्र भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बोरगांव बुर्जुग की प्राथमिक शाला व हायर सेकेण्डरी स्कूल स्थित मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम लिंगी में स्थित चेकपोस्ट का भी औचक निरीक्षण किया तथा चेक पोस्ट पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने चेकपोस्ट पर पदस्थ अधिकारियों को निर्देष दिए कि मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जाये, ताकि अवैध शराब व अवैध नगदी के परिवहन पर रोक लगाई जा सके। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान लिंगी चेक पोस्ट पर उपस्थित कर्मचारियों से वीडियोग्राफी करवाने  के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ग्राम लिंगी में आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। 

No comments:

Post a Comment