AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 December 2020

दिनांक 01 जनवरी, 2021 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.........

 

दिव्यांग कर्मचारियों को वृत्तिकर में छूट मिलेगी

 दिव्यांग कर्मचारियों को वृत्तिकर में छूट मिलेगी

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यकर विभाग द्वारा वृत्तिकर अधिनियम 1995 अन्तर्गत 19 नवम्बर 2020 को अधिसूचना जारी कर दिव्यांग अधिकारियों व कर्मचारियों को वृत्तिकर से छूट प्रदान की गई है। ऐसे दिव्यांग अधिकारी व कर्मचारी जो वृत्तिकर से छूट लेना चाहते है वह अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से आवेदन पत्र उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कार्यालय में जमा कर वृत्तिकर से छूट संबंधी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है।


राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के परिणाम के संबंध में जरूरी जानकारी

 राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के परिणाम के संबंध में जरूरी जानकारी

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम विगत 21 दिसम्बर 2020 को जारी किया गया है। जिसके संबंध में आवेदकों की ओर से प्राप्त हो रहे ज्ञापन के संदर्भ में वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए आयोग की उप सचिव सुश्री राखी सहाय ने बताया है कि राज्य सेवा परीक्षा नियम-2015 का संशोधन नियम जो कि 17 फरवरी 2020 के राजपत्र में प्रकाशित है, की कंडिका 3 (घ) में प्रावधान है कि (एक) अभ्यर्थियों के प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा के परिणाम उनके ऑनलाईन आवेदन पत्र में उनके प्रवर्ग के रूप में वर्णित वर्ग में घोषित किए जाएंगे।  आरक्षित प्रवर्ग जैसे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो सामान्य प्रवर्ग के अभ्यर्थियों की भांति बिना किसी शिथिलीकरण के चयनित होते हैं, उन्हें आरक्षित प्रवर्गों के लिए आरक्षित पदों के विरूद्ध समायोजित नहीं किया जाएगा। उन्हें अनारक्षित प्रवर्ग की रिक्तियों के विरूद्ध समायोजित किया जाएगा। किन्तु इस समायोजन केवल अंतिम चयन के समय होगा, प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा के समय पर नहीं होगा। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर द्वारा डब्ल्यू ए 1450/2018 एवं 1791/2018 में पारित निर्णय दिनांक 1 फरवरी 2019 का भी अवलोकन किया जा सकता है।

किसानों के लिए बहुत उपयोगी हैं ‘‘एमपी किसान‘‘ एप

 किसानों के लिए बहुत उपयोगी हैं ‘‘एमपी किसान‘‘ एप

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिये एमपी किसान एप प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से किसान खेती-किसानी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसानों को अन्य सुविधाएं भी इस एप के माध्यम से प्राप्त होंगी। यह एप राज्य शासन के मैप आईटी विभाग द्वारा कृषि विभाग के लिये बनाया गया है। एप में किसानों को अपनी फसल  बेचने के लिये ई-उपार्जन संबंधी आवेदन करने की सुविधा दी गई है। साथ ही फसल गिरदावरी की सुविधा भी है। फसल गिरदावरी किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को भू-अभिलेख में दर्ज करने की प्रक्रिया है, जो वर्ष में न्यूनतम दो बार खरीफ एवं रबी में की जाती है। 

  इस एप के माध्यम से बोई हुई फसल भू-अभिलेख में स्व-घोषणा के माध्यम में दर्ज की जा सकती है। किसानों के लिए आदान उपलब्धता एवं नजदीकी वितरकों की जानकारी भी इस एप में है। साथ ही एप के माध्यम से सीमांकन एवं स्थल का नक्शा जीपीएस के माध्यम से भी स्थल को रेखांकित कर सकते हैं। यह एप पटवारी, राजस्व निरीक्षक, एवं राजस्व अधिकारियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस एप में फसल स्व-घोषणा, गिरदावरी, ई उपार्जन, एमपी किसान, खसरा बी-वन की प्रतिलिपि, सोलर पंप, बाजार भाव, मौसम संबंधी जानकारी, कृषि योजनाएं, बीज कृषि  उर्वरक एवं कीटनाशक आदि को समाविष्ट किया गया है। यह एप राजस्व अधिकारियों के लिये भी उपयोगी है।  इसमें विभाग के अधिकारियों के अलावा किसानों , विक्रेताओं, सोसायटी  आदि को लॉगइन करने की सुविधा दी गई है।

फसलों को पाले से बचाने के लिए किसानों को सलाह

 फसलों को पाले से बचाने के लिए किसानों को सलाह

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - जिले में पिछले एक सप्ताह से शीत का प्रकोप जारी है। तापमान में गिरावट तथा आसमान पर बादल छाने से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। तापमान में गिरावट से शीतलहर के प्रकोप की भी आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने किसानों को फसलों को पाले के प्रकोप से बचाने के लिए सलाह दी है कि तापमान में गिरावट का सर्वाधिक असर दलहनी, तिलहनी तथा सब्जी की फसलों में होता है। इन्हें पाले के प्रकोप से बचाने के लिये किसान भाई खेतों में हल्की सिंचाई करें। साथ ही रात्रि में 12 से 2 बजे के बीच मेढ़ों पर कचरे को जलाकर धुआं करें। पाले से बचाव के लिये फसलों पर सल्फर का 0.1 प्रतिशत घोल बनाकर छिड़काव करें। इससे फसलों पर पाला का प्रभाव कम हो जाता है। 

होम आइसोलेशन वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर रख रहे हैं लगातार नजर

 होम आइसोलेशन वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर रख रहे हैं लगातार नजर 

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - कोविड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन पॉजिटीव मरीजों से टेलीफोन से सम्पर्क कर स्वास्थ्य विभाग की रेपिड रिस्पोंस टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है। कोविड कंट्रोल सेंटर नोडल अधिकारी डॉ. शरद हरणे ने बताया कि वर्तमान में कुल 27 मरीज होम आइसोलेशन में है। होम आईसोलेषन के मरीजों से दिन में दो बार बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। कोविड के सामान्य लक्षण वाले मरीजों को उनके घर पर ही आईसोलेट किया जाता है और स्वास्थ्य विभाग की रेपिड रिस्पोंस टीम के माध्यम उपचार घर पर ही किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति कोविड संबंधी जानकारी के लिए कोविड कंट्रोल सेंटर के टोल फ्री नं. 1075 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है यह सेंटर 24 घंटे क्रियाषील है। 

लॉकडाउन से धंधा बर्बाद हुआ, तो स्वनिधि योजना ने बुरे वक्त में दी मदद

 खुशियों की दास्ताँ

लॉकडाउन से धंधा बर्बाद हुआ, तो स्वनिधि योजना ने बुरे वक्त में दी मदद

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - कोरोना संक्रमण के कारण लगातार चार-पॉंच माह तक रहे लॉकडाउन से छोटे व्यवसाइयों के धंधे तो लगभग बंद ही हो गए थे। लगातार दुकान बंद रहने से परिवार के संचालन में ही कठिनाई आने लगी थी। लॉकडाउन जब समाप्त हुआ तो इन परिवारों के सामने समस्या यह थी कि वे अपना पुराना व्यवसाय फिर से शुरू कैसे करें, क्योंकि जो कुछ जमा पॅंूजी थी वह घर में रोजमर्रा की जरूरतों पर खर्च हो गई। ऐसे में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व शहरी स्ट्रीट वेण्डर योजना इन छोटे व्यवसाइयों के लिए वरदान सिद्ध हुई है, क्योंकि इस योजना में इन छोटे व्यवसाइयों को बिना ब्याज के 10 हजार रूपये की एक मुश्त पॅंूजी उपलब्ध कराई गई है, इस पर ब्याज भी नही लग रहा है। इस पॅूंजी की मदद से वे अपना बंद व्यवसाय फिर से चालू कर रहे है।

  खण्डवा शहर निवासी काईद जौहर मार्च माह तक घंटाघर क्षेत्र में बैग व पर्स की छोटी सी दुकान संचालित करते थे। उन्होंने अपनी दुकान फिर शुरू करने के लिए नगर निगम खण्डवा में लोन के लिए आवेदन दिया, जिसके कुछ दिन बाद इलाहबाद बैंक शाखा खण्डवा से उनका प्रकरण स्वीकृत हो गया और शहरी स्ट्रीट वेण्डर योजना की मदद से 10 हजार रू. का ऋण उन्हें दुकान शुरू करने के लिए मिल गया। इस राशि की मदद से काईद जौहर ने अब फिर से अपनी दुकान चालू कर ली है। जिससे उन्हें नियमित आय होने लगी है, और वे अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर पा रहे है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 2 जनवरी को

 राजस्व अधिकारियों की बैठक 2 जनवरी को

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी 2 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लेंगे। जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए है। इस बैठक में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज व निराकृत प्रकरणों की अद्यतन स्थिति, अविवादित नामांतरण बंटवारा, विवादित नामांतरण बटवारा के प्रकरणों की स्थिति, सीमांकन प्रकरण, राजस्व पुस्तक परिपत्र के निराकृत व लंबित प्रकरणों की अद्यतन जानकारी, जाति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, डायर्वसन की रिपोर्ट, नजूल पट्टो का नवीनीकरण, राहत राशि वितरण, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि, गरीबों को खाद्यान्न वितरण, स्वामित्व योजना, लोकसेवा गारंटी योजना व समाधान एक दिवस योजना के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, सीएम हेल्पलाइन में लंबित षिकायतों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा भी कलेक्टर श्री द्विवेदी द्वारा की जायेगी।

मत्स्य संपदा योजना की जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक 4 जनवरी को

 मत्स्य संपदा योजना की जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक 4 जनवरी को

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में वर्ष 2021-22 के प्रस्तावों के प्रभावी क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण, अनुश्रवण व अनुमोदन के लिए गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आगामी 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई। सहायक संचालक मत्स्य उद्योग श्री ओ.पी. वर्मा ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी करेंगे। बैठक में वर्ष 2020-21 की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी।

कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने नागरिकों को दीं नववर्ष की शुभकामनाएँ

 कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने नागरिकों को दीं नववर्ष की शुभकामनाएँ

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने नववर्ष के मौके पर जिले के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्हांेने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि नववर्ष का त्यौहार हमें नये उत्साह, उमंग, जोश, शांति, सद्भाव, भाईचारे के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से नये वर्ष में जिले के विकास, सुख और समृद्धि में भागीदारी निभाने का आव्हान किया है। 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से मोहित बना आत्मनिर्भर

 खुशियों की दास्ताँ

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से मोहित बना आत्मनिर्भर

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - खण्डवा जिले के हरसूद निवासी मोहित गोयल पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का रोजगार शुरू करना चाह रहे थे, लेकिन पारिवारिक परिस्थिति व पॅूंजी के अभाव में अपना व्यवसाय शुरू नही कर पा रहे थे। ऐसे में अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मोहित को 3 लाख रूपये का ऋण देकर उनकी समस्या हल कर दी। इस राशि की मदद से मोहित ने जूते चप्पल का व्यवसाय शुरू कर दिया। हरसूद नगर में कृष्णा फुट वेयर नाम से उन्होंने अपनी खुद की दुकान खोल ली। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि मोहित को कैनरा बैंक हरसूद शाखा से 3 लाख रूपये के लोन के साथ 90 हजार रूपये की अनुदान सुविधा भी मिली है। लोन मिलते ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से लॉकडाउन हो गया। इस कारण से कुछ माह दुकान नहीं खुल सकी। अब उसकी दुकान ठीक चल रही है और होने वाली आय में से मोहित बैंक की किश्त भी नियमित रूप से जमा कर रहा है। मोहित के कार्य में उसके पिताजी प्रेमचन्द्र गोयल भी मदद करते है। अब मोहित और उसका परिवार बहुत खुश है। 

द्विभाषियों, अनुवादकों व विशेष शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित

 द्विभाषियों, अनुवादकों व विशेष शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 -  लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम 2012 में पीडि़तो की मदद के लिए द्विभाषियों, अनुवादकों, विशेषज्ञों, विशेष शिक्षकों और सहायक व्यक्तियों की नियुक्ति की जाती है। इन पदों के लिए सम्बंधित क्षेत्र में अर्हताए, अनुभव, विशेष योग्यता रखने वाले आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्रीमती आरती सिंह ने बताया कि आवेदन एवं अन्य जानकारी के लिए कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत परिसर, सिविल लाइन खंडवा में कार्यालयीन समय में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण हेतु अंतिम तिथि अब 31 मार्च 2021

 प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण हेतु अंतिम तिथि अब 31 मार्च 2021

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 -  स्कूल शिक्षा विभाग ने अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 कर दी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध समस्त अशासकीय विद्यालय आगामी 31 मार्च तक मान्यता नवीनीकरण का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मान्यता नवीनीकरण शुल्क एकमुश्त या तीन किश्तों में 31 दिसंबर 2021 तक जमा किया जा सकेगा।

राज्य शासन ने कोविड-19 संक्रमण और छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके तहत मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम, 2017 के अनुसार प्रचलित प्रक्रिया से छूट प्रदान करते हुए मान्यता नवीनीकरण को 31 मार्च 2022 तक की समयावधि के लिए मान्य किया गया है। इसके पूर्व ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2021 किया गया है। जिन अशासकीय विद्यालयों ने पूर्व के निर्देशों के अनुसार सशुल्क आवेदन किए थे और उनकी मान्यता नवीनीकृत की जा चुकी है, उसे यथावत मान्य किया गया है। जो अशासकीय विद्यालयों निर्धारित आवेदन एवं शुल्क जमा कर चुके हैं किंतु उनकी मान्यता का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उन्हें पुनः शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। मान्यता नवीनीकरण के लिए निर्धारित शुल्क को 31 दिसंबर 2021 तक जमा किया जा सकेगा जिसमें सत्र 2020-21 और सत्र 2021-22 का शुल्क भी शामिल होगा।

सांसद श्री चौहान ने दी नववर्ष की शुभकामनाएँ

 सांसद श्री चौहान ने दी नववर्ष की शुभकामनाएँ

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने जिले के नागरिकों को नये साल 2021 के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने सभी के स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में नागरिकों से आग्रह किया है कि नये वर्ष में रचनात्मक दृष्टि के साथ इस सृष्टि को खुशियों से भरपूर बनाने के लिए सृजनात्मक ऊर्जा के साथ काम करने का संकल्प लें।

वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने दी नववर्ष की शुभकामनाएँ

 वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने दी नववर्ष की शुभकामनाएँ

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने नववर्ष के अवसर पर जिले के नागरिकों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2021 सभी के जीवन में उत्साह और उमंग का संचार करेगा। वन मंत्री डॉ. शाह ने नागरिकों से आव्हान किया है कि सभी मिलकर प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करें।