AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 September 2016

खण्डवा में 15, पुनासा में 10 व पंधाना में 18 मि.मी. हुई वर्षा

खण्डवा में 15, पुनासा में 10 व पंधाना में 18 मि.मी. हुई वर्षा 

खण्डवा 30 सितम्बर 2016 - गत 24 घंटो में जिले में औसतन 10.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। खण्डवा के वर्षा मापक यंत्र में कुल 15 मि.मी. , पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में कुल 10 मि.मी. व पंधाना के वर्षा मापक यंत्र में कुल 18 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि हरसूद के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नही की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस वर्ष अभी तक जिले के खण्डवा वर्षा मापक यंत्र में 1469 मि.मी., नया हरसूद में 778.3 मि.मी., पंधाना में 617.5 मि.मी. व पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में 447.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस वर्ष 30 सितम्बर तक जिले में मात्र 828.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 30 सितम्बर तक खण्डवा में 1338 मि.मी., नया हरसूद में 742.3 मि.मी. व पंधाना में 736 मि.मी. दर्ज की जा चुकी थी। इस तरह गत वर्ष 30 सितम्बर तक कुल 938.7 मि.मी. औसत वर्षा जिले में हुई थी।

फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण आज से

फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण आज से

खण्डवा 30 सितम्बर 2016 -  फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2016 से प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत एक जनवरी 2017 को जो व्यक्ति 18 वर्ष के हो रहे हैं या हो गये हैं, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाना हैं। प्रदेश में 64006 मतदान केन्द्र हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी पात्र मतदाता के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिये सम्बन्धित व्यक्ति से फार्म-6 भरवा कर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की कार्यवाही करेंगे।
आयोग के निर्देशानुसार पात्र मतदाताओं के नाम शामिल कराने के लिये सभी विभागों, राजनैतिक दलों, स्वैच्छिक संस्थाओं, नगरीय निकायों, एनजीओ, सीएसओ तथा नागरिकों का सहयोग प्राप्त किया जाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा। इस सन्दर्भ में सभी विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि आयोग की अपेक्षा के प्रकाश में वे अपने विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा उनके परिवारजनों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु उन्हें प्रेरित करें। 

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना में बच्चों के हृदय रोग का होगा उपचार

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना में बच्चों के हृदय रोग का होगा उपचार 

खण्डवा 30 सितम्बर 2016 -  बच्चों के दिल के इलाज के लिये प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना लागू है। इस योजना के तहत गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एवं जो गरीबी रेखा के नहीं है तथा अपने बच्चों का इलाज करा पाने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे परिवार के शून्य से 15 वर्ष के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का उपचार व ऑपरेशन के लिये अधिकतम 1 लाख रूपये तक की राशि शासकीय तथा शासन से मान्यता प्राप्त अशासकीय अस्पतालों को प्रदाय की जाती है। इस योजना के सभी प्रकरण जिला स्तर पर स्वीकृत किये जाते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अन्तर्गत सहायता राशि प्राप्त करने के लिये रोगी को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन-पत्र भरकर देना होता है। आवेदन के संलग्न प्रपत्र में सक्षम अधिकारी का बीपीएल, एपीएल का प्रमाणीकरण, सिविल सर्जन का प्रमाण-पत्र, जिसमें बीमार का नाम, उपचार पैकेज व चिकित्सालय के नाम का उल्लेख होता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से उपचार राशि की स्वीकृति हेतु जिला कलेक्टर से अनुमोदन प्राप्त कर राशि स्वीकृत की जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपचार हेतु स्वीकृति आदेश जारी कर उपचार राशि ई-बैंकिंग के द्वारा सम्बन्धित चिकित्सा संस्था को भेजी जाती है। 

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर तक

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर तक

खण्डवा 30 सितम्बर 2016 -  जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी भूतपूर्व सैनिको एवं वीर नारियो को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन फार्म भरे जा रहे है। संचालनालय सैनिक कल्याण बोर्ड भोपाल में फार्म पहुॅचने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित है। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति का लाभ लेेने के योग्य बच्चे ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र एवं सूचना ब्रोषर इंटरनेट की बेबसाईट ूूूणेइण्हवअण्पद से चउेे लिंक कर क्लिक कर डाउनलोड किये जा सकते है। 
सुपर-100 योजना के तहत प्रतिभाषाली बच्चों को मिलेगी मदद
खण्डवा 30 सितम्बर 2016 -  राज्य में कक्षा 10 के बाद प्रतिभाशाली बच्चों को देश के उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश दिलवाने के उद्देश्य से सुपर-100 योजना संचालित की जा रही है। यह योजना भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर और इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित हो रही है। योजना में प्रदेश के शासकीय स्कूलों के प्रत्येक जिले के कक्षा-दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सर्वोच्च अंक के आधार पर गणित, जीव-विज्ञान और वाणिज्य संकाय के दो-दो विद्यार्थी को चयनित किये जाने की व्यवस्था है। इन चयनित विद्यार्थियों को इन शालाओं में पढ़ने की विशेष व्यवस्था उपलब्ध करवायी जा रही है। इसके लिये इन विद्यालयों में विषयों को पढ़ाने के लिये विशेष फेकल्टी की भी व्यवस्था की गयी है।

गोपाल पुरस्कार योजना में दुधारू देशी गायों को मिलेगा पुरस्कार

गोपाल पुरस्कार योजना में दुधारू देशी गायों को मिलेगा पुरस्कार

खण्डवा 30 सितम्बर 2016 - उन्नत नस्ल के गोवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने और अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत विकास खण्ड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसमें  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पशुपालकों को दिया जायेगा। पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. जितेन्द्र कुल्हारे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी वर्ग के पशुपालकों, जिनके पास भारतीय नस्ल की गाय उपलब्ध है और गाय का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन चार लीटर या उससे अधिक होगा, उन्हीं पशुपालकों की गायों का पंजीयन के लिये पात्र होंगे। पंजीकृत गाय की तीन समय के दुग्ध उत्पादन का औसत चयन कर आधार माना जायेगा एवं इनमें से सर्वाधिक दूध देने वाली गाय को पुरस्कृत किया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान पर आने पर 10 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने पर 7500 रूपये एवं तृतीय स्थान पर आने पर पांच हजार रूपये नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पशुपालक को 50 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले पशुपालक को 25 हजार रूपये और तृतीय स्थान में 15 हजार रूपये तथा सात गायों के पशुमालिकों को सान्त्वना पुरस्कार से पांच-पांच हजार रूपये प्रतिगाय के पशुपालकों को दिये जायेंगे।
गोपाल पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इसी तरह राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसमें प्रथम आने पर दो लाख रूपये, द्वितीय आने पर एक लाख रूपये एवं तृतीय स्थान पर आने पर 50 हजार रूपये और सात गायों को सान्त्वना पुरस्कार के स्वरूप 10-10 हजार रूपये गाय के पशुपालक को दिये जायेंगे। प्रत्येक विकास खण्ड पर प्राप्त आवेदनों में से पशुपालकों में से 10 सर्वाधिक दूध देने वाली गायों का चयन कर विकास खण्ड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। विकास खण्ड स्तर पर चयनित गायों में से जिला स्तरीय समिति द्वारा जिले में अधिकतम दूध देने वाली 10 गायों का चयन कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिले में प्रथम एवं द्वितीय पशुपालकों के आवेदन राज्य स्तर पर संकलित किये जायेंगे एवं मापदण्ड अनुसार पात्र होने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. कुल्हारे ने जिले के समस्त गाय पालकों से आग्रह किया है कि वे अपनी देशी भारतीय नस्ल की दुधारू गायों व उनके बछड़े या बछिया के साथ उनके फोटोग्राफ सहित आवेदन-पत्र अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था से प्राप्त कर पंजीयन करवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से होगा ग्रामसभाओं का आयोजन

गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से होगा ग्रामसभाओं का आयोजन

खण्डवा 30 सितम्बर 2016 - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देषानुसार मध्यप्रदेष पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अनुसार 2 अक्टूबर से ग्रामसभाओं का चरणबद्ध तिथियों में आयोजन किया जायेगा। ग्रामसभाओं में निर्धारित गतिविधियों एवं एजेंडा अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्राम पंचायत विकास योजना, गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत, सुपोषण, कराधान तथा प्रोत्साहन इत्यादि पर चर्चा की जायेगी। 
ग्रामसभाओं में 2 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाना हैं जिसमें खुले में शौचमुक्त घोषित करने की रणनीति पर चर्चा तथा अवधि का निर्धारण, जो ग्राम खुले में शौचमुक्त हो चुके हैं उनको ‘‘कचडा मुक्त -कीचड मुक्त’’ ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये रणनीति का निर्धारण किया जायेगा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रारम्भिक कार्यवाही एवं रणनीति से ग्रामवासियों को अवगत कराया जायेगा, वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के हितग्राही सूची का पुनः पढ़कर सुनाया जायेगा, क्रियान्वयन में लगने वाले संसाधनों की उपलब्धता ग्राम में ही सुनिष्चित करने के उपायों पर चर्चा की जायेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत विकास  योजना के तहत् संबंधित ग्राम की ग्राम पंचायत विकास योेजना का वाचन किया जाकर अद्यतन प्रगति से अवगत कराया जायेगा एवं लिये जाने वाले आगामी कार्यो से भी अवगत कराया जावेगा। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाओं की व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेगे। 

अपने दायित्वों का निर्वहन न करने वाली संस्था होगी ब्लेक लिस्टेट

अपने दायित्वों का निर्वहन न करने वाली संस्था होगी ब्लेक लिस्टेट

खण्डवा 30 सितम्बर 2016 - रोजगार गारंटी योजना के तहत रेषम गतिविधि का कार्य करने के लिए आयुक्त रेषम संचालनालय भोपाल द्वारा अषासकीय संस्था द विन पुअर एण्ड रूरल सोसायटी खण्डवा को फेसिलिटेटर का दायित्व सौंपा गया था। अपने दायित्वों का सही ढं़ग से निर्वहन न करने वाली इस संस्था को ब्लेक लिस्टेट करने की कार्यवाही की जा रही हैं। नोडल अधिकारी रेषम विभाग श्री कस्तूर चंद चौधरी ने बताया कि जिला पंचायत खण्डवा द्वारा कुल 133 किसानों को रेषम उत्पादन संबंधी कार्य करने के लिए  प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई थी। इन 133 किसानों में से जिनके द्वारा किए गए कार्य का सत्यापन किया जा चुका है, किन्तु उनकी मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, उन्हें मजदूरी का भुगतान कराया जायेगा। इसके लिए उनके मजदूरी के मस्टर रोल जिला पंचायत में जमा कराने के निर्देष कलेक्टर जिला खण्डवा द्वारा दिये गये है। 
नोडल अधिकारी रेषम जिला खण्डवा श्री चौधरी ने बताया कि संबंधित अषासकीय संस्था द्वारा 151 ऐसे कृषकों से भी शहतूत का पौधरोपण कराया गया जिनकी प्रषासकीय स्वीकृति जारी ही नही हुई थी। इसके अलावा वर्ष 2012-13 , 2013-14, व वर्ष 2015-16 में भी इस संस्था द्वारा बगैर अनुमति व स्वीकृति के शहतूत का पौधरोपण जनपद के माध्यम से मनरेगा के तहत कराया गया है। श्री चौधरी ने बताया कि संस्था का एक मात्र उद्देष्य शहतूत के पौधो को कम कीमत में खरीदकर अधिक दर पर विक्रय करने का था, जिससे की संस्था को अधिक लाभ अर्जित हो सके,  और इसी उद्देष्य से ही बिना प्रषासकीय स्वीकृति के इन संस्था ने आदिवासी किसानों के यहां शहतूत का पौधरोपण कराया। 

वृद्धजन दिवस आज, शतायु वृद्धों का होगा सम्मान

वृद्धजन दिवस आज, शतायु वृद्धों का होगा सम्मान

खण्डवा 30 सितम्बर 2016 - अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री बी.सी. जैन ने बताया कि इस अवसर पर वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा पैथोलॉजी जांच की निःषुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 100 वर्ष की आयु वाले वृद्धजनों का 1000 रूपये नगद राषि तथा शॉल व श्रीफल प्रदान कर इस अवसर पर सम्मान किया जायेगा।

दिनांक 30 सितम्बर 2016 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें........



































Thursday 29 September 2016

223 निःषक्तजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र वितरित

223 निःषक्तजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र वितरित 

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - मानसिक और बहुविकलांगजनों के लिए विषेष षिविर का आयोजन गुरूवार को जनपद पंचायत खण्डवा परिसर में किया गया। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री बी.सी. जैन ने बताया कि षिविर में  कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व जनपद खण्डवा की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। षिविर में 223 मानसिक एवं बहुविकलांगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये गयेे। उन्होंने बताया कि षिविर में कुल 273 विकलांगों का पंजीयन किया गया। 

प्रायवेट स्कूलों में निरूशुल्क प्रवेश के लिए दूसरी काउंसलिंग प्रारंभ

प्रायवेट स्कूलों में निरूशुल्क प्रवेश के लिए दूसरी काउंसलिंग प्रारंभ

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - शिक्षा का अधिकार कानून में प्रायवेट स्कूल की प्रथम कक्षा में निरूशुल्क प्रवेश के लिये दूसरे चरण की काउंसलिंग 29 सितम्बर से प्रारंभ हो रही है। काउंसलिंग में वे बच्चे शामिल हो सकेंगे, जिन्हें प्रथम चरण की ऑनलाइन लॉटरी में किसी भी स्कूल में प्रवेश नहीं मिल सका था। इस काउंसलिंग में पूर्व में आवेदन करने वाले बच्चों को प्रदेश के विभिन्न प्रायवेट स्कूल में रिक्त रही सीट पर पुनरू अपने स्कूलों का चयन प्राथमिकता के आधार पर करने का अवसर भी मिलेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा के अधिकार पोर्टल पर शेष रही सीटों वाले स्कूलों की सूची अपलोड की गयी है। बच्चों के पालक अपने ग्राम अथवा वार्ड के नजदीक के स्कूलों का चयन कर सकेंगे। विभाग ने पालकों से अनुरोध किया है कि वरीयता के आधार पर न्यूनतम 3 स्कूल का चयन करें, जिससे कोई भी पात्र बच्चा प्रवेश से वंचित न रह सके। आरटीआई पोर्टल पर पूर्व में आवेदन करने वाले और लॉटरी में चयनित न होने वाले बच्चों के ऑनलाइन आवेदन में सुधार 29 से 1 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है। सीट आवंटन के द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी 5 अक्टूबर को होगी।

‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ यात्रा मे शामिल होने के लिए अभी से पंजीयन करायें

‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ यात्रा मे शामिल होने के लिए अभी से पंजीयन करायें

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - ‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ नर्मदा सेवा यात्रा का आयोजन दिनांक 11 नवम्बर 2016 से 8 मार्च 2017 तक किया जा रहा है। इस यात्रा मे शामिल होने हेतु ऑनलाईन निःषुल्क पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन एवं यात्रा की विस्तृत जानकारी वेबसाईट ूूूण्दंउंउपकमअपदंतउंकमण् उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। वेबसाईट मे यात्रा की जिलेवार स्थान व तिथियों आदि की जानकारी उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति इस यात्रा मे पंजीयन कराकर शामिल हो सकते है। ‘‘ नमामि देवी नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा हेतु एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना म प्र जन अभियान परिषद राजीव गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल मे की गई है जिसमे सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक फोन नबर 0755-4911102, 4911103 एवं मो न. 9425303276, 9425301059, 9425301067 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
‘‘नमामि देवी नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा अभियान अन्तर्गत एक कोर गुप का गठन किया जावेगा । प्रस्तावित कोर गुप मे अधिकतम 50 सदस्य होगे । कोर गुप के सदस्य यात्रा मे दो दिन एवं दो रात्रि रूक सकेंगे । तीसरे दिन कोर गुप मे सबंधित जिले विभाग या जिला अधिकारी को छोडकर नवीन सदस्य होगे जिला बदलने पर भी यह कोर गुप दो दिन पूर्ण करेगा । कोर गुप मे विषय विषेषज्ञ, शासन के विभिन्न विभागो के प्रतिनिधि, स्थानीय स्तर पर निवासरत विभिन्न धर्मो के संत , धर्म गुरू ,सामाजिक एवं स्वेच्छिक सगठनों के प्रतिनिधि आदि सम्मिलित होगे । कोर गुप के नेतृत्व मे यात्रा जिस गांव या कस्बा अथवा नगर से गुजरेगी वहा के स्थानीय निवासी वेबसाईट पर बिना पूर्व पंजीयन के यात्रा मे सम्मिलित हो सक्रेेगे ।

खण्डवा में 33 व पंधाना में 14 मि.मी. हुई वर्षा

खण्डवा में 33 व पंधाना में 14 मि.मी. हुई वर्षा 

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - गत 24 घंटो में जिले में औसतन 11.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। खण्डवा के वर्षा मापक यंत्र में कुल 33 मि.मी. व पंधाना के वर्षा मापक यंत्र में कुल 14 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि हरसूद व पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नही की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस वर्ष अभी तक जिले के खण्डवा वर्षा मापक यंत्र में 1454 मि.मी., नया हरसूद में 778.3 मि.मी., पंधाना में 599.5 मि.मी. व पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में 437.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस वर्ष 29 सितम्बर तक जिले में मात्र 817.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 29 सितम्बर तक खण्डवा में 1338 मि.मी., नया हरसूद में 742.3 मि.मी. व पंधाना में 736 मि.मी. दर्ज की जा चुकी थी। इस तरह गत वर्ष 29 सितम्बर तक कुल 938.7 मि.मी. औसत वर्षा जिले में हुई थी।

गोपाल पुरूस्कार के लिए आवेदन 5 अक्टूबर तक जमा करायें

गोपाल पुरूस्कार के लिए आवेदन 5 अक्टूबर तक जमा करायें

 खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - उप संचालक पषु चिकित्सा डॉ. जितेन्द्र कुल्हारे ने बताया कि गोपाल पुरूस्कार योजना के तहत गौवंष के पषु पालक को पुरूस्कार दिया जाता है। इसके लिए पषु पालक अपने आवेदन 5 अक्टूबर तक उपसंचालक पषु चिकित्सा कार्यालय में जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 के लिए गोपाल पुरूस्कार योजना के तहत विभिन्न विकासखण्डों में 10 से 15 अक्टूबर के बीच पुरूस्कार के लिए चयन प्रक्रिया सम्पन्न होगी तथा जिला स्तर पर यह चयन प्रक्रिया 16 से 20 अक्टूबर के बीच सम्पन्न होगी। 

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सोलंकी को शाखाएं आवंटित

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सोलंकी को शाखाएं आवंटित

 खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने हाल ही में जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी को कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का प्रभार सौंपा हैं। जारी आदेष के अनुसार श्रीमती सोलंकी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन, षिकायत शाखा, जन षिकायत निवारण विभाग में दर्ज षिकायतों का निराकरण, भ्रष्टाचार संबंधी षिकायत पेटी से प्राप्त षिकायतों का निराकरण , जनसुनवाई एवं टी.एल. शाखा का प्रभार सौंपा गया है। 

अक्टूबर में खालवा क्षेत्र के 57 गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे

अक्टूबर में खालवा क्षेत्र के 57 गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - अक्टूबर माह में विकासखण्ड खालवा के 57 ग्रामों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम व सामुदायिक बैठकों का आयोजन किया जायेगा । ग्रामो मे कुपोषण-स्वास्थ्य संबंधी व अंधविश्वास को कम करने के लिए खालवा के ग्रामो मे प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से ग्रामो मे भ्रमण कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जायेगी। साथ ही उन्हे स्थानीय बोली में गीतों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दल के प्रभारी बी.ई.ई. एल.एस. कवडे़, ब्लॉक कम्यूनिटी मोबलाईजर श्री दिलीप नांदिया व श्री कन्हैया लाल प्रधान ब्लॉक प्रेाग्राम मैनेजर को बनाया गया है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 1 अक्टूबर को ग्राम उदिययापुर माल, उदियापुर रैयत, 3 अक्टूबर को जमनापुर, चिमईपुर, 4 अक्टूबर को माथनी, झिंझरी, 5 अक्टूबर को चाड़िदा, बागड़ा, 6 अक्टूबर को झिरन्या, गोलखेड़ा, 7 अक्टूबर को रानीझिरी, तावखेड़ी, 8 अक्टूबर को बीचपुरी, सेमल्या, 10 अक्टूबर को लखनपुर रोड़, चबूतरा, 11 अक्टूबर को कदवालिया, भोजूढाना, 12 अक्टूबर को महेलू, समजगढ़, खातेगांव, विक्रमपुर, 13 अक्टूबर को टिमरनी, समलाय, 14 अक्टूबर को सामूढाना, कुमईढाना, 15 अक्टूबर को अम्बाखाल, जामन्या सरसरी, 17 अक्टूबर को रन्हाई, खोदरा, 18 अक्टूबर को इन्द्राखेड़ा, गदड़िया, 19 अक्टूबर को सेन्धवाल, सोनपुर, झारीखेड़ा, 20 अक्टूबर को ढाकना, रायपुर, 21 अक्टूबर को आवल्या, रहेटिया, 22 अक्टूबर को नागोतार, कुटबी, 24 अक्टूबर को सुन्दरदेव, सुहागी, 25 अक्टूबर को घुटीघाट, गोगईपुर, 26 अक्टूबर को धाना बूटी, गुलाईमाल, ढिमारिया, 27 अक्टूबर को दिदम्दा, ढोलगांव, बकार्जुन, 28 अक्टूबर को चाकरा, दावनिया, 29 अक्टूबर को बोरखेड़ा, सरमेश्वर, 31 अक्टूबर को सान्याखेड़ा, मोहन्याढाना पर जाकर जागृति का संदेश दिया जावेगा । 

अक्टूबर माह में 33 नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

अक्टूबर माह में 33 नसबंदी शिविर आयोजित होंगे 

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों  में  महिला व पुरूष नसबंदी के 33 शिविरों का आयोजन अक्टूबर माह में किया जायेगा। इन षिविरों में इन्दौर के डॉ. ललित मोहन पंत व्दारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, और जिला चिकित्सालय में 3, 10, 17, 24, 27  अक्टूबर को ऑपरेषन किये जायेंगे, जबकि इन्दौर के डॉ. कंसल व्दारा मून्दी, पुनासा, सुलगांव में 5, 19, 26  अक्टूबर को ऑपरेषन किये जायेंगे। इंदौर के डॉ. सोनी व्दारा पंधाना में 6, 13, 20, 27 अक्टूबर को ऑपरेषन किये जायेंगे। इंदौर के डॉ. महाड़िक व्दारा खालवा, हरसूद व सिंगोट में 7, 14, 21, 28 अक्टूबर को नसबंदी की जावेगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन डॉ. कोशल और डॉ. शक्तिसिंह राठौर व्दारा पुरूष नसबंदी की जाती है। उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को दो हजार रू. व  प्रेरक को  300 रू. नगद दिये जायेगें तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 1400 रू. व प्रेरक को 200 रू. दिये जावेगंे । प्रसव पश्चात् महिला 7 दिन के अन्दर नसबंदी कराने पर रू. 2200/- तथा प्रेरक को रू. 300/- दिये जाते है। बच्चो में अन्तराल रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी साधन सभी ग्रामो मेें आशा व स्वास्थ्य कार्याकर्ता द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे है।

सुपोषण अभियान में 50 गांवों के 5431 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

सुपोषण अभियान में 50 गांवों के 5431 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण 

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - जिले के विकासखण्ड खालवा के विभिन्न ग्रामों में गत दिनों सुपोषण अभियान के अंतर्गत चिकित्सकों की पांच टीमों व्दारा 5431 मरीजों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमें कम वज़न व अति कम वज़न के बच्चों और अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर व उपचार कर निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई । खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, डॉ. आमीन अंसारी, डॉ. मुख़्तार अंसारी, डॉ. शैलेन्द्र राठौर, डॉ. अभिशेष मिश्रा व डॉ. मिथुन मजुमदार व्दारा पेरामेडिकल स्टॉफ व्दारा सेवायें दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या व्दारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से इन ग्राामों में स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीणजनांें को पोषण आहार, स्वास्थ्य संबंधी टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, आयरन गोली का सेवन करने का महत्व, उल्टी-दस्त से बवाच, स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई । 

खेत चौपाल में किसानों को सिखाये जायेंगे उन्नत खेती के तरीके

खेत चौपाल में किसानों को सिखाये जायेंगे उन्नत खेती के तरीके

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - प्रदेष सरकार द्वारा किसानों की खेती से आय को दुगुना करने के लिए विभिन्न निर्णय लिये गये है। जिले के किसानों का कृषि उत्पादन बढ़ाकर उनकी आय में वृद्धि करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये किसानों को खेत चौपालों के माध्यम से खेती के उन्नत तरीके सिखाये जायेंगे। उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने बताया कि इन खेत चौपालो में किसानों को रबी फसलों की तैयारी , गहरी जुताई, जैविक खेती, किसान क्रेडिट कार्ड, दुग्ध उत्पादन के लिए डेयरी उद्योग की स्थापना , राजस्व समस्याओं के निराकरण तथा स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित किसानों के बैंक ऋण प्रकरण तैयार करने जैसी जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने इन चौपालो में तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, एडीओ, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सहायक पषु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, पंचायत सचिव, समिति प्रबंधक, पटवारी , किसान मित्र व कृषि अभियांत्रिकी के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देष दिए है। 
जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी विकासखण्डों के 1-1 ग्रामों में अक्टूबर व नवम्बर माह में 1-1 यह खेत चौपाल आयोजित की जायेगी। खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम माथनी में 5 अक्टूबर को पहली खेत चौपाल आयोजित होगी, जिसमें अमलपुरा, धरमपूरी, भामगड़ व सिवना ग्रामों के किसान शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा ग्राम दोदवाड़ा में 4 नवम्बर को खेत चौपाल आयोजित होगी जिसमें, सिहाड़ा, गोकूल गांव, खेड़ी कित्ता व बलवाड़ा के किसान शामिल होंगे। छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम चिचगोहन में 7 अक्टूबर को ग्राम भेरूखेड़ा, पलासी, अत्तर, तलवाड़ीया, बामझड़ व रेवाड़ा के किसान शामिल होंगे, जबकि 9 नवम्बर को ग्राम चमाटी में आयोजित खेत चौपाल में आबुद, गोलजोषी, सिलोदा व बड़ियाग्यासुद के किसान शामिल हो सकेगे। हरसूद विकासखण्ड के ग्राम बरूड़ में 14 अक्टूबर को ग्राम छिपीपुरा, तोरनिया, डोटखेड़ा व नंदगांव के किसान शामिल होंगे, जबकि 11 नवम्बर को ग्राम देवल्दी में आयोजित खेत चौपाल में सात्रि, चारखेड़ा, सड़ियापनी, पुरानी आबादी एवं छनेरा के किसान शामिल हो सकेगे।
खालवा विकासखण्ड के ग्राम पटाजन में 19 अक्टूबर को ग्राम पटाल्दा , रनाई, डाबिया, खोरदा, पाडल्या व जामनियां के किसान शामिल होंगे, जबकि 16 नवम्बर को ग्राम सेंधवाल में आयोजित खेत चौपाल में सुन्दरदेव , रायपुर, सेंधवाल, नागोत्तर, धामा, चाकरा व गुलाईमाल के किसान शामिल हो सकेगे।
पंधाना विकासखण्ड के ग्राम राजोरा में 21 अक्टूबर को ग्राम बोरगांव, डोंगरगांव, पिपहट्टी व छनेरा के किसान शामिल होंगे, जबकि 18 नवम्बर को ग्राम सेमलिया में आयोजित खेत चौपाल में लुनार, राजगढ़, बराड़, गुड़ी के किसान शामिल हो सकेगे। पुनासा विकासखण्ड के ग्राम गुयडा में 26 अक्टूबर को ग्राम खेगांव, दुधवास, जामनियां , मूंदी, पालसूद माल, के किसान शामिल होंगे, जबकि 23 नवम्बर को ग्राम खेड़ी बुजुर्ग में आयोजित खेत चौपाल में बिलाया , मसलाय, मथेला, सुरगांव, नेतनगांव के किसान शामिल हो सकेगे। बलड़ी विकासखण्ड के ग्राम नादिया में 2 नवम्बर को ग्राम गंभीर, गरबड़ी, सेमरूढ़, सोमगांव के किसान शामिल होंगे, जबकि 25 नवम्बर को ग्राम बोरखेड़ा में आयोजित खेत चौपाल में डाबली, हनुवंतिया, भोरलाय, व भगवानपुरा के किसान शामिल हो सकेगे।

दिनांक 29 सितम्बर 2016 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें........