AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 July 2020

ईदगाह पर झूले व मेले की अनुमति नहीं दी जायेगी

ईदगाह पर झूले व मेले की अनुमति नहीं दी जायेगी

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - शनिवार को ईदुज्जुहा का पर्व मनाया जायेगा। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि ईदुज्जुहा पर ईदगाह व अन्य किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि ईदुज्जुहा पर किसी भी तरह के मेले या झूले आदि लगाने की अनुमति भी नहीं दी जायेगी। 

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शुक्रवार को 185 नए सेम्पल लिए गए

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शुक्रवार को 185 नए सेम्पल लिए गए 

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के दल कोरोना के संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों के सेम्पल लेते है, जिन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला में भेजे जाते है। इसी क्रम में शुक्रवार को कुल 185 लोगों के सेम्पल लिए गए। शुक्रवार को 11 कोरोना विजेता संक्रमण मुक्त होकर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किए गए है। इस तरह अब तक कुल 528 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके है। जिले में अब तक 13135 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है, जिसमें से 632 की पॉजिटिव तथा 11826 की निगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है। 

खण्डवा के रोजगार शिविर में 40 युवाओं का हुआ चयन

खण्डवा के रोजगार शिविर में 40 युवाओं का हुआ चयन

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - जनपद पंचायत खण्डवा में ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सिक्योरिटी गार्ड भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 242 युवाओं ने पंजीयन कराया जिसमें एस आई एस नीमच के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा ने मापदंड के अनुसार 40 युवाओं का सुरक्षा जवान पद हेतु चयन किया। इन चयनित उम्मीदवारों को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी औद्योगिक क्षेत्रों में दी जाएगी तथा 10 हजार से 13 हजार तक की वेतन के साथ ही ई पी एफ, पेंशन, बोनस, मेडिकल, आवास एवं मेश की सुविधा दी जाएगी। यह भर्ती केम्प ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत खण्डवा से डी एम स्किल रीना गुप्ता एवं जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह घंघोरिया, ब्लॉक प्रबंधक रविन्द्र बिलासपुरे, संगीता बिलासपुरे एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ। 

राजस्व अभिलेखों की प्रतिलिपि अब 4 अगस्त से ऑनलाइन प्राप्त होगी

राजस्व अभिलेखों की प्रतिलिपि अब 4 अगस्त से ऑनलाइन प्राप्त होगी

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - आयुक्त भू अभिलेख द्वारा जारी निर्देश अनुसार भू अभिलेखों की प्रमाणित प्रति को प्राधिकृत वेब पोर्टल तथा प्राधिकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से आगामी 4 अगस्त से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा। पूर्व में यह कार्यक्रम 1 अगस्त से प्रारंभ किया जाना था। इसके तहत आरसीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व प्रकरणों में पारित आदेश की प्रति भी ऑनलाइन दी जा सकेगी। अब उपभोक्ताओं को सुविधा होगी कि वे कई से भी ऑनलाइन प्रति प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति प्राधिकृत वेब पोर्टल www.mpbhulekh.gov.in के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर राजस्व अभिलेख प्राप्त कर सकता है। ऑनलाइन भू अभिलेख की प्रतियां लोक सेवा केन्द्रों, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क, तहसील कार्यालय स्थित आईटी सेंटर या अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। सभी लोक सेवा केन्द्रों तथा एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालकों को निर्देश दिए गए है कि वे इस सुविधा का व्यापक प्रचार प्रसार अपने केन्द्रों पर फ्लेक्स व बेनर लगाकर करें। 

जेलों में बंदी अपने परिजनों से कर सकेंगे ई-मुलाकात

जेलों में बंदी अपने परिजनों से कर सकेंगे ई-मुलाकात 
‘‘ई-प्रिजन‘‘ सॉफ्टवेयर के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये होगी मुलाकात

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - अब जेलों में बंदी अपने परिजन से ई-मुलाकात कर सकेंगे। परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बंदियों से मुलाकात कराई जायेगी। गृह व जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बंदियों को उनके परिजनों से समय-समय पर जेलों में ही मुलाकात कराने का प्रावधान है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण मार्च के द्वितीय सप्ताह से मुलाकात व्यवस्था बंद कर दी गई है। अब बन्दियों के परिजनों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। जेलों में परिरूद्ध बंदियों की जानकारी को भारत सरकार के एनआइसी के ई-प्रिजन सॉफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटर पर संकलित किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर में ई-मुलाकात व्यवस्था का प्रावधान है। 
ई-मुलाकात व्यवस्था के अंतर्गत बंदियों के परिजन www.e-prisons.nic.in वेबसाईट के माध्यम से मुलाकात करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। ई- मुलाकात के आवेदन जेल अधीक्षक द्वारा स्वीकृत होने पर बंदी के परिजन अपने घर से ही एक स्मार्ट फोन, डेस्कटॉप, टेब के माध्यम से अथवा किसी एमपी ऑनलाइन सेंटर से, वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बंदी से ई-मुलाकात कर उनका वीडियो देख सकेंगे एवं उनसे बात कर सकेंगे। इस व्यवस्था के प्रारंभ होने से कोविड महामारी की इस कठिन परिस्थिति में बंदियों के परिजनों के अपने घर से जेल पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे बंदियों को एवं उनके परिजनों को मुलाकात में सुविधा होगी। इससे अब बंदियों के तनाव व अवसाद में कमी आयेगी और दीर्घकालिक लाभ के रूप में बंदियों के परिजनों की समय, श्रम एवं आर्थिक बचत होगी।

होम आइसोलेशन व होम क्वारंटाइन के दौरान रखें ये सावधानियां

होम आइसोलेशन व होम क्वारंटाइन के दौरान रखें ये सावधानियां

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए नागरिकों को होम आइसोलेशन या होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.एस.़ चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों से होकर आये बिना लक्षण वाले लोग अथवा ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों को होम आइसोलेशन में रहना चाहिए। एक ऐसे अलग हवादार कमरे में परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहें जिसमंे अलग बिस्तर और शौचालय की व्यवस्था हो और उस कमरे का उपयोग सिर्फ होम आइसोलेशन में रह रहा व्यक्ति ही करें। होम आइसोलेशन वाला व्यक्ति अपने उपयोग का सामान जैसे कपड़े, बर्तन, तौलिया आदि अलग रखें और खुद ही उन्हें रोज अच्छी तरह से विसंक्रमित और साफ करें। घर के भीतर किसी से भी मिलते समय मास्क पहने। बार-बार साबुन तथा पानी से हाथ धोएं। गरम पानी पियें, पौष्टिक आहार और तरल पदार्थ लेते रहें, सक्रिय बने रहें, योग, व्यायाम और प्राणायाम करें। पल्स ऑक्सीमीटर से मरीज अपना एस.पी.ओ. 2 नापते रहे एवं अपना तापमान बार बार देखें यदि बुखार हो तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। 
          जिस व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है, उसे घर के अन्य कमरों में नहीं जाना चाहिए तथा अपने उपयोग के अलावा अन्य चीजों को न छुएं व इधर उधर थूकें नहीं। घर में यदि गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों या पहले से गंभीर बीमार व्यक्ति है तो होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति को उनसे बिल्कुल दूर रहना चाहिए या फिर बेहतर होगा कि उसे होम क्वारंटाइन के बजाय संस्थागत क्वारंटाइन में चले जाना चाहिए। लगातार तेज बुखार, सीने अथवा गले में लगातार दर्द या भारीपन, मानसिक भ्रम या सचेत होने में कठिनाई, होंठ तथा चेहरे का नीला पड़ना जैसे लक्षण होने पर तुरंत स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करना चाहिए। कोई भी व्यक्ति जब होम क्वारंटाइन व्यक्ति के संपर्क में आयें तो उसे मास्क पहनना चाहिए। अपने स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सर्दी जुकाम बुखार जैसे लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाएं। अन्य लोगों से न मिले जुलें, न ही किसी बाहरी लोगों को घर में आने दें। बाजार, पार्क, कार्यालय जैसे अन्य सार्वजनिक स्थानों पर न जाएँ। कोविड-19 पुष्ट केस के संपर्क में आने की तारीख से 14 दिनों तक लक्षण रहित होने पर होम क्वारेंटाईन में रहें, साथ ही संदिग्ध इंडेक्स केस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक अथवा चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी गई है।

कोरोना संक्रमण काल में बच्चों की सुरक्षा के लिए करें ऑनलाइन शिकायत

कोरोना संक्रमण काल में बच्चों की सुरक्षा के लिए करें ऑनलाइन शिकायत

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - कोरोना संक्रमण काल में ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी के बढ़ने संबंधी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे चाइल्ड पोर्नोग्राफी से बच्चों की सुरक्षा के लिए नेशनल सायबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल पर या टोल फ्री नम्बर 18001027222 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। 

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 चेकपोस्ट स्थापित कर की जायेगी मॉनिटरिंग

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 चेकपोस्ट स्थापित कर की जायेगी मॉनिटरिंग

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में आने जाने वाले लोगों की मॉनिटरिंग सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट स्थापित कर की जायेगी। इसके लिए कुल 17 स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि ये चेक पोस्ट जिले के ग्राम नागोत्तर, देशगांव, लिंगीफाटा, झिरनिया फाटा, बोरखेड़ा, आंवल्या झिंझरी रोड, बोथिया फाटा, पामाखेड़ी, मोरटक्का बेरियर, सुलगांव, नांदिया खेड़ा, रूधि, बेडियाव, मूंदी में मिश्रा पेट्रोल पम्प, पंधाना, नागचून व इंदौर नाका क्षेत्र में स्थापित किए जायेंगे। 
जारी आदेश अनुसार नाके पर नागोत्तर चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री एस.एल. नागर को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री विवेक पिंपलीकर की ड्यूटी लगाई गई है। देशगांव चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री ओ.पी. खेड़े को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहकारिता उप निरीक्षक देवेन्द्र विजयवर्गीय की ड्यूटी लगाई गई है। लिंगीफाटा चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री एस.एन. लोमारे को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मण्डी निरीक्षक श्री किशोर माहेश्वरी की ड्यूटी लगाई गई है। झिरनिया फाटा चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक उप अंकेक्षक जिला पंजीयक सहकारी समिति श्री मोहनलाल चौहान को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहकारिता उप निरीक्षक श्री किशोर राठौर की ड्यूटी लगाई गई है। बोरखेड़ा चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री हरीशचंद महाजन को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मण्डी निरीक्षक श्री तेजराम सुरागे की ड्यूटी लगाई गई है। आवंलिया झिंझरी रोड चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री राधामोहन विश्नोई को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी समिति श्री प्यारेलाल काजले की ड्यूटी लगाई गई है। बोथियाफाटा चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री पिंटू रावत को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री एम.एल. अर्ने की ड्यूटी लगाई गई है। 
पामाखेड़ी चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री बी.एल. जामरे को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मण्डी निरीक्षक कृषि उपज मण्डी समिति श्री हरेसिंह सोलंकी की ड्यूटी लगाई गई है। मोरटक्का फारेस्ट बैरियर चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री दीपक झंवर को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मण्डी निरीक्षक कृषि उपज मण्डी समिति श्री दयाराम डोडिया की ड्यूटी लगाई गई है। सुलगांव चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री दिनेश गुप्ता को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मण्डी निरीक्षक श्री नवलसिंह अलावे की ड्यूटी लगाई गई है। नांदिया खेड़ा चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री जी.पी. नागवंशी को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी समिति श्री अमराव पंवार की ड्यूटी लगाई गई है। रूधी टोलनाका चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री प्रेमनारायण दुगाया को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री राजेन्द्र दुबे की ड्यूटी लगाई गई है। ग्राम बैडियाव टोल नाका चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री नारायण दशोरे को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी समिति श्री दयाराम चौहान की ड्यूटी लगाई गई है। 
मंूदी नाका मिश्रा पेट्रोल पम्प चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री समाधान सिसौदिया को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री राजेन्द्र केशोरे की ड्यूटी लगाई गई है। पंधाना नाका चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी समिति श्री अशोक चौहान को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी समिति श्री अनूप शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। नागचून नाका चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री प्रेमलाल खेडेकर को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक मण्डी निरीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह मौर्य की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह इंदौर नाका चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक मण्डी निरीक्षक श्री सुधाकर पाटिल को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक मण्डी निरीक्षक श्री श्याम दांगी की ड्यूटी लगाई गई है।

प्री-प्रायमरी और प्रारंभिक कक्षाओं में भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा सकेगी

प्री-प्रायमरी और प्रारंभिक कक्षाओं में भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा सकेगी

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन डिजिटल शिक्षण प्रज्ञता के संबंध में जारी निर्देशानुसार अब प्रदेश में प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी कक्षाओं में भी ऑनलाइन, डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा सकेगा। केन्द्रीय मानव एवं विकास संसाधन मंत्रालय ने दूरस्थ शिक्षा विशेषकर मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को देखते हुए निर्देश जारी किये हैं। प्री-प्रायमरी कक्षाओं में सप्ताह में 3 दिन, अधिकतम 30 मिनट तक ऑनलाइन क्लास ली जा सकती है। इसके लिये पालक एवं अभिभावकों से भी चर्चा की जायेगी। पहली से आठवीं तक की प्रारंभिक कक्षाओं के लिये नियत दिवसों में सप्ताह में 5 दिन अधिकतम 2 सत्र किये जा सकेंगे एवं प्रत्येक सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट तक होगी। हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों की 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिये नियत दिवसों में सप्ताह में 6 दिन अधिकतम 4 सत्र ऑनलाइन शिक्षण की क्लास आयोजित की जा सकेगी। प्रत्येक सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट तक होगी।

सभी स्कूलों में 31 अगस्त तक रहेगा अवकाश

सभी स्कूलों में 31 अगस्त तक रहेगा अवकाश

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस एवं उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिये शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये 31 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है। ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियाँ विभागीय आदेश के अनुसार जारी रखी जा सकेंगी।

ईदुज्जुहा पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारी रहेंगे तैनात

ईदुज्जुहा पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारी रहेंगे तैनात

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - शनिवार को ईदुज्जुहा का पर्व मनाया जायेगा। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने अधीक्षक यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिए गए है कि वे ईदुज्जुहा पर्व के दौरान शहर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके साथ ही ईदुज्जुहा पर्व पर नमाज अदा करने के समय शहर के इमलीपुरा, कहारवाड़ी जैसे क्षेत्रों में से बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए है। ईदगाह स्थल पर झूले आदि सड़क पर न लगाए जाये, बल्कि ईदगाह से दूर लगाए जायें तथा ईदगाह के आसपास लगने वाले हाट बाजार को भी अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री द्विवेदी ने दिए है। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने स्तर से अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये तथा स्वयं भी दौरे करें। 
ये दण्डाधिकारी होंगे तैनात
ईदुज्जुहा पर्व पर शहर की विभिन्न मस्जिदों के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, तहसीलदार श्री प्रताप अगास्या, डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक जाधव, डिप्टी कलेक्टर डॉ. आरती सिंह व श्रीमती अनुभा जैन, नायब तहसीलदार सुश्री भावना रावत की ड्यूटी शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाई गई है। इन सभी दण्डाधिकारियों के साथ साथ एक एक वरिष्ठ अधिकारी व एक अन्य सहायक अधिकारी की भी ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम श्री संजीव केशव पाण्डेय इस दौरान शहर के विभिन्न भागों का सतत भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। 

कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर 11 मरीजों को अस्पताल से किया डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर 11 मरीजों को अस्पताल से किया डिस्चार्ज

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - शुक्रवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि जिन 11 कोरोना विजेताओं को डिस्चार्ज किया गया, उनमें डॉली वानखेड़े निवासी नर्मदापुरम, गणेश कुमरावत निवासी सूरजकुण्ड, खतीजा निवासी गायत्री कॉलोनी, पुष्पराज निवासी नर्मदापुरम, मो. शाकिब निवासी सलूजा कॉलोनी, साहिस्ता निवासी गुलमोहर कॉलोनी, शहीद खान निवासी नया हरसूद, नूरजहां निवासी नया हरसूद, अब्दुला निवासी गुलमोहर कॉलोनी, अजय गिरी निवासी मूंदी एवं मिराज अहमद निवासी मून्दी शामिल है। डिस्चार्ज किए गए सभी कोरोना विजेताओं को अभी कुछ दिन होम क्वारेंटीन रहने की सलाह दी गई है।

पूरक पोषण आहार के परिवहन के लिए दरें आमंत्रित

पूरक पोषण आहार के परिवहन के लिए दरें आमंत्रित

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - खण्डवा जिले में संचालित 6 बाल विकास परियोजनाओं हरसूद, बलड़ी, छैगांवमाखन, पंधाना, खण्डवा ग्रामीण एवं खण्डवा शहरी क्षेत्र के कार्यालय स्थित गोदामों से संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों तक पूरक पोषण आहार के परिवहन के लिए दरें आमंत्रित की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि 100 रूपये प्रति क्विंटल प्रति आंगनवाड़ी केन्द्र प्रतिमाह की सीमा में हरसूद, बलड़ी, छैगांवमाखन, पंधाना, खण्डवा ग्रामीण एवं खण्डवा शहरी परियोजनाओं के लिए पोषण आहार परिवहनकर्ताआंे या वाहन मालिकों से निविदा प्रकाशन के 7 दिवस की समय सीमा में परिवहन दरें आमंत्रित की है। उन्होंने बताया कि इच्छुक टेक होम राशन परिवहनकर्ता अधिक जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास कार्यालय सिविल लाइन खण्डवा से कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में प्राप्त कर सकता है। श्रीमती मसीह ने बताया कि हरसूद में 136 आंगनवाड़ी केन्द्र है। इसी प्रकार बलड़ी में 64 आंगनवाड़ी केन्द्र तथा 3 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र, जबकि छैगांवमाखन में 168 आंगनवाड़ी केन्द्र तथा 2 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र, पंधाना में 306 आंगनवाड़ी केन्द्र व 28 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र, खण्डवा ग्रामीण में 200 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं खण्डवा शहरी में 172 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है।

7 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया

7 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से संक्रमित मरीजों के निवास के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र के रूप में घोषित कर कन्टेन्मेंट क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए जाते हैं। मरीजों के पूर्णतः संक्रमण मुक्त होने पर उस क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र से डिनोटिफाई कर दिया जाता है। इसी क्रम में पंधाना तहसील की ग्राम पंचायत सैयदपुर खैगांव, सैफी कॉलोनी, ग्राम सुरगांव जोशी चम्पानगर, रेल्वे कॉलोनी सियाराम चौक घासपुरा, बलाई आवार धरमपुरी, बैंक कॉलोनी ग्राम छैगांवमाखन, ग्राम कोलाडिट में बनाए गए कुल 7 कन्टेन्मेंट क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद इन कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई करने के आदेश अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा जारी कर दिए गए है।

12 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये

12 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करते हुए वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये जाते है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने 12 कोरोना संक्रमित मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए है। जारी आदेश अनुसार जो 12 नए कन्टेन्मेंट क्षेत्र बनाए गए है, उनमें भावसार लॉज के पीछे दुबे कॉलोनी, छोटा भीलट बाबा संजय नगर, पवन चौक के पीछे जूनी इंदौर लाइन इंदौर नाका खण्डवा, चिश्ती दूध डेयरी के पास संजय नगर खानशाहवली, गणेश मंदिर के पीछे रामेश्वर नाका शास्त्री नगर, बिजासन पार्लर वाली गली पंजाब कॉलोनी, आंगनवाड़ी के पीछे सुदर नगर बीस खदान खण्डवा, क्वार्टर नम्बर 26 पुलिस लाइन, वार्ड नम्बर 4 के सेक्टर नम्बर 5 नया हरसूद, हरसूद तहसील के ग्राम निशानिया, कुम्हार मोहल्ला विकासखण्ड खालवा, पंधाना तहसील के ग्राम सिलौदा शामिल है। इन क्षेत्रों के इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में संबंधी क्षेत्र के एसडीएम को दायित्व सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार की भी ड्यूटी लगाई गई है।

ट्रूनोट मशीन की रिपोर्ट में 1 व्यक्ति पॉजिटिव

ट्रूनोट मशीन की रिपोर्ट में 1 व्यक्ति पॉजिटिव

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - जिला अस्पताल खण्डवा की ट्रूनोट मशीन से कोरोना संक्रमण जांच की जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें बुधवारा क्षेत्र का 46 वर्षीय 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस तरह जिले में अब तक कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 632 हो चुकी है। कुल 528 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में जिले का कोरोना रिकवरी रेट 81.93 है।