AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 July 2020

लीगल सर्विसेस बॉक्स में आवेदन डालकर वृद्धजन मांग सकते हैं कानूनी मदद

लीगल सर्विसेस बॉक्स में आवेदन डालकर वृद्धजन मांग सकते हैं कानूनी मदद

खण्डवा 28 जुलाई, 2020 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में सोमवार को औंकारेश्वर स्थित आश्रम शांतिनिकेतन वृद्धाश्रम में स्थापित लीगल सर्विसेस बॉक्स का प्रारंभ किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनों को बताया कि उनकी समस्याओं के निराकरण एवं उन्हें कानूनी मदद पहुॅचाने के लिए विधिक सेवा संस्था द्वारा वृद्धाश्रम में लीगल सर्विसेस बॉक्स की स्थापना की गयी है, जिसके माध्यम से आश्रम में रहने वाले वृद्धजन अपनी समस्याओं की जानकारी उक्त बॉक्स में लिखकर डाल सकते है तथा यदि किसी वृद्धजन को कानूनी सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो वह भी इस सम्बंध में मदद प्राप्त कर सकता है। 
श्री मण्डलोई ने बताया कि कोरोना काल में वृद्धजन को स्वास्थ्य के प्रति बहुत सावधानी एवं सुरक्षा अपनाये जाने की आवश्यकता है, इसलिए वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के उपायों के संबंध में जागरूक किया गया तथा संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम के प्रबंधक श्री संजय खत्री भी उपस्थित रहे, वृद्धजनों ने विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारीयॉ एवं कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में चर्चा की गयी। श्री मण्डलोई ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा खण्डवा में श्री दादाजी वृद्धाश्रम,राम नगर एवं जिला चिकित्सालय खण्डवा स्थित ए.आर.टी. केन्द्र में भी लीगल सर्विसेस बॉक्स लगवाये गये है।

No comments:

Post a Comment