AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 December 2020

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी की जयंती पर आज किसानों को मिलेगी सौगात

 पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी की जयंती पर आज किसानों को मिलेगी सौगात

किसान कल्याण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे किसानों से करेंगे चर्चा

खण्डवा 24 दिसम्बर, 2020 - पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रधानमंत्री किसान निधि के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित कर सौगात दे रहे हैं। स्व. अटल जी की जयंती 25 दिसंबर को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में क्षेत्र के विधायक, व सांसद भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा नए कृषि कानूनों की जानकारी भी दी जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगा। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना में केन्द्र सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रूपये की 3 किश्तों में कुल 6 हजार रुपये की राशि प्रति वर्ष देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के हित में इस योजना में दो-दो हजार रुपये की दो अतिरिक्त किश्तें जोड़कर योजना में किसान को 10 हजार रुपये वार्षिक दिए जाने का प्रावधान कर योजना की उपयोगिता बढ़ा दी गई है। अटल जी की जयंती पर प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों से चर्चा कर उन्हें संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश के सभी विकासखण्डों में प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन पूरे प्रदेश में प्रसारित होगा। किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि अंतरित करने का यह वर्चुअल कार्यक्रम विकासखंड और पंचायत स्तर पर होगा। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की सभी शाखाओं तथा प्राथमिक साख समितियों के मुख्यालयों व उचित मूल्य की दुकानों पर भी करने की व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment