AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 November 2017

अमानक उर्वरक के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

अमानक उर्वरक के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

खण्डवा 30 नवम्बर, 2017 - सदगुरू ट्रेडर्स छैगांवमाखन द्वारा बेचा जा रहा गुजरात स्टेट फर्टिलाईजर इन केमिकल्स लिमी. फर्टिलाईजर नगर जिला बडोदरा गुजरात में निर्मित डी.ए.पी. उर्वरक का कृषि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेम्पल लेकर प्रयोगषालाओं में परीक्षण कराया गया , जिसमें यह उर्वरक अमानक स्तर का पाया गया। अतः उप संचालक कृषि श्री आनंद सिंह सोलंकी ने इस उर्वरक की जिले में क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार व आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऋण स्वीकृत हेतु आवेदन

मुख्यमंत्री स्वरोजगार व आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऋण स्वीकृत हेतु आवेदन 

खण्डवा 30 नवम्बर, 2017 - मध्यप्रदेष खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार , मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत बेरोजगार आवेदकों को स्वयं का लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु बैंक के माध्यम से ़ऋण/अनुदान उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। सहायक प्रबंधक मध्यप्रदेष खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने बताया कि आवेदक योजना के तहत पात्रतानुसार आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना चाहिए, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण हो, उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो , आवेदक एवं परिवार का कोई सदस्य बैंक का डिफाल्टर नहीं हो तथा आवेदक द्वारा पूर्व से अन्य शासकीय योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त नहीं की गई हो। उन्होंने बताया कि पात्र एवं इच्छुक हितग्राही अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु प्रबंधक मध्यप्रदेष खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत कार्यालय खण्डवा से सम्पर्क कर एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से 6 दिसम्बर 2017 तक आवेदन जमा कर सकता है। 

आज आयोजित होगा जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौषल सम्मेलन

आज आयोजित होगा जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौषल सम्मेलन 

खण्डवा 30 नवम्बर, 2017 - जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौषल सम्मेलन 1 दिसम्बर को शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था खण्डवा प्रागंण में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे उपस्थित रहेंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में खण्डवा महापौर श्री सुभाष कोठारी एवं विधायक पंधाना श्रीमती योगिता बोरकर उपस्थित रहेंगे। 
      महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि जिला स्तरीय कौषल विकास एवं स्वरोजगार सम्मेलन में कौषल विकास से संबंधित मुख्यमंत्री कौषल संवर्धन एवं मुख्यमंत्री कौषल्या योजना के पंजीयन किये जायेंगे तथा विभिन्न ट्रेडर्स में प्रषिक्षण की जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में आई टी आई के छात्रों द्वारा विकसित उत्कृष्ट स्किल मॉडलों का प्रदर्षन भी किया जायेगा तथा स्किल से संबंधित जानकारी मल्टी मीडिया के माध्यम से प्रदर्षित की जायेगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में रोजगार मेला भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप काउन्सलर्स एवं विषय विषेषज्ञों द्वारा उचित मार्गदर्षन दिया जायेगा, जिसके अंतर्गत निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं का चयन भी किया जायेगा। साथ ही स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण संबंधी पत्र भी वितरित किये जायेगे। 

एकात्म यात्रा की तैयारियों के संबंध मंे बैठक आज

एकात्म यात्रा की तैयारियों के संबंध मंे बैठक आज

खण्डवा 30 नवम्बर, 2017 - आदि शंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान के लिये ‘‘एकात्म यात्रा‘‘ के आयोजन हेतु जिला आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं एकात्म यात्रा सचिव श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि यह बैठक मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद भोपाल के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय की अध्यक्षता में 1 दिसम्बर को आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी।