AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 December 2020

जिला, सम्भाग और राज्य स्तरीय युवा उत्सव की तिथियां घोषित

 जिला, सम्भाग और राज्य स्तरीय युवा उत्सव की तिथियां घोषित

स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन पर 12 से 16 जनवरी तक मनेगा ’’राष्ट्रीय युवा उत्सव’’

 खण्डवा 24 दिसम्बर, 2020 - इस वर्ष भी 12 से 16 जनवरी 2021 तक स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर ’’राष्ट्रीय युवा उत्सव’’ का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष कोविड-19 के दृष्टिगत कुल 18 सांस्कृतिक विधाओं में से 8 विधाओं यथा तबला, गिटार हारमोनियम, सितार, बांसुरी, कत्थक, भरतनाट्यम एवं शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली में गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। जिला स्तरीय आयोजन 31 दिसम्बर 2020 तक होंगे तबकि संभागीय स्तरीय आयोजन 4 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 4 जनवरी 2021 के उपरान्त भोपाल में किया जाएगा।

     इस वर्ष जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय आयोजन वर्चुअल किया जाएगा। इस वर्चुअल आयोजन में प्रतिभागी युवा उत्सव के नियम एवं दिशा निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर 31 दिसम्बर 2020 तक जिला मुख्यालय भेजेगें जिसमें से जिला स्तरीय निर्णायक समिति विजेता प्रतिभागी को संभाग स्तरीय दल के लिये चयनित करेगी। इस के लिए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला मुख्यालय के किसी कक्ष में निर्णायक समिति को लेपटॉप या अन्य माध्यम पर प्रस्तुति दिखाकर विजेता का चयन करेगी।  जिला स्तर से प्राप्त विजेता प्रतिभागी के वीडियों को संभाग स्तरीय निर्णायक समिति 4 जनवरी 2021 तक देखकर संभाग स्तरीय विजेता प्रतिभागी दल का चयन करेगी। संभाग स्तर से प्राप्त इन विजेताओं के वीडियो राज्य स्तरीय निर्णायक समिति देखेगी तथा निर्णय लिया जायेगा कि कौन सा प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेगा। विगत युवा उत्सव के रिकार्ड देखने से यह तथ्य भी सामने आया है कि विगत वर्षों में एक ही प्रतिभागी कई बार राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करता है। इसे रोकने हेतु शासन ने यह निर्णय लिया है कि जिस प्रतिभागी ने एक बार भी राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता की है, वह दूसरी बार युवा उत्सव में शामिल नहीं हों सकेंगे।

No comments:

Post a Comment