AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 July 2020

ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से पंधाना में रोजगार मेला सम्पन्न

ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से पंधाना में रोजगार मेला सम्पन्न

खण्डवा 27 जुलाई, 2020 - जनपद पंचायत पंधाना में सोमवार को ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं हेतु रोजगार भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 160 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिसमें एस आई एस नीमच के भर्ती अधिकारी श्री राजेन्द्र सरगरा ने मापदंड के अनुसार 26 युवाओं का सुरक्षा जवान हेतु चयन किया। इन चयनित उम्मीदवारों को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक की नौकरी औद्योगिक क्षेत्रों में दी जाएगी। सैलेरी के रूप में 10 हजार से 13000 तक की राशि के साथ ही ई पी एफ, पेंशन, बोनस, मेडिकल, आवास एवं मेश की सुविधा दी जाएगी। यह भर्ती केम्प ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत खण्डवा से डीएम स्किल रीना गुप्ता एवं पंधाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस सोलंकी, ब्लॉक प्रबंधक लक्ष्मण खेड़कर एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इसी तरह के शिविर 28 जुलाई को खालवा में, 29 जुलाई को बलड़ी में, 30 जुलाई को हरसूद में, 31 जुलाई को जनपद पंचायत खण्डवा में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किये जायेगे। इच्छुक उम्मीदवार नियत स्थान पर 10 वीं की अंकसूची, 1 फोटो, एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये के साथ उपस्थित हो सकते है।

No comments:

Post a Comment