AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 May 2017

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री श्री गौरीषंकर बिसेन द्वारा जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्षनी का शुभारंभ

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री
श्री गौरीषंकर बिसेन द्वारा जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्षनी का शुभारंभ






खण्डवा 31 मई, 2017 -  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री श्री गौरीषंकर बिसेन द्वारा आज पुरानी कृषि उपज मण्डी प्रागंण खण्डवा मंे गौ पूजन, दीपप्रज्जवलन, मॉं सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्या पूजन कर जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ किया गया। साथ ही उपस्थित कृषकों पर मंत्री श्री बिसेन द्वारा पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री द्वारा बताया गया कि हमारे प्रदेष के मुख्यमंत्री जो कहते है वो करते है तथा हमेषा किसानों के सुख दुख में साथ खड़े रहते है। मंत्री द्वारा सौलर पंप संबंधी जानकारी किसानों को दी गई। आपने बताया कि अब किसी भी किसान को खाद एवं बीज के लिए परेषान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने किसानों को बताया कि अफवाहों से डरे नहीं। मंत्री द्वारा बताया गया कि अब किसान अपनी सुविधा से कृषि यंत्र इत्यादि कहीं से भी क्रय कर सकता है अब एमपी एग्रो से अनुबंधित विक्रेता से कृषि उपकरण खरीदने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। 
कृषि मंत्री श्री बिसेन द्वारा खण्डवा कृषि उपज मण्डी में एयर कण्डिषनर कृषक संगोष्ठी भवन बनाने हेतु 3 करोड़ रूपये की स्वीकृति तथा मण्डी में 4 तौल कांटे और कचरा उठाने के लिए एक ट्रेक्टर ट्राली हेतु स्वीकृति प्रदान की। साथ ही कृषि यंत्र हेतु 1 करोड़ के ऋण पर 10 लाख रूपये के अनुदान संबंधी जानकारी भी प्रदान की। 
 कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा किसानों को कृषि के फायदों से अवगत कराया तथा बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई योजना जिसमें 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी अगर 75 प्रतिषत अंक लेकर पास होता है और वह डॉक्टर , इंजिनियर या एमबीए करना चाहता है तो वह प्री परीक्षा पास होने के बाद सिलेक्षन होने पर उसकी फीस मध्यप्रदेष सरकार द्वारा भरी जायेगी के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर तथा मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर द्वारा भी किसानों को आवष्यक जानकारी दी गई। 
कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री बिसेन द्वारा गणगौर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से प्रसन्न होकर संचालक श्रीमती साधना उपाध्यय को 11 हजार रूपये की राषि प्रदान की। 
कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित किया गया तथा राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक के लिए प्रथम पुरूस्कार निषानिया ग्राम के रामप्रसाद ठाकुरलाल पटेल को 50 हजार रूपये की राषि एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया। कस्टम हायरिंग केन्द्र के लिए भी अनुदान राषि प्रदाय की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, महापौर श्री सुभाष कोठारी, संचालक मध्यप्रदेष पर्यटन विकास निगम श्री राजेष डोंगरे, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति श्री अषोक पटेल, अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति श्री आनंद मोहे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री रामकिषन चौधरी, जिला योजना समिति सदस्य श्री हरीष कोटवाले, श्री राजपाल सिंह तोमर, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी मर्यादित बैंक श्री कैलाष पाटीदार उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्षन कृषि उपसंचालक श्री ओ.पी. चौरे द्वारा किया गया। 

अपराधियों से बंधपत्र भरवाने के आदेष

अपराधियों से बंधपत्र भरवाने के आदेष

खण्डवा  31 मई, 2017 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने अपराधी
ईमरत पिता श्यामलाल विष्नोई निवासी ग्राम बरमलाय की आपराधिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक की अनुषंसा पर ईमरत से इस आषय का बंध पत्र भरवाकर कर 3 दिवस में प्रस्तुत करने के आदेष जारी किये है कि ‘‘भविष्य में वह किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं होगा।‘‘ आदेष जारी होने की तिथि से आगामी 6 माह तक ईमरत को प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे नजदीकी थाना किल्लौद में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगी।   
इसी प्रकार अपराधी मनोहर पिता हीरालाल बारे निवासी सुरजकुण्ड को प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे नजदीकी थाना सिटी कोतवाली खण्डवा में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगी। इसी तरह अपराधी गौरी उर्फ परवीन पिता भूरा उ र्फ सुखदेव कोली निवासी संजय नगर को प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे नजदीकी थाना पदम नगर  में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगी। साथ ही अपराधी रिजवान पिता नुरू मुस. निवासी जमातखाने के पीछे इमलीपुरा खण्डवा को प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे नजदीकी थाना मोघटरोड में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगी।      

पेट्रोल पंपों का किया आकस्मिक निरीक्षण

पेट्रोल पंपों का किया आकस्मिक निरीक्षण

खण्डवा 31 मई, 2017 - पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रही सुविधाओं तथा बोतल/कुप्पी में पेट्रोल देने पर रोक की जांच हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे के द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. नागराज के साथ पेट्रोल पंपों की आकस्मिक जाँच की गई, जाँच के दौरान पेट्रोल पंपों पर अनियमितता मिली जिस पर कार्यवाही करते हुए पेट्रोल पंपों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किये गये। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमति स्वाति मीणा नायक द्वारा पेट्रोल पंप मालिकों को प्रकरण में आदेष पारित कर दस-दस हजार रूपये की जमा प्रतिभूति राषि शासनहित में समपहृत की जाकर दण्डित किया गया है। इन पेट्रोल पंपो पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है जिसमें मेंसर्स गुरूनानक फिलिंग स्टेषन जसवाड़ी रोड़ खण्डवा, मेसर्स सहकारी विपणन संघ मर्यादित इन्दौर रोड़ खण्डवा एवं मेसर्स केवलराम ऑटो मोबाईल डुल्हारफाटा खण्डवा है तथा पेट्रोल पंप मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गई की किसी भी उपभोक्ता को बॉटल/कुप्पी में पेट्रोल प्रदाय नहीं किया जाये।

अपराधी एक वर्ष के लिए जिला बदर

अपराधी एक वर्ष के लिए जिला बदर

खण्डवा 31 मई, 2017 -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने खण्डवा के एक अपराधी अन्नु उर्फ अरविन्द पिता गोपाल राव निवासी सिंचाई विभाग कॉलोनी खालवा थाना खालवा को एक वर्ष के लिए जिला बदर करने के आदेष जारी किए है। जिला बदर की यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक खण्डवा के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है। अपराधी अन्नु उर्फ अरविन्द को न केवल खण्डवा जिले, साथ ही पड़ोसी जिलों बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, देवास, हरदा, व बैतूल की सीमा से बाहर जाने के आदेष दिए गए है। आगामी 1 वर्ष की अवधि में यह अपराधी कलेक्टर न्यायालय की बिना लिखित अनुमति के इन जिलों की सीमा में प्रवेष नही कर सकेगा।

राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागृति रैली आयोजित

राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागृति रैली आयोजित

खण्डवा 31 मई, 2017 -  राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर से स्वास्थ्य विभाग व्दारा बुधवार को जनजागृति रैली निकाली गई। रैली बाम्बे बाजार, रेल्वे स्टेशन, मछली बाजार, जलेबी चौक होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुई।  जिसका उद्देश्य समाज में फैल रही तंबाकू उत्पादांे से होने वाली बिमारियों एवं हानियों से लोगांे को जागरूक करना था। रैली को खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली मे नर्सिग छात्राआंे एवं मेडिकल स्टॉफ ने हिस्सा लिया। रैली मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सुभाष जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.रेवारी एवं डॉ. छाबडा, जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री योगेश शर्मा एवं डॉ. मोहरे उपस्थित थे।  

सेवानिवृत्त 16 कर्मचारियों का हुआ सम्मान

सेवानिवृत्त 16 कर्मचारियों का हुआ सम्मान

खण्डवा 31 मई, 2017 -  बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मई माह के अंतिम कार्य दिवस पर सेवानिवृत्त हुये कुल 16 कर्मचारियों का संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान आज सेवानिवृत्त हुए विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी हरसूद के सहायक षिक्षक श्री रामनाथ सोलंकी , ईईएनव्हीडीए13 खण्डवा के सहायक ग्रेड-2 श्री राजेन्द्र कुमार काजले, ईईएनव्हीडीए25 खण्डवा के सहायक ग्रेड-2 श्री आनन्द पूरी गोस्वामी, कलेक्टर कार्यालय खण्डवा के सहायक ग्रेड-2 श्री ज्ञानचंद गोलानी, उपवन क्षेत्रपाल श्री दिनेछ्र कुमार शर्मा, ईईएनव्हीडीए28 पुनासा के वाहन चालक श्री मधुकर कटारे, जिला षिक्षा अधिकारी खण्डवा के मुख्य लिपिक श्री रमेष गाढे, डिप्टी रजिस्टार कॉपरेटिव सोसायटी के व.सह. निरीक्षक श्री दिलीप कुमार परमार, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी खण्डवा के कृ.वि. अधिकारी श्री अनारसिंह सोलंकी, प्राचार्य एस.एन. कॉलेज श्री किषोर वेद फराष, ईई लोक निर्माण विभाग के मिक्षर म. आपरे. श्री धीरज सिंह ठाकुर, मुख्य वनसंरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार के गोदाम कीपर श्री महेन्द्र चन्द्र ठाकुर, सहायक भूमि सरक्षण अधिकारी के व.कृ.वि.अधि. श्री अनोखीलाल मालवीय, वनमण्डलाधिकारी उत्पादन के वनपाल श्री देवदत्त दुबे , डीएफओ सामान्य के उपवन क्षेत्रपाल श्री गोपाल साली एवं ईईएनव्हीडीए13 खण्डवा के वाहन चालक श्री देवी प्रसाद चौकडे, को सम्मानित किया गया। संयुक्त कलेक्टर श्री डामोर ने अपने संबोधन मंे सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली, प्रोग्रामर जिला कोषालय श्री प्रफुल्ल मण्डलोई सहित विभिन्न अधिकारी , कर्मचारी मौजूद थे।