AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 30 September 2018

वृद्धजन दिवस पर गौरीकुंज में आज वृद्धजनों का होगा सम्मान

वृद्धजन दिवस पर गौरीकुंज में आज वृद्धजनों का होगा सम्मान
वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला अस्पताल में आयोजित होगा स्वास्थ्य परीक्षण षिविर

खण्डवा 30 सितम्बर, 2018 - अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जायेगा। इसके तहत आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में शतायु वृद्धजनों का सम्मान किया जायेगा। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संजय भारद्वाज ने बताया कि 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वृद्धजनों को इस अवसर पर 1000 रू. नगद तथा शाॅल व श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान वृद्धजनों के लिए निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम गौरीकुंज सभागृह में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में भी वृद्धजनों के उपचार के लिए विषेष स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आयोजित किया जायेगा।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोहारी, रजूर, अहमदपुर में विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोहारी, रजूर, अहमदपुर में विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न
षिक्षा महाविद्यालय व एस.एन. काॅलेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली


खण्डवा 30 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान मंे रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम लोहारी में मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न हुई, जिसमें सेकड़ो विद्यार्थी ढोल, ढोलक, ताशे, घंटे, झांझ के साथ नारे लगाते हुए शामिल हुए। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की। इसके अलावा ग्राम अहमदपुर खैगांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई। इसके अलावा हाई स्कूल रजूर में भी मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
इसके अलावा स्थानीय एस.एन. काॅलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स तथा षिक्षा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की तथा रैली के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाकर शहरवासियों सेे आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान की अपील की। 

षिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे - स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह

षिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे
- स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह
रोशनी में सचिवों ने व आषापुर में शिक्षकों ने किया शिक्षा मंत्री डाॅ. शाह का सम्मान


खण्डवा 30 सितम्बर, 2018 - शिक्षक राष्ट्र निर्माता की भूमिका अदा करते है उन पर नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ सभ्य एवं संस्कारित समाज के निर्माण का दायित्व भी होता है। मैंने भी अपने जीवन की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी यह यात्रा आज शिक्षा मंत्री तक पहुंची है। शिक्षकों की समस्याओं से मैं भलीभांति परिचित हूं षिक्षकों की समस्या के निराकरण के हर संभव प्रयास किए जायेंगे। यह बात प्रदेष के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने खालवा विकासखंड के शिक्षकों द्वारा मांगलिक परिसर आशापुर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में मंत्री डाॅ. शाह का साफा बांधकर सम्मान किया गया तथा उन्हंे स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जनपद अध्यक्ष श्री अमित चैहान, जनपद अध्यक्ष श्री हरीष यादव , सहायक आयुक्त श्री नीलेष रघुवंषी भी इस दौरान मौजूद थे।
डाॅ. विजय शाह ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा मंत्री बनने के बाद मैंने प्रदेश के अध्यापक संवर्ग शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन का मार्ग प्रशस्त किया गया है। प्रदेश में शिक्षकों की कमी दूर करने हेतु वर्ग 1 व 2 के लगभग 18000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है तथा शीघ्र ही वर्ग 3 के षिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। शासन द्वारा अध्यापक वर्ग की महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश देने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा कार्यक्रम में सुपोषण माह के तहत संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि खालवा क्षेत्र कुपोषण की समस्या को जड़ से मिटाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवष्यकता है। प्रदेष सरकार के विभिन्न विभाग इस दिषा में प्रयासरत है । ग्रामीणों में जागरूकता से ही कुपोषण की समस्या को हल किया जा सकता है। षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम रोषनी का भी दौरा किया जहां क्षेत्र के पंचायत सचिवों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया।

Saturday 29 September 2018

आगामी 4 व 5 अक्टूबर को आयोजित होंगे राजस्व षिविर

आगामी 4 व 5 अक्टूबर को आयोजित होंगे राजस्व षिविर

खण्डवा 29 सितम्बर, 2018 - नागरिकों की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं के निराकरण के उद्देष्य से जिले के सभी टप्पा व तहसीलों की एक-एक ग्राम पंचायतों में 4 व 5 अक्टूबर को दो दिवसीय राजस्व षिविर आयोजित किए जायेंगे। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि ये राजस्व षिविर 4 व 5 अक्टूबर को खण्डवा तहसील के ग्राम कोलगांव, सिंगोट टप्पा के ग्राम गुजरीखेड़ा, छैगांवमाखन टप्पा के ग्राम सिरसौद, पंधाना तहसील के ग्राम अस्तरिया, मांधाता टप्पा के ग्राम कोठी, मोहना टप्पा के ग्राम रोहणी, हरसूद तहसील के ग्राम रामपुरी, किल्लौद टप्पा के ग्राम मालूद व खालवा तहसील के ग्राम सामूढाना में आयोजित किये जायेंगे। ये सभी षिविर संबंधित गांव के पंचायत भवन में आयोजित होंगे। 
 कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इन षिविरों के प्रचार प्रसार के लिए संबंधित ग्राम में षिविर आयोजन के एक-दो दिन पूर्व मुनादी कराने तथा षिविर में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बेनर पोस्टर छपवाकर षिविर स्थल पर लगवाने के निर्देष दिए है। उन्होंने बताया कि षिविरों में अविवादित नामांतरण व बटवारा, ग्राम पंचायत के जन्म मृत्यु रजिस्टर से फौती सूची प्राप्त कर फौती नामांतरण की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी तहसीलदारों को निर्देष दिए है कि षिविर में आने वाले ग्रामीणों के लिए बैठक व पेयजल की आवष्यक व्यवस्था भी सुनिष्चित करें। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि इन षिविरों में नक्षा तरमीम के प्रकरणों का शत प्रतिषत निराकरण किया जायेगा। साथ ही राजस्व न्यायालयों के आदेषो का राजस्व अभिलेखो में शत प्रतिषत इन्द्राज किया जायेगा। इस दौरान अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही भी की जायेगी। प्रत्येक गांव में बी-1 का वाचन भी षिविर से पूर्व किया जायेगा तथा प्राप्त प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। षिविर में सीमांकन व कब्जे संबंधी आवेदनों का निराकरण किया जायेगा एवं शासकीय परिसम्पत्तियों को खसरे पर इन्द्राज किया जायेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि षिविर में कृषकों के कम्प्यूटरीकृत खातों में आधार नम्बर दर्ज किया जायेगा तथा डायवर्सन प्रकरणों का निराकरण, वन अधिकार पट्टों का वितरण, निःषुल्क भु अधिकार पुस्तिका का वितरण, बीपीएल संबंधी आवेदनों का निराकरण, वास स्थान दखल रहित भूमि के पट्टों का वितरण , जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन के आवेदनों का निराकरण भी इन षिविरों में होगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देष दिए कि षिविर सम्पन्न होने के बाद की गई कार्यवाही की जानकारी प्रतिदिन अधीक्षक भू अभिलेख को भेजी जाये। 

‘‘यूथ चले बूथ‘‘ कार्यक्रम के तहत युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा

‘‘यूथ चले बूथ‘‘ कार्यक्रम के तहत युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा

खण्डवा 29 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि 1 अक्टूबर को प्रेणात्मक फिल्मे, देषभक्ति से संबंधित फिल्मे दिखाई जायेगी व  मतदाता जागरूकता पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा 2 अक्टूबर को प्रत्येक पंचायतों में विषेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा, 3 अक्टूबर को मतदान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसी तरह आगामी 6 अक्टूबर को भाषण एवं रैली, 7 अक्टूबर को लोकल टीवी चैनल एवं रेडियो पर मतदान से संबंधित परिचर्चा की जायेगी। आगामी 8 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता से संबंधित नाटकों का आयोजन किया जायेगा। आगामी 9 अक्टूबर को सांझा फूली प्रतियोगिता व पतंग उत्सव का आयोजन किया जायेगा एवं 10 अक्टूबर को केण्डल मार्च आयोजित किया जायेगा तथा मतदाताओं से संकल्प पत्र भरायें जायेंगे।  

अस्पृष्यता निवारणार्थ सद्भावना षिविर 2 अक्टूबर को

अस्पृष्यता निवारणार्थ सद्भावना षिविर 2 अक्टूबर को

खण्डवा 29 सितम्बर, 2018 - अस्पृष्यता निवारणार्थ सद्भावना षिविर का आयोजन ग्राम पंचायत आबुद विकासखण्ड छैगांवमाखन में 2 अक्टूबर को जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि यह आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला भवन आबुद में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। इस आयोजन की अध्यक्षता पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर द्वारा की जावेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष छैगांवमाखन श्रीमती मंजूला चिंताराम जगताप एवं विषेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर उपस्थित रहंेगे। षिविर में अस्पृष्यता को दूर करने हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की जावेगी। 

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बलड़ी व हरसूद के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बलड़ी व हरसूद के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की 

खण्डवा 29 सितम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शनिवार को हरसूद एवं बलड़ी विकासखण्ड के पंचायत सचिवों, उपयंत्रियों व ग्राम रोजगार सहायकों की संयुक्त बैठक लेकर दोनों विकासखण्डों में विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यो में उल्लेखनीय कार्य करने पर जनपद हरसूद के सहायक लेखाधिकारी श्री राजीव पांडे की प्रषंसा की। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र व अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। 
         कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि ऐसे सरपंचों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिन्होंने  राषि आहरण के बाद भी निर्माण कार्य या तो प्रारंभ नहीं किया है या अधूरा छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सरपंचों को पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 व धारा 92 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए जायेंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में पंच परमेष्वर, सांसद निधि, विधायक निधि, बीआरजीएफ तथा रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा की।
         बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी पंचायत सचिवों व उपयंत्रियों को निर्देष दिए कि आगामी दिनों में विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए इस बात का विषेष ध्यान रखा जाये कि स्वीकृत सभी निर्माण कार्य आचार संहिता लगने से पूर्व प्रारंभ हो जाये, क्योंकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नए निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में सभी पंचायत सचिवों को निर्देष दिए कि जिन शासकीय भवनों में मतदान केन्द्र स्थापित किए जाना है वहां की रैम्प निर्माण, पेयजल, शौचालय, खिड़की दरवाजे आदि की व्यवस्था का परीक्षण कर उन्हें तत्काल सुधरवा लें। 

Friday 28 September 2018

द्वारकाधीष यात्रा के लिए वृद्धजन आज रवाना होंगे

द्वारकाधीष यात्रा के लिए वृद्धजन आज रवाना होंगे

खण्डवा 28 सितम्बर, 2018 - मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना के तहत वृद्धजनों को शासकीय खर्चे पर देष के जाने माने तीर्थ स्थानों की यात्रा कराई जाती है। इसीक्रम में जिले के वृद्धजन द्वारकाधीष यात्रा के लिए 29 सितम्बर को खण्डवा से रात्रि 11 बजे रवाना होंगे। सभी पंजीकृत यात्रियों को 29 सितम्बर को रात्रि 8 बजे अपने आधार कार्ड की छायाप्रति सहित पार्वती बाई धर्मषाला में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। 

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बांगरदा व पुनासा का दौरा कर योजनाओं की समीक्षा की

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बांगरदा व पुनासा का दौरा कर योजनाओं की समीक्षा की

खण्डवा 28 सितम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शुक्रवार को पुनासा मंे आयोजित पंचायत सचिवों व उपयंत्रियों की बैठक लेकर पुनासा विकासखण्ड में संचालित ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की तथा एक-एक निर्माण कार्य पर चर्चा कर उसे पूर्ण करने के लिए समय सीमा में निर्धारित की और संबंधित उपयंत्री को निर्देष दिए कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य आवष्यक रूप से पूर्ण करा दें अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि ऐसे सरपंचों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिन्होंने  राषि आहरण के बाद भी निर्माण कार्य या तो प्रारंभ नहीं किया है या अधूरा छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सरपंचों को पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 व धारा 92 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए जायेंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में पंच परमेष्वर, सांसद निधि, विधायक निधि, बीआरजीएफ तथा रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी पंचायत सचिवों व उपयंत्रियों को निर्देष दिए कि आगामी दिनों में विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए इस बात का विषेष ध्यान रखा जाये कि स्वीकृत सभी निर्माण कार्य आचार संहिता लगने से पूर्व प्रारंभ हो जाये, क्योंकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नए निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना की प्रगति के बारे में भी बैंकर्स व पंचायत सचिवों से चर्चा कर जानकारी ली। 

माइक्रो आॅब्जर्वर्स का प्रषिक्षण 1 अक्टूबर को

माइक्रो आॅब्जर्वर्स का प्रषिक्षण 1 अक्टूबर को

खण्डवा 28 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त माइक्रो आॅब्जर्वर्स को आवष्यक प्रषिक्षण 1 अक्टूबर को दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं। यह प्रषिक्षण प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक तथा 12 बजे से 2 बजे तक तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक तीन पारियों में आयोजित किया जायेगा। 
जारी आदेष के अनुसार इस प्रषिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में वरिष्ठ व्याख्याता श्री आर.के. यादव, श्री अय्यूब खान, श्री पी.के. पाटिल को नियुक्त किया गया है।

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने किया खालवा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों का दौरा

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने किया खालवा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों का दौरा


खण्डवा 28 सितम्बर, 2018 - स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह ने गुरूवार को खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम दिदम्दा, गुलाई माल, चाकरा, बकार्जुन, धामनियां, सेंधवाल आदि ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने ग्राम गुलाई माल में आदिवासी ग्रामीणों के खेत में जाकर मक्के की फसल का जायजा लिया। ग्रामीणों ने मक्के की फसल में फलन न होने की षिकायत की जिसपर उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच कराने के निर्देष दिए। इस दौरान खण्डवा की पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह, जनपद सीईओ श्री सुरेष टेमने के अलावा, तहसीलदार, वन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। 
स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम सुंदरदेव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 9.55 करोड़ रू. लागत की 15 कि.मी. लम्बी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने ग्राम गुलाई माल में विद्यार्थियों को साईकिलें तथा लैपटाॅप वितरित किए। उन्होंने ग्राम गुलाई माल व दिदम्दा में लगभग 50-50 लाख रू. लागत से हाट बाजार निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम ढोलगांव में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देष भी दिए।

पर्यटन पर्व के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न

पर्यटन पर्व के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न

खण्डवा 28 सितम्बर, 2018 - गत 16 से 27 सितम्बर तक जिले में पर्यटन पर्व मनाया गया। पर्यटन पर्व प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं के लिए अलग अलग नोडल अधिकारियों की नियुक्त किए गए थे। कर दी गई है। इस दौरान मैराथन दौड़ , मंेहदी प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता , पर्यटन स्थलों की फोटोग्राफी प्रतियोगिता व साइकिल रैली भी आयोजित की गई। पर्यटन पर्व के समापन अवसर पर गुरूवार को पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय उ.मा. वि. के विद्यार्थी रहे, जबकि कि द्वितीय स्थान पर शासकीय हाई स्कूल डूल्हार तथा तृतीय स्थान पर एम.एल.बी. कन्या उ.मा.वि. खण्डवा के विद्यार्थी रहे। 

मतदान दलांे के सदस्यांे का प्रषिक्षण 1 अक्टूबर को

मतदान दलांे के सदस्यांे का प्रषिक्षण 1 अक्टूबर को 

खण्डवा 28 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के सदस्यों को आवष्यक प्रषिक्षण 1 अक्टूबर को दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है। यह प्रषिक्षण प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक तथा 2 बजे से 5 बजे तक दो पारियों में आयोजित किया जायेगा। 
जारी आदेष के अनुसार गठित मतदान दलों के सदस्यों को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय खण्डवा के 3 अलग-अलग कक्षों में प्रषिक्षण दिया जायेगा। यह प्रषिक्षण कक्ष क्रमांक 1 के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री समीर दीक्षित, डाॅ. विवेक केषरे व डाॅ. शरद शर्मा को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कक्ष क्रमांक 2 के लिए डाॅ. सुरेष मालवीय, डाॅ. नीरज दीक्षित व श्री संजीव श्रीवास्तव को मास्टर टेªनर के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह कक्ष क्रमांक 3 के लिए मास्टर ट्रेनर श्री शेख मेहमूद , डाॅ. एस.के. गोयल व श्री राजेष तिवारी को नियुक्त किया गया है।

पुनासा, खालवा एवं छैगांवमाखन में मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न

पुनासा, खालवा एवं छैगांवमाखन में मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न
वीवीपैट मषीन के बारे में दी गई जानकारी


खण्डवा 28 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान मंे रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को जिले के ग्राम सिलोदा में मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें दादाजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं और बालक शाला सिलोदा एवं माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं ने भाग लिया  रैली  मैं बालक शाला से आनंद शुक्ला एवं श्रीमती  सिटोके एवं माध्यमिक शाला से किशोरी पटेल उपस्थित थे। इसके अलावा पुनासा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत षिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई तथा उपस्थित नागरिकों को आगामी विधानसभा में निर्वाचन के लिए शपथ दिलाई गई तथा वीवीपैट मषीन के बारे में सभी को प्रषिक्षण दिया गया। इस दौरान विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी श्री एस.एच. बोहरा सहित षिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छैगांवमाखन जनपद सभाकक्ष में आयोजित किषोरी बालिका सम्मेलन में उपस्थित छात्राओं को आगामी निर्वाचन में मतदान के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान परियोजना अधिकारी बाल विकास श्री नंदराम चैहान सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खालवा में आयोजित शौर्य दल के सदस्यों के सम्मेलन में भी उपस्थित सभी सदस्यों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर खालवा की परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री षिवानी राठौर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

नावली नाव दुर्घटना में मृतका के परिजनों को 5 लाख की मदद दी गई

नावली नाव दुर्घटना में मृतका के परिजनों को 5 लाख की मदद दी गई
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने नावली के ग्रामीणों से की चर्चा
अधिकारियों को शनिवार को नावली जाकर वहां की समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देष

खण्डवा 28 सितम्बर, 2018 - जिले के छैगांवमाखन ब्लॉक के ग्राम नावली में आज एक नाव दुर्घटना में 1 महिला रामप्यारी बाई की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। जिला प्रशासन ने तत्काल मृतका के पति श्री रामकृष्ण को 5 लाख रुपये की मदद तथा 5 हजार की अंत्येष्टि सहायता स्वीकृत की है तथा 5 लाख रुपये का चेक एवं अंत्येष्टि सहायता पीड़ित परिवार को आज ही दे दिया गया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने देषगांव में ग्राम नावली के किसानों से चर्चा की तथा उन्हें गांव में हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आष्वस्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, लोक निर्माण, खाद्य विभाग, पीएचई, विद्युत विभाग तथा वन विभाग के अधिकारियों को नावली का शनिवार को ही दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याओं का आकलन कर उनके तत्काल निराकरण के लिए कहा। 
कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि पलासी तालाब के लिए ग्राम नावली की 103.74 हेक्टेयर निजी भूमि का मुआवजा संबंधित को भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा कुल 52 मकानों का मुआवजा भी संबधिक गृह स्वामियों को मई 2018 में भुगतान किया जा चुका। पलासी तालाब के लिए 3 गांवों का भू अर्जन अवार्ड मई 17 पारित हो चुका है। नावली का अनिवार्य भू अर्जन मई 2018 हुआ था। वहां के ग्रामीणजन जो अतिरिक्त भू अर्जन चाह रहे है उसके प्रस्ताव के लिए भी गत दिनों कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को पत्र लिखा जा चुका है। विभाग ने एक नाव भी गाँव में लगायी थी जिसे स्थानीय ग्रामीणों माँग पर स्थानीय व्यक्ति ही आॅपरेट कर रहे थे।
    उल्लेखनीय है कि गत दिवस नावली के ग्रामीणजन तालाब के वाॅटर से उनकी कृषि भूमि डूब में आने की समस्या को लेकर जनसुनवाई में उपस्थित हुए थे। उनको एडीएम तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव पाण्डे ने सुना भी तथा समस्या निराकरण के लिए एक घंटे बाद अपने कार्यालय बुलाया भी गया था पर ये नहीं आए। उनके आवेदन को कलेक्टर द्वारा समय सीमा मार्क कर निराकरण के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को उसी दिन दिए जा चुके थे। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने गत 20 जुलाई को ग्राम नावली एवं सिर्रा का दौरा भी किया था तथा उस दौरान भी ग्रामीणों की समस्या सुनी थी और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए थे।

दिनांक 28 सितम्बर 2018 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......