AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 September 2018

निर्वाचक नामावली का हुआ अंतिम प्रकाषन

निर्वाचक नामावली का हुआ अंतिम प्रकाषन
जिले में 8,79,400 मतदाता, जिनमें से 4,56,175 पुरूष, 4,23,172 महिला

खण्डवा 27 सितम्बर, 2018 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जिले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन कर दिया गया।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि अब जिले में कुल 879400 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 456175 पुरूष, 423172 महिला मतदाता तथा 53 अन्य मतदाता है। उन्होंने बताया कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 में कुल 190174 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 99274 पुरूष, 91689 महिला मतदाता तथा 2 अन्य मतदाता है। इसके अलावा हरसूद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 में कुल 195908 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 101551 पुरूष, 94351 महिला मतदाता तथा 6 अन्य मतदाता है। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177 में कुल 246064 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 127416 पुरूष, 118619 महिला मतदाता तथा 29 अन्य मतदाता है। पंधाना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 में कुल 246454 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 127934 पुरूष, 118504 महिला मतदाता तथा 16 अन्य मतदाता है। 
उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक प्रारूप प्रकाषन के समय 31 जुलाई 2018 की स्थिति में जिले में कुल 865127 मतदाता दर्ज थे, जिनमें 450358 पुरूष, 414718 महिला मतदाता तथा 51 अन्य मतदाता शामिल थे। इसी तरह मांधाता विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 में कुल 184594 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 96657 पुरूष, 87936 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता है। इसके अलावा हरसूद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 में कुल 194003 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 100699 पुरूष, 93297 महिला मतदाता तथा 7 अन्य मतदाता है। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177 में कुल 243525 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 126420 पुरूष, 117076 महिला मतदाता तथा 29 अन्य मतदाता है। पंधाना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 में कुल 243005 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 126582 पुरूष, 116409 महिला मतदाता तथा 14 अन्य मतदाता है। 
सूची में जोड़े गए कुल 14273 नए मतदाता
       31 जुलाई को प्रारंभिक प्रारूप प्रकाषन के बाद 14273 नए मतदाता निर्वाचक नामावली में जोड़े गए जिनमें से मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 6380, हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 1905, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 2539, पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 3449 नए मतदाता जोड़े गए है। 
मतदाता सूची में जेण्डर रेषो बढ़कर हुआ 927.653
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बैठक में बताया कि 31 जुलाई की स्थिति में मतदाता सूची में जिले का जेण्डर रेषो (लिंगानुपात) 920.754 था , जो कि आज की स्थिति में बढ़कर  927.653 हो गया है। उन्होंने बताया कि आज अंतिम प्रकाषन के बाद यह लिंग अनुपात मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 923.686, हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 929.0997, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 930.9484, पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 926.29084 हो गया है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1151 मतदान स्थापित किए गए है, जिसमंे मांधाता विधानसभा में 264, हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 272, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 299 व पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 316 मतदान केन्द्र शामिल है। सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ नियुक्त किए जा चुके है। 

No comments:

Post a Comment