AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 July 2015

स्वसहायता समूहों के उत्पादों को विन्ध्यावैली प्रोजेक्ट के तहत बेचा जायेगा

स्वसहायता समूहों के उत्पादों को विन्ध्यावैली प्रोजेक्ट के तहत बेचा जायेगा

खण्डवा 31 जुलाई,2015 -  मध्य प्रदेष खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रोजेक्ट विन्ध्यावैली के माध्यम से स्वसहायता समूह तथा ग्रामोद्योग ईकाईयों के उत्पादों को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग ने बताया कि स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित आटा, बेसन, हल्दी, मिर्च, धनिया, गरम मसाला, पापड़, अचार, अगरबत्ती व पीने का स्वच्छ पानी जैसे उत्पादों को विन्ध्यावैली प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। जिससे कि इन्हें अच्छा बाजार उपलब्ध हो सके और स्वसहायता समूह की आय बढ़ सकें। इसके लिए इन उत्पादों की आर्कषक पेकिंग व गुणवत्तापूर्ण सामग्री होना आवष्यक है। इच्छूक स्वसहायता समूह अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यालय स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय में अथवा 74 हरेरा हिल्स भोपाल स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। विभाग की वेबसाईट mpcottageandruralindustries.com  से भी इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रबंधक ने बताया कि भोपाल कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0755-2552721 है।

सिलाई मषीन खरीदने के लिए दरें आमंत्रित

सिलाई मषीन खरीदने के लिए दरें आमंत्रित

खण्डवा 31 जुलाई,2015 - हस्तषिल्प व हथकरघा विकास निगम जिला पंचायत खण्डवा द्वारा प्रषिक्षण उपरांत उपकरण अनुदान योजना के तहत 25 नग सिंगर या उषा अम्ब्रेला कंपनी की सिलाई मषीन पेडल स्टेंड सहित क्रय की जाना है। हस्तषिल्प व हथकरघा विकास निगम के प्रभारी अधिकारी श्री राजेष सिंह ने बताया कि सिलाई मषीन क्रय करने हेतु दरें आमंत्रित की गई है। इच्छूक प्रदायकर्ता अपनी दरें बंद लिफाफे में जिला पंचायत स्थित निगम के कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में 10 अगस्त तक जमा करा सकते है। 
खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 31 जुलाई,2015 -  मध्य प्रदेष खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं श्रीयादे माटी कला योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बेरोजगारों को मदद दी जाती है। इस वित्तीय वर्ष में सहायता हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला खण्डवा ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 20 हजार तक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों को 1 से 25 लाख रूपये तक का ऋण बैंको के माध्यम से दिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सामान्य जाति के आवेदकों को 25 प्रतिषत तथा महिला एवं अन्य आरक्षित वर्गो को 35 प्रतिषत मार्जिन मनी की पात्रता होगी। 
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कारीगारों एवं मिट्टी का कार्य करने वाले उद्यमियों को 10 लाख रूपये तक ऋण एवं 15 से 30 प्रतिषत अनुदान का लाभ दिया जाता है। अनुदान की यह सीमा अधिकतम 2 लाख रूपये निर्धारित है। हितग्राही की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा कम से कम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण व मध्य प्रदेष का मूल निवासी होना भी आवष्यक है। इस योजना में पहले आओं पहले पाओ के आधार पर मदद दी जाएगी। 

होमगार्डस ने बाढ़ से बचाव का नागरिकों को दिया प्रषिक्षण

होमगार्डस ने बाढ़ से बचाव का नागरिकों को दिया प्रषिक्षण



खण्डवा 31 जुलाई,2015 -  महानिदेषक होमगार्डस श्री मैथिलीषरण गुप्त के निर्देषानुसार नागरिकों को बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आवष्यक प्रषिक्षण दिया जाना है। इसीक्रम में गुरू पूर्णिमा पर्व पर शहर में आयोजित दादाजी धूनिवाले मेले में डिस्टिक कमाण्डेंट होमगार्ड श्री महेष हनोतिया व उनके दल द्वारा मेले में आने वाले नागरिकांे को गौषाला चौराहे पर केम्ब लगाकर बाढ़ से निपटने तथा घरेलू संसाधनों के माध्यम से बाढ़ से बचाव संबंधी प्रषिक्षण दिया गया। डिस्टिक कमाण्डेंट होमगार्ड श्री महेष हनोतिया ने बताया कि नागरिकांे को इस दौरान सिविल डिफेंष का सदस्य बनने के लिए प्रेरित भी किया गया तथा कुल 325 नागरिकांे को सिविल डिफेंष का सदस्य बनाया गया। 

अगस्त माह में 35 नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

अगस्त माह में 35 नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 31 जुलाई,2015 -  परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में माह अगस्त में महिला एवं पुरूष नसबंदी के लिए 35 षिविर आयोजित किए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि यह षिविर आगामी 3, 10, 17, 24, 31 अगस्त को जिला अस्पताल खण्डवा, छैगांवमाखन, पंधाना में आयोजित होंगे। इन षिविरों में इन्दौर के जाने माने चिकित्सक डॉ. ललितमोहन पंत द्वारा नसबंदी ऑपरेषन किए जायेंगे। इसी तरह आगामी 5, 12, 19, व 26 अगस्त को सुलगांव, पुनासा, मून्दी में डॉ. हेमन्त कंसल द्वारा नसबंदी ऑपरेषन किए जायेंगे। इसके साथ ही आगामी 7, 14, 21, 28 अगस्त को हरसूद, व खालवा, में डॉ. महाडिक द्वारा नसबंदी की जायेगी । 
इसके अलावा जिला अस्पताल खण्डवा में डॉ. शक्तिसिंह राठौर, डॉ. अरूद्ध कौशल, व्दारा तथा व्दारा  पंधाना में डॉ एच.एल. बोरासिया व्दारा तथा मून्दी में शिविरों डॉ. शांता तिर्की व्दारा प्रतिदिन पुरूष नसबंदी की जावेगी ।  सभी आशा कार्यकर्ताआंे व स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे को निर्देश है दिये गये किं शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं नसबंदी हितग्राहियों को प्रेरित कर इन शिविरों में भेजे ।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 2000 रू. नगद व  प्रेरक को  300 रू. नगद दिये जायेगें। जबकि नसबंदी कराने वाली महिला हितग्राही को 1400 रू. व प्रेरक को 200 रू. नगद दिये जावेगंे । प्रसव पश्चात् 7 दिन के अन्दर नसबंदी कराने वाली महिला को रू. 2200 तथा प्रेरक को रू. 300 दिये जाने का प्रावधान है।

दिनांक 31 जुलाई 2015 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें