AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 October 2018

सभी प्रत्याषियों को देना होगी दर्ज अपराधों की जानकारी

सभी प्रत्याषियों को देना होगी दर्ज अपराधों की जानकारी 

खण्डवा 23 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 2 नवम्बर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने का कार्य इसी दिन से प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर निर्धारित की गई है तथा नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा 12 नवम्बर को की जायेगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की तिथि 14 नवम्बर निर्धारित की गई है। उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देषों के पालन में सभी प्रत्याषियों को अपने नाम निर्देषन पत्र के साथ अपने विरूद्ध दर्ज अपराधों की विस्तार से जानकारी निर्धारित प्रपत्र में देना होगी। साथ ही 14 से 26 नवम्बर के बीच सभी अभ्यार्थियों को 3 अलग अलग दिन क्षेत्रीय समाचार पत्रों में तथा 3 बार इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल्स पर अपने अपराधों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र सी-1 में घोषणा के माध्यम से देने संबंधी विज्ञापन प्रसारित कराना होगा। समाचार पत्रों में यह विज्ञापन 12 से अधिक बड़े आकार के फोन्ट में छपवाना होगा। इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों को भी निर्धारित प्रपत्र सी-2 में अपने राजनीतिक दल के अभ्यार्थियों के विरूद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देना होगी।

No comments:

Post a Comment