AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 May 2014

जून माह में चरणबद्ध तिथियों में विशेष ग्राम-सभाओं का आयोजन महिला-बाल विकास और बँधक श्रमिकों से संबंधित मुद्दों पर होगी चर्चा

जून माह में चरणबद्ध तिथियों में विशेष ग्राम-सभाओं का आयोजनमहिला-बाल विकास और बँधक श्रमिकों से संबंधित मुद्दों पर होगी चर्चा

खण्डवा (31 मई, 2014) - आगामी जून माह में मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 के प्रावधान के अनुसार चरणबद्ध तिथियों में ग्राम-सभाओं का आयोजन होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश भेजे हैं। विशेष ग्राम-सभाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। 
जून माह में आयोजित होने वाली विशेष ग्राम-सभाओं में महिला-बाल विकास तथा बँधक श्रमिकों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। विशेष ग्राम सभा में चर्चा के लिये जो मुख्य एजेंडा निर्धारित है, उसमें लिंग अनुपात के अंतर को समाप्त करना, बच्चों और महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम तथा दहेज-प्रथा और भ्रूण-हत्या की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता लाने के प्रयास शामिल हैं। ग्राम सभा में बच्चों को कुपोषण से बचाने के उपायों तथा पोषण-आहार पर भी चर्चा होगी। 
इन मुद्दों पर कार्यशाला और परिचर्चा का आयोजन भी किया जा सकेगा। बँधक श्रमिक प्रथा की रोकथाम के प्रति जन-जागरूकता के लिये दीवार लेखन के जरिये प्रचार-प्रसार अभियान की मुहिम भी शुरू होगी। विशेष ग्राम-सभाओं के आयोजन में ग्राम स्वास्थ्य, पोषण आहार और स्वच्छता समिति की मुख्य भूमिका होगी। ग्राम सभा में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी ग्राम-समिति द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। ग्राम सभा में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मध्यान्ह भोजन, कृषि एवं बागवानी और दुग्ध एवं मत्स्य-पालन योजनाओं से संबंधित अमला आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगा।
ग्राम-सभाओं में बँधक श्रमिकों के नियोजन के बारे में भी चर्चा होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में ईंट भट्टों, कृषि, खदान, स्टोन क्रेशर इत्यादि में कार्यरत मजदूरों की जानकारी लेकर यह मालूम किया जायेगा कि इनमें कोई बँधक श्रमिक तो नहीं है। ग्राम से अन्यत्र, विशेषकर विभिन्न राज्यों एवं जिलों में कार्यों के लिये प्रवासी श्रमिकों की स्थिति के संबंध में भी चर्चा होगी। 
क्रमांक/148/2014/892/वर्मा

जिला पंचायत सीईओ महोदय द्वारा किया गया विभिन्न ग्राम पंचायतो का भ्रमण बालिका छात्रावासों एवं मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया गया

जिला पंचायत सीईओ महोदय द्वारा किया गया विभिन्न ग्राम पंचायतो का भ्रमण
बालिका छात्रावासों एवं मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया गया

खण्डवा (31 मई, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर द्वार शुक्रवार 30 मई को ग्राम पंचायत अमलपुरा, चारखेड़ा पु0आ0, रामपुरी, धरूखेड़ी, कोडियाखेड़ा आदि का भ्रमण कर विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत अमलपुरा में आवासी ब्रिज कोर्स केन्द्र का निरीक्षण कर यहां रहने वाली छात्राओं से गणित के सवाल हल करवाकर देखे गये व आर.बी.सी केन्द्र पर छात्राओं के लिये कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश सर्व शिक्षा अभियान के डी.पी.सी श्री सोलंकी को दिये गये। छनेरा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर छात्रावास में पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने, पुस्तकालय व खेल सामग्री का पर्याप्त लाभ छात्राओं को देने के निर्देश दिये गये साथ ही छात्राओं हेतु लाये गये पलंगों की गुणवत्ता की जांच भी की गयी। 
ग्राम पंचायत चारखेड़ा में मनरेगा की सुदूर सड़क सम्पर्क  उपयोजनांतर्गत निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण किया गया, ग्राम पंचायत रमपुरी में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया, ग्राम पंचायत धरूखेड़ी में ई पंचायत कक्ष , खेत सडक सम्पर्क मार्ग व ग्राम पंचायत उंडेल एवं कोडियाखेड़ा में खेत सडक सम्पर्क मार्गो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ंमहोदय द्वारा खेत सडक सम्पर्क व सुदूर सड़क सम्पर्क योजनांतर्गत निर्माणाधीन सभी मार्गो को 20 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये साथ ही आधार सीडिंग, चाईलड मेंपिंक व नवीन आईडी के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।
क्रमांक/147/2014/891/वर्मा

ग्रामीण प्रतिभाओं को वितरित की टी-षर्ट

ग्रामीण प्रतिभाओं को वितरित की टी-षर्ट



खण्डवा (31 मई, 2014) - दिनांक 31जून, को प्रातः 8ः00 बजे ग्राम बोरगांव खुर्द में खेल और युवा कल्याण एवं स्कूल षिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण षिविर का निरीक्षण जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला द्वारा जिला खेल और षिक्षा विभाग के क्रीड़ा अधिकारी इरषाद खान ने किया और कुष्ती के खिलाड़ियों को टी षर्ट वितरित की गई। इस अवसर पर रघुनाथ पांजरे,राजेन्द्र पांजरे, जगदीष पटेल, सोमेष राव चौहान ताईक्वाडों प्रषिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण,चेतन गौहर,अलताफ खान ग्राम के उप सरपंच एवं ग्रामीण खेल प्रेमी उपस्थित थे। 
क्रमांक/146/2014/890/वर्मा

बीपीएल एवं अन्त्योदय की इन्ट्री 10 जून, तक समग्र पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य

बीपीएल एवं अन्त्योदय की इन्ट्री 10 जून, तक समग्र पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य

खण्डवा (31 मई, 2014) - बीपीएल कार्ड एवं अन्त्योदय योजना के कार्डधारियों को सूचित किया जाता है कि जिन हितग्रहियों के नाम समग्र पोर्टल पर दर्ज नही है । वे कार्डधारी उपभोक्ता शहरी क्षेत्र में नगर निगम एवं नगर पंचायत क्षेत्र में अपने बीपीएल कार्ड एवं अन्त्योदय कार्ड की इन्ट्री समग्र पोर्टल पर दर्ज कराकर पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र में बीपीएल एवं अन्त्योदय शेष रहे कार्डधारी हितग्राही अपना बीपीएल एवं अन्त्योदय कि इन्ट्री ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्यालय ग्राम पंचायत में संपर्क कर अपनी जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज कराते हुए पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते है। नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं को यह भी सूचित किया जाता है कि प्राथमिकता कार्ड (बीपीएल) एवं अन्त्योदय कार्डधारी अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर पर मोबाईल नंबर, नाम समग्र पोर्टल पर दर्ज कराये एवं जिन हितग्राही की उम्र 15 से अधिक है वेे सभी के मोबाईल नंबर दर्ज कराया जाना है। उक्त कार्य हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा 10 जून निर्धारित की गई है।
क्रमांक/145/2014/889/वर्मा 

दिनांक 31 मई, 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें..