AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 April 2016

सेवानिवृत्त दो कर्मचारियों का कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने किया सम्मान

सेवानिवृत्त दो कर्मचारियों का कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने किया सम्मान



खण्डवा 30 अप्रैल, 2016 - कलेक्ट्रेट की निर्वाचन शाखा के आज सेवानिवृत्त हुए दो कर्मचारियों श्री विजय मार्कण्डेय एवं श्री शकील अहमद का सम्मान कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने शॉल व श्रीफल प्रदान कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने दोनों कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आषा प्रकट की कि वे पूर्व की भांति सेवानिवृत्ती के बाद भी सक्रिय रहकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित विभिन्न कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि श्री शकील अहमद शासकीय सेवा में लगभग 39 वर्ष तथा श्री मार्कण्डेय ने लगभग 30 वर्ष अपनी सेवाएं दी।   

मई माह के लिए खाद्यान्न शक्कर व नमक आवंटित

मई माह के लिए खाद्यान्न शक्कर व नमक आवंटित

खण्डवा 30 अप्रैल, 2016 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता प्राप्त परिवारों तथा अन्त्योदय अन्न योजना से लाभान्वित होने वाले अति गरीब परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से मई माह में वितरण हेतु गेहूं, चावल, शक्कर व नमक का आवंटन जारी कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि जिले में 231416 प्राथमिकता परिवार है तथा 34306 अन्त्योदय परिवार है। अन्त्योदय तथा प्राथमिकता प्राप्त परिवारों के लिए कुल 39881.89 क्विंटल गेहूं, 22430.65 क्विंटल चावल, 2657.22 क्विंटल शक्कर एवं 2550.93 क्विंटल नमक आवंटित किया गया है। श्री कोठारे ने बताया कि अन्त्योदय परिवारों को 1 राषन कार्ड पर 30 किलो गेंहू, 5 किलो चावल, सहित कुल 35 किलो खाद्यान्न 1 रूपये प्रति किलो दर पर वितरित किया जाएगा तथा एक राषन कार्ड पर 1 किलो नमक व 1 किलो शक्कर वितरित कि जाएगी। प्राथमिकता परिवारों को 3 किलो गेंहू व 2 किलो चावल सहित कुल 5 किलो खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से 1 रूपये प्रति किलो दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दोनों तरह के परिवारों को 1 रूपये किलो दर पर नमक व 13.50 रूपये प्रति किलो दर पर शक्कर उपलब्ध कराई जाएगी।

106 मरीजो को उपचार के लिए दी गई 1.21 करोड़ रू. की मदद

राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत
 106 मरीजो को उपचार के लिए दी गई 1.21 करोड़ रू. की मदद

खण्डवा 30 अप्रैल, 2016 - गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के सदस्यों को चिन्हित गंभीर बीमारी से पीडि़त होने पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य विभाग में म.प्र. राज्य बीमारी सहायता निधि संचालित है। गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 में खण्डवा जिले में उक्त योजनांतर्गत कुल 106 हितग्राहियों को हृदय रोग, कैंसर, किडनी रोग, न्यूरो व स्पाईनल सर्जरी, हीप/नी रिप्लेसमेंट जैसे रोगों के उपचार हेतु रू. 1 करोड़ 21 लाख 6 हजार 500 रूपये की चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है । गंभीर रोग से ग्रसित होने पर बी.पी.एल. संबंधित प्रमाण एवं बीमारी से संबंधित दस्तावेज सहित गणेश तलाई स्थित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खण्डवा या खण्ड चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क करने पर निःशुल्क उपचार हेतु कार्यवाही की जाती है ।

खाद्य मंत्री श्री विजय शाह आज खरगोन जायेंगे

खाद्य मंत्री श्री विजय शाह आज खरगोन जायेंगे
खरगोन में जिला योजना समिति की बैठक व ग्रामोदय अभियान में होंगे शामिल

खण्डवा 30 अप्रैल, 2016 - प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री कुंवर श्री विजय शाह एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री 1 मई को प्रातः 10 बजे खण्डवा से खरगोन के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11ः30 बजे खरगोन पहुंचेंगे। खाद्य मंत्री श्री शाह खरगोन के सर्किट हाउस में पार्टीपदाधिकारियों से चर्चा कर दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला योजना समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा दोपहर 3ः30 बजे खरगोन जिले के भिकनगांव में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत आयोजित ग्राम संसद में शामिल होकर अपरान्ह 4ः30 खण्डवा के लिए प्रस्थान करेंगे। खाद्य मंत्री श्री शाह रात्रि 7ः35 बजे कर्नाटक एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

दिनांक 30 अप्रैल 2016 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें.........









































Friday 29 April 2016

मई माह में भी आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

मई माह में भी आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर 

खण्डवा 29 अप्रैल, 2016 - ग्रामीण व शहरी मलिन बस्तियों में महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। ये षिविर अप्रैल माह के साथ साथ मई माह में भी आयोजित किए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि षिविरों के आयेाजन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ये षिविर सभी आयु वर्ग की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन षिविरों में सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक व्दारा प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांचें, हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं एनीमिक महिलाओं का आवश्यकतानुसार प्रबंधन किया जा रहा  है । इस शिविरों में महिलाओं में एनीमिया तथा अन्य आयुवर्ग की महिलाओं में उच्च रक्तचाप मधुमेह स्तन कैंसर, सवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर तथा अन्य रोग बाझपन, स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं की पहचान कर उनका समुचित उपचार की व्यवस्था की जावेगी। 
     निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के विकास खण्ड पुनासा अंतर्गत दिनांक 2 मई को चांदेल, उदयपुर, भागलीखेड़ा, बोरदर, धमनगाांव, फिफरी रैयत्, 3 मई को पालसूद रैयत्, पीपलकोठा, गांडखेड़ा, पामाखेड़ी, डांग, सैजा, 4 मई को नर्मदानगर, रिची, बेड़ानी, अंधारवाड़ी, नन्धाना, सिरकिया, 5 मई को पिपलानी, सरलिया, दामखेड़ा खुर्द, भातखेड़ा, टिटवास, नरलाय, 6 मई को पुनासा, रेहकलिया, सुलगांव, घेसली, लोंधी, 7 मई को अंजनियाकला खुर्द, अंजनिया कला, अंजनिया पुनर्वास, मथेला, निमाड़खेड़ी, बिलाया, 10 मई को पुरनी, बिजोरा, गुंजली, नेतनगांव, पंथिया, में ये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। इसी तरह विकास खण्ड किल्लौद अंतर्गत दिनांक 2 मई को कुक्सी, 3 मई को मालूद, 4 मई को सेमरूड़, मई 5 को लछोरा, 6 मई को हरीपुरा, 7 मई को बड़गांव, 10 मई को मीनावा में ये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड पंधाना के तहत्  दिनंाक 2 मई को सिलटीया, सराय-2, आरूछ-1, सारोला-1, 3 मई को पंधाना 1, भीलखेड़ी, आरूद-2, अर्दला, 4 मई को पंधाना 2, भीलखेड़ी-2, आरूद-2, बगमार-1, 5 मई को बलखड़, कुम्ठा,आरूद-4, टेमी, 6 मई को रोशनार, डेहरिया, जलकुआं, जामलीकलां, 7 मई को खोदरी, रामपुरी, सुतारखेड़ा, सेगवाल खड़की, 10 मई को रूस्तमपुर-1, लछोरा, पुरनपुरा माल, हांडिया में ये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। । 
      विकास खण्ड खण्डवा के ग्रामीण क्षेत्र में आगामी 2 मई को पिपल्या-बलियापुर, सतवाड़ा, डुडवाड़ा,-भकराड़ा, जिनवानिया, मुन्दवाड़ा, माथनी-बलदुआ डोंगरी, 3 मई को भैसावा, सिवना, गोकुलगांव-भुरीघाटी, लोहारी, बेनपुरा, 4 मई को खेड़ीकित्ता, 5 मई को पंजारिया, गिट्टीखदान-गोहलारी, 6 मई को रामपुरा, पीपल्याफूल, 7 मई को बोरगांव खुर्द, डोरानी-खुटपल, 10 मई को नहाल्दा, ललवाड़ा, में ये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड खालवा के तहत् दिनांक 2 मई को इटवा, धावड़ी, खेड़ी, कोटारिया रैयत्, खोकरिया, 3 मई को झिरपा, मामाडोह, रजुर, हीरापुर, खालवा, 4 मई को सोनपुरा, डाभिया, मछोंढी, मीरपुर-जुनापानी, आशापुर, 5 मई को टिगरिया, मेंडापानी-दगड़कोट, मदनी, पुनर्वास, पडि़या-नीमखेड़ा, 6 मई को लखनपुर रोड़, झिरन्या, भगावा, दगड़कोट जोगीबेड़ा, 7 मई को लखनपुर बंदी, पटाजन, सालयाखेड़ा, मैदारानी, नीमखेड़ा, 10 मई को बंदी रैयत्, पटल्दा, अहमदनगर, जामली गुर्जर, में ये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड हरसूद के तहत् 2 मई को बैडि़याखाल, सुरवदिया, सेक्टर 9 हरसूद, 3 मई को सडि़यापानी, बरूड़, सेक्टर 2 हरसूद, 4 मई को बोथियाखुर्द, उण्डेल, फोकटपुरा, 5 मई को चिखाली, सेल्दा-मोरूद, 6 मई को भवानिया, पालानीमाल, 7 मई को सोनपुरा-बिलौद, नवलपुरा, 10 मई को बोथियाकलां, जोरनिया मेंये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड छैगांवमाखन में 2 मई को करोली-बडि़याग्यासुर, तोरनी-नावली, 3 मई को सिरसौद-बंजारी, देशगांव, 4 मई को रेहमापुर-हैदरपुर, मगरिया-पलासी, 5 मई को सुल्याखेड़ी-कालजयाखेड़ी, सिर्रा, 6 मई को भेजाखेड़ी, भीगावा-दोमाड़ा, 7 मई को भैरूखेड़ा, छैगांवमाखन, 9 मई को आवल्या-खारवां, देवलामाफी, 10 मई को बिलनखेड़ा धनगांव में ये षिविर आयोजित किये जायेगे । 

सिर्फ एक क्लिक पर मिल रही है सिंहस्थ संबंधी हर जानकारी

सिर्फ एक क्लिक पर मिल रही है सिंहस्थ संबंधी हर जानकारी 

खण्डवा 29 अप्रैल, 2016 -सिंहस्थ महाकुंभ में शामिल होने के इच्छुक और उज्जैन पहुँचे श्रद्धालुओं को सिंहस्थ से संबंधित कोई भी जानकारी जुटाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है। वे सिंहस्थ की वेबसाइट पर क्लिक कर इससे जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर रहे हैं। 
जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई इस वेबसाइट पर महाकालेश्वर, उज्जैन कलेक्टर, मध्यप्रदेश पर्यटन, रेलवे आदि महत्वपूर्ण लिंक भी मौजूद हैं। गूगल मेप भी उज्जैन घूमने में मददगार साबित हो रहा है। सिंहस्थ की लिंक पर क्लिक कर महाकाल के लाइव दर्शन भी कर सकते हैं। इसका लाभ वे श्रद्धालु ले सकते हैं जो किसी कारणवश उज्जैन नहीं पहुँच पा रहे हैं। वेबसाइट पर सिंहस्थ के सम्पूर्ण सन्दर्भ उपलब्ध हैं। महाकाल की नगरी, श्रीकृष्ण की शिक्षा का केन्द्र, महाकवि कालिदास की भूमि, राजा विक्रमादित्य की नगरी, उज्जैन के इतिहास को जानना हो या फिर किन-किन घाटों पर स्नान की व्यवस्था रहेगी, किन तारीखों में विशेष स्नान होंगे, यह सब कुछ आप इस वेबसाइट पर जान सकते हैं। इस पर सर्फिंग करते हुए सिंहस्थ महापर्व, समुद्र मंथन, ज्योतिषीय महत्व, अमृतमयी क्षिप्रा नदी, घाट, अखाड़ों और सिंहस्थ-2016 की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। 
होम पेज पर उपलब्ध सिंहस्थ लिंक पर उज्जैन कैसे पहुँचें, होटल, लॉज और धर्मशाला की जानकारी भी हैं। होम पेज पर ही उज्जैन के बारे में लिंक पर सर्च कर शहर के गौरवशाली अतीत की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसके अलावा काल गणना केन्द्र, मोक्ष नगरी, श्री महाकालेश्वर, 84 महादेव, पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा सहित अन्य मंदिरों के विवरण के साथ ही निकटवर्ती स्थलों की जानकारी भी इस वेबसाइट में दी गई हैं। वहीं विशिष्ट व्यक्ति की लिंक पर राजा विक्रमादित्य, सान्दीपनि ऋषि एवं महाकवि कालिदास का विवरण भी मौजूद हैं। होम पेज में ही सिंहस्थ संबंधी विकास कार्य और उनके फोटोग्राफ्स भी देखे जा सकते हैं। 

घर-घर जाकर जुटाई जायेगी बच्चों की जानकारी

ष्स्कूल चलें हम" अभियान
घर-घर जाकर जुटाई जायेगी बच्चों की जानकारी
ग्राम और वार्ड स्तर के लिये गठित होंगे सर्वे दल

खण्डवा 29 अप्रैल, 2016 - ष्स्कूल चलें हम अभियानष् के प्रथम चरण में नवीन शैक्षणिक सत्र के पूर्व ही प्रदेश की हर बस्ती में घर-घर सम्पर्क कर वृहद सर्वे किया जायेगा। हर परिवार के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर ग्राम व वार्ड शिक्षा पंजी को अद्यतन करते हुए समग्र शिक्षा पोर्टल, समग्र डाटाबेस एवं डाईस डाटाबेसेस को इकट्ठा किया जायेगा। इससे प्रदेश के 18 वर्ष आयु तक के बच्चों की प्रामाणिक जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। साथ ही स्कूल जाने योग्य आयु वर्ग के तथा शाला त्यागी अथवा शाला अप्रवेशी बच्चों का स्कूल एवं आँगनवाड़ी में नामांकन सुनिश्चित हो सकेगा।
शासन की मंशा है कि स्कूल जाने योग्य हर आयु के बच्चे को स्कूल शिक्षा उपलब्ध करवायी जाये। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी का भी अभियान में सहयोग लिया जायेगा। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स, नगर पालिका  व निगमों के आयुक्त एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र लिखा है। प्रत्येक ग्राम व वार्ड में सर्वे दल गठित किये जायेंगे। अधिक जनसंख्या वाले ग्राम व वार्ड में एक से अधिक दलों का गठन भी किया जायेगा। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में दलों का गठन जिला कलेक्टर द्वारा एवं नगर निगम क्षेत्रों में दल गठन कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए सतत समीक्षा एवं सफल क्रियान्वयन के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिला-स्तर पर, ग्राम-वार्ड पंजी के परिवारवार सर्वेक्षण एवं समय पर सम्पूर्ण कार्य पूर्ण करवाने का उत्तरदायित्व जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास एवं जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान का होगा। ग्राम एवं वार्ड-स्तर पर गठित किये जाने वाले सर्वेक्षण दलों में पंचायत सचिव  या वार्ड प्रभारी तथा आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सर्वे के दौरान अनिवार्यतरू उपस्थित रहेंगे। मैदानी-स्तर पर सर्वेक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिये, राज्य-स्तर से भी अधिकारियों द्वारा जिलों का भ्रमण कर सर्वे कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण किया जायेगा।

मोबाईल एप से हो रही हैं ग्रामोदय अभियान की रिपोर्टिंग व मॉनीटरिंग

मोबाईल एप से हो रही हैं ग्रामोदय अभियान की रिपोर्टिंग व मॉनीटरिंग

खण्डवा 29 अप्रैल, 2016 -ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन के लिये अभियान की रिपोर्टिंग एवं मॉनीटरिंग मोबाइल ऐप, ग्राम उदय वेबसाईट एवं पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। 
14 अप्रैल से 31 मई 2016 तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का क्रियान्वयन समस्त ग्राम पंचायतों में सघन रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम के विस्तृत स्वरूप को देखते हुये प्रभावी क्रियान्वयन तथा पर्यवेक्षण हेतु प्रभावी रिपोर्टिंग एवं मॉनीटरिंग के लिये ऑनलाईन व्यवस्था की गई है। यह कार्य मोबाइल ऐप, ग्राम उदय वेबसाईट एवं पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। ग्राम उदय से भारत उदय मोबाइल एप गूगल प्ले स्टेर पर उपलब्ध है जिसे ग्राम उदय से भारत उदय लिखकर सर्च किया जा सकता है। पंचायत दर्पण पर भी इसका लिंक उपलब्ध है। इस एप को एन्ड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है । एप के माध्यम से एकत्रित जानकारी एवं फोटोग्राफ पंचायत दर्पण पोर्टल पर रियल टाइम उपलब्ध होगी। समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की जानकारी मोबाइल ऐप, ग्राम उदय वेबसाईट एवं पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम उपलब्ध करायंे।

व्यावसायिक क्षमता के अनुसार पत्रकारों को वेतन देना अनिवार्य

व्यावसायिक क्षमता के अनुसार पत्रकारों को वेतन देना अनिवार्य

खण्डवा 29 अप्रैल, 2016 -     श्रम जीवी पत्रकार एवं अन्य समाचार पत्र कर्मचारी अधिनियम 1955 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा गठित मजीठिया वेतन बोर्ड द्वारा पत्रकार एवं गैर पत्रकार कर्मचारियों के वेतन भर्त्तो की अनुशंसाओं को दिनांक 11 नवम्बर 2011 से लागू किया गया है। जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 7 अप्रेल 2014 को सभी याचिकाओं को निराकृत करते हुए वेतन बोर्ड की अनुशंसाओं को लागू करने के निर्देश दिए गये है।
मजीठिया वेतन बोर्ड द्वारा समाचार पत्रों के व्यावसायिक क्षमता के अनुसार पत्रकार एवं गैर पत्रकार कर्मचारियों के वेतन भत्तों का निर्धारण किया गया है। इस संबंध में यदि किसी पत्रकार अथवा पत्रकार कर्मचारियों को अपने नियोजकों से शिकायत है अथवा उनसे वेतन बोर्ड की सिफारिशों के पालन के संबंध में जबरन या दबाव डालकर कोई अनुबंध कराया जा रहा है, तो वह कर्मचारी अपने नियोजकों के विरूद्व सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय सागर में 15 मई 2016 तक लिखित में शिकायत प्रस्तुत कर सकते है। मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों की विस्तृत जानकारी श्रम विभागीय बेबसाईट www-labour-mp-gov-in <http:@@www-labour-mp-gov-in> पर प्राप्त कर सकते है।

सर्पदंष से मृत ग्रामीण के परिजनों को 50 हजार रू. की सहायता स्वीकृत

सर्पदंष से मृत ग्रामीण के परिजनों को 50 हजार रू. की सहायता स्वीकृत

खण्डवा 29 अप्रैल, 2016 - राजस्व पुस्तक परिपत्र के संषोधित प्रावधानों के तहत सर्पदंष से मृत्यु होने पर पीडि़त परिवार को 50 हजार रूपये की मदद दी जाती है। एसडीएम पंधाना श्री अनिल डामोर ने बताया कि पंधाना तहसील के ग्राम राजोरा निवासी नितेष पिता मुकेष की मृत्यु गत दिनों सर्पदंष के कारण हो गई थी, जिस पर पीडि़त परिवार को 50 हजार रूपये की मदद स्वीकृत कर दी गई है। 

जिला योजना समिति की बैठक 4 मई को

जिला योजना समिति की बैठक 4 मई को
प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन करेंगे अध्यक्षता

खण्डवा 29 अप्रैल, 2016 - जिला योजना समिति की बैठक आगामी 4 मई को प्रदेष के स्कूली षिक्षा मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले की सिंचाई योजना का अनुमोदन किया जायेगा। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे प्रातः 11 बजे आयोजित की गई है। 

दिनांक 29 अप्रैल 2016 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें.........