AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 December 2020

नेत्रहीन रामकरण व रामलाल को मिली स्मार्ट फोन व स्मार्ट छड़ी की सौगात

 खुशियों की दास्ताँ

नेत्रहीन रामकरण व रामलाल को मिली स्मार्ट फोन व स्मार्ट छड़ी की सौगात

खण्डवा 25 दिसम्बर, 2020 - सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में आए नेत्रहीन हितग्राही रामलाल और रामकरण की खुशी का तब ठिकाना न रहा जब उनका नाम मंच से स्मार्ट फोन वितरण के लिए पुकारा गया। नेत्रहीन दोनों हितग्राहियों की खुशी तब दुगुनी हो गई जब उनका नाम कुछ देर बाद ही स्मार्ट छड़ी के लिए फिर से बुलाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर खण्डवा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व जनपद अध्यक्ष श्रीमती चंन्द्रकला पटेल ने  रामकरण व रामलाल को स्मार्ट फोन व स्मार्ट केन प्रदान की। कार्यक्रम में अनेकों विकलांग हितग्राहियों को ट्रायसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे श्री हरीश कोटवाले सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

रामलाल अखाड़िया पुत्र भुवान सिंह निवासी मानपुरा ने बताया कि वह बी.ए. तृतीय वर्ष का विद्यार्थी है तथा एस.एन. कॉलेज खण्डवा में अध्ययनरत है। उसने बताया कि घर में 3 भाई व 2 बहन है, पिता मजदूरी करते है, इसलिए घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नही है। गरीबी के कारण चाहते हुए भी वह स्मार्ट फोन नहीं ले पा रहा था। रामलाल ने बताया कि इंटरनेट व सोशल मीडिया के इस युग में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान कई बार स्मार्ट की जरूरत महसूस होती थी। साथ ही नेत्रहीन होने के कारण घर से विद्यालय आते जाते समय स्मार्ट छड़ी न होने से काफी परेशानी होती थी तथा कई बार ठोकर खाकर वह गिर भी जाता था। दोस्तो के पास स्मार्ट फोन देखकर वह मन मारकर रह जाता था, क्योंकि आर्थिक परिस्थिति उसे मालूम थी। अब ये दोनों सौगाते एक साथ मिलने से उसका आगे का जीवन आसान हो जायेगा। 

No comments:

Post a Comment