AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 December 2020

उचित मूल्य की दुकानों पर आयोजित होंगे ‘‘अन्न उत्सव‘‘ कार्यक्रम

 उचित मूल्य की दुकानों पर आयोजित होंगे ‘‘अन्न उत्सव‘‘ कार्यक्रम

खण्डवा 30 दिसम्बर, 2020 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य की दुकानों पर अनाज वितरण की तिथियां निर्धारित की जायेगी। इन तिथियों पर हितग्राहियों को राशन वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम को अन्न उत्सव नाम दिया गया है। इस दौरान जिन हितग्राहियों को पात्रता होने के बावजूद पात्रतापर्ची अभी तक नही मिली है उन्हें पात्रता पर्ची भी वितरित की जायेगी। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक, जिला आपूर्ति अधिकारी, सभी एसडीएम , जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि अपने अपने क्षेत्र में अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित करें और उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देश दिए है कि वे अगले माह उचित मूल्य की दुकान से वितरित होने वाली सामग्री को माह की 25 तारीख तक उचित मूल्य की दुकान पर उपलब्ध करा दें, ताकि 1 तारीख से सामग्री हितग्राहियों को वितरित हो सके। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी व सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि वे समय समय पर निरीक्षण कर यह देखें कि उनके क्षेत्र में अन्न उत्सव आयोजित हो रहे है अथवा नहीं। उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण के लिए जो निगरानी समिति बनाई गई है, उनके अध्यक्ष व सदस्य अन्न उत्सव के दौरान उपस्थित रहते है कि नहीं यह भी देखा जायें, यदि उपस्थित नहीं रहते है तो उन्हें पद से पृथक किया जाये। प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो कि अन्न उत्सव आयोजन पर नजर रखेगा।  


No comments:

Post a Comment