AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 July 2020

भू अभिलेखों की प्रमाणित प्रति 1 अगस्त से ऑनलाइन प्राप्त होगी

भू अभिलेखों की प्रमाणित प्रति 1 अगस्त से ऑनलाइन प्राप्त होगी

खण्डवा 29 जुलाई, 2020 - आयुक्त भू अभिलेख द्वारा जारी निर्देश अनुसार भू अभिलेखों की प्रमाणित प्रति को प्राधिकृत वेब पोर्टल तथा प्राधिकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से आगामी 1 अगस्त से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके तहत आरसीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व प्रकरणों में पारित आदेश की प्रति भी ऑनलाइन दी जा सकेगी। अब उपभोक्ताओं को सुविधा होगी कि वे कई से भी ऑनलाइन प्रति प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति प्राधिकृत वेब पोर्टल www.mpbhulekh.gov.in के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर राजस्व अभिलेख प्राप्त कर सकता है। ऑनलाइन भू अभिलेख की प्रतियां लोक सेवा केन्द्रों, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क, तहसील कार्यालय स्थित आईटी सेंटर या अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। सभी लोक सेवा केन्द्रों तथा एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालकों को निर्देश दिए गए है कि वे इस सुविधा का व्यापक प्रचार प्रसार अपने केन्द्रों पर फ्लेक्स व बेनर लगाकर करें। 

No comments:

Post a Comment