AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 December 2020

नाव की मदद से नर्मदा के दोनों छोरों के बिजली के पुराने तार बदले गए

 नाव की मदद से नर्मदा के दोनों छोरों के बिजली के पुराने तार बदले गए

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2020 - म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के दक्ष व सेवाभावी कर्मचारियों ने  चुनौतीपूर्ण कार्य करते हुए नर्मदा नदी के ऊपर से निकल रहे तार खराब होने पर अत्यंत कम समय में नाव की मदद से बदल डाले। बड़वाह व पुनासा क्षेत्र को जोड़ने वाली 33 केवी की लाइन के तार टूटने की स्थिति में आ गए थे, इसलिए उन्हें बदलने का निर्णय लिया गया था। खरगोन के अधीक्षण यंत्री डीके गाठे और बड़वाह के कार्यपालन यंत्री सौरभ साहू के मार्गदर्शन में लगभग 60 कर्मचारियों ने तार बदलने का  यह कार्य अत्यंत कम समय में किया। नर्मदा के बीच नाव की मदद ली गई और दोनों छोरों पर ट्रैक्टर की मदद भी ली गई। नाव में एहतियातन तीन गोताखोरों को भी सवार किया गया था ताकि तार को सावधानीपूर्वक लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि इस 33 केवी फीडर से खंडवा व खरगोन जिले के करीब 100 गांवों में बिजली वितरण होता है।  

No comments:

Post a Comment