AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 May 2019

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्रीष्मकालीन खेल शिविर में साझा किये अपने अनुभव

 कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्रीष्मकालीन खेल शिविर में साझा किये अपने अनुभव

खण्डवा 31 मई, 2019 - गत 1 मई से शुरु हुए ग्रीष्कालीन खेल शिविर का शुक्रवार को निमाड़ टेनिस क्लब में समापन हुआ। इस अवसर पर मौजूद कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि ये नन्हे नन्हे बच्चे इतना अच्छा खेल रहे हैं कि इनके शॉट देखने के चक्कर मे कई बार मेरा खेल बिगड़ जाता था। उन्होंने कोच और यहां टेनिस सिख रहे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व निमाड़ टेनिस क्लब में आयोजित ग्रीष्कालीन खेल शिविर और लोकसभा निर्वाचन जागरूकता अभियान अंतर्गत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के पुरस्कृत बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया। खेल और युवा कल्याण विभाग के कोच अमीन अहमद ने बताया कि 1 से 31 मई तक आयोजित खेल शिविर में करीब 45 बच्चों ने लॉन टेनिस का प्रशिक्षण लिया। समापन अवसर की शुरुआत कलेक्टर श्री गढ़पाले की पहल मालाओं के बजाए बिस्किट के पैकेट भेंट करने से हुई। इससे पूर्व कोच अमीन अहमद और डॉक्टर निकिता जायसवाल ने कलेक्टर श्री गढ़पाले का बिस्किट का पैकेट और एक एक पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर विशेष अतिथि वरिष्ठ कोच शेख रशीद भी मौजूद थे।

चयनित खिलाडि़यों को प्रशिक्षण किट प्रदान की कलेक्टर श्री गढ़पाले ने

चयनित खिलाडि़यों को प्रशिक्षण किट प्रदान की कलेक्टर श्री गढ़पाले ने 



खण्डवा 31 मई, 2019 - भारतीय खेल प्राधिकरण ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र खंडवा में शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित हॉल में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडि़यो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी सुश्री रीना चौहान भी मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के प्रशिक्षक श्री सोमेश्वर राव ने किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर प्राधिकरण की ओर से 6 जून से 10 जून तक आईजी स्टेडियम न्यू दिल्ली में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर साई कोरियन एम्बेसेडर कप 2019 के लिए चयनित खिलाडि़यों को प्रशिक्षण किट वितरित करके उनका उत्साहवर्धन किया है। जिन 10 बच्चो को यह किट वितरित की गई , उनमें देविका चौहान, हंसा चौहान , भावना रोतेला, सोनम राजपूत, आदित्य मसानी, मोहित यादव, यश साडिके, गौरव सिंह तोमर, कुणाल चौहान, पुष्पक महाजन, आदि शामिल है। प्रशिक्षक श्री सोमेश्वर राव ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर साई कोरियन एम्बेसेडर कप 2019 में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को एक माह का प्रशिक्षण कोरियन प्रशिक्षकों द्वारा साउथ कोरिया में दिया जायेगा। 
प्राधिकरण के प्रशिक्षक श्री सोमेश्वर राव ने इस अवसर पर प्राधिकरण द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में असुविधाओं के बारे में कलेक्टर श्री गढ़पाले को अवगत कराया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इन असुविधाओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खेल एवं युवा कल्याण द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को भी इस अवसर पर प्रशिक्षण किट का वितरण किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खिलाडि़यों व उनके पालकों को शुभकामनाएं दी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्राउण्ड टेनिस कोच आमिन अहमद एवं एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर श्री मनोज कुमार गोलाइत एवं सारे खिलाडि़यों के पालकगण उपस्थित रहे है। 

कलेक्टर द्वारा मजदूरी की नई मासिक और दैनिक दरें घोषित

कलेक्टर द्वारा मजदूरी की नई मासिक और दैनिक दरें घोषित

खण्डवा 31 मई, 2019 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने श्रमायुक्त मध्यप्रदेष द्वारा स्वीकृत नई दरों के आधार पर खण्डवा जिले के लिए उच्च कुषल, कुषल, अकुषल व अर्द्धकुषल श्रमिकों के लिए नई दरें घोषित की है। ये दरें विभिन्न कार्यालयांे में नियुक्त श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल से 30 सितम्बर 2019 की अवधि के लिए घोषित की गई है। मासिक एवं दैनिक वेतन की पुनरीक्षित दरें घोषित की गई हैं। जारी आदेश अनुसार 1 अप्रैल से आगामी 30 सितम्बर तक के लिये अकुशल श्रमिकों को 257 रू. प्रतिदिन या 7700 रूपये प्रति माह दर से भुगतान किया जायेगा। इसी तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रति माह 8557 रूपये प्रतिमाह अथवा 285 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। कुशल श्रमिकों को प्रति माह 9935 रूपये प्रतिमाह अथवा 331 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। उच्च कुशल श्रमिकों को प्रति माह 11235 रूपये प्रतिमाह अथवा 374 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।

तम्बाकू निषेध सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित

तम्बाकू निषेध सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित

खण्डवा 31 मई, 2019 - सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित श्री दादाजी नशा मुक्ति केंद्र द्वारा रेलवे माल गोदाम पर तंबाकू निषेध सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी एवं श्री दादाजी नशा मुक्ति केंद्र से अनीता सिंह एवं समग्र विस्तार अधिकारी श्री धीरज गोयल उपस्थित थे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कलापथक टीम  राजू रामदेव एवं मनोज जोशी द्वारा  नशा मुक्ति भजन के साथ किया डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सोलंकी द्वारा मजदूरों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियां के बारे में बताएं साथ ही तंबाकू के नशे के कारण होने वाले आर्थिक व शारिरिक नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों से नशा ना करने के अपील की। श्री दादाजी नशा मुक्ति केंद्र से अनीता सिंह द्वारा मजदूरों को नशा ना करने का संकल्प दिलवाया काउंसलर राहुल राठवें द्वारा लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में के बारे में विस्तार से बताया। संस्था के प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉक्टर ज्ञानेश्वर अत्रे द्वारा लोगों से नशा छोड़ने के लिए श्री दादाजी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने के प्रेरित किया साथ ही कार्यक्रम में संस्था द्वारा राम रहीम यूनियन के पदाधिकारियों का आयोजन में सहयोग के लिए सम्मान किया गया।       

जून माह में आनंद क्लब सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित होगा

जून माह में आनंद क्लब सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित होगा 

खण्डवा 31 मई, 2019 - राज्य आनंद संस्थान के द्वारा गठित आनंद क्लब सदस्यो का जिला व विकासखण्ड स्तर पर एक दिवसीय सम्मेलन जून माह में आयोजित होगा। यह सम्मलेन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा। म. प्र. शासन अध्यात्म विभाग के आनंद संस्थान मे पंजीकृत आनंदको का जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सह अल्प विराम कार्यक्रम होगा। राज्य प्रशिक्षक व इंदौर संभाग समन्वयक के. बी. मंसारे ने बताया कि खंडवा जिले मे 638 आनंदक पंजीकृत है, जिन्हे आनंद अल्प विराम कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा। 

60 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त

60 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त

खण्डवा 31 मई, 2019 - जिला कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री माधुसिंह भयडीया के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जे एस ठाकुर एवं उनके दल ने कार्यवाही करते हुए ग्राम मलगांव माल में आरोपी घनश्याम पिता गोकुल के घर से 60 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब जप्त की है। श्री ठाकुर ने बताया कि जप्ती उपरांत मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागृति रैली सम्पन्न

राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागृति रैली सम्पन्न

खण्डवा 31 मई, 2019 - राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला चिकित्सालय ख्ंाडवा से जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। रैली में नर्सिग छात्राओ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने भाग लिया तत्पश्चात हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया जिसमे बैनर पर सभी गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किये एवं अंत मे शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसमे जिला नेाडल अधिकारी डॉ. जी. एस. छाबडा व्दारा समस्त उपस्थित अधिकारी कर्मचारीयो को तंबाकू निषेध दिवस हेतू शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, जिला नोडल अधिकारी डॉ. जी. एस. छाबडा, डॉ.रेवारी उपस्थित थे।

चना, मसूर, सरसों उपार्जन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 6 जून की गई

चना, मसूर, सरसों उपार्जन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 6 जून की गई

खण्डवा 31 मई, 2019 - समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 21 मई तक की जाना थी। उप संचालक कृषि श्री आर. एस. गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए अब चना, मसूर व सरसों की खरीदी बढ़ाकर 6 जून कर दी गई है। 

नवोदय विद्यालय में खण्डवा जिले के सरकारी स्कूलों के 21 विद्यार्थी चयनित

नवोदय विद्यालय में खण्डवा जिले के सरकारी स्कूलों के 21 विद्यार्थी चयनित
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने चयनित विद्यार्थियों व उनके पालकों को दी बधाई

खण्डवा 31 मई, 2019 - गत वर्ष तक सरकारी स्कूलों के नाममात्र के कुछ बच्चे ही नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित हो पाते थे। गत 1 वर्ष में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले के विशेष प्रयास के कारण इस वर्ष जिले के सरकारी स्कूलों के कुल 21 बच्चे नवोदय विद्यालय पंधाना में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयनित हुए है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इन सभी बच्चों एवं उनके पालकों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है। जिला शिक्षा केन्द्र खण्डवा के जिला परियोजना समन्वयक श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि गत 1 वर्ष से कलेक्टर श्री गढ़पाले के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों को विशेष कोचिंग दी जा रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप यह उल्लेखनीय परिणाम सामने आये है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयनित हुए है, उनमें हरसूद विकासखण्ड के ग्राम चारखेड़ा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय श्री बंटी, खालवा विकासखण्ड के ग्राम पटाजन के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की आयुषी मिश्रा व दिव्यांशी जैन, मामाढोह के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के योगेश, मेढ़ापानी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के विक्रम, गोलखेडा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के नीलेश कास्डे चयनित हुए है। 
चयनित विद्यार्थियों में पुनासा विकासखण्ड के ग्राम सेलानी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुमित, करोली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की अनिता, दांग के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के रूपेश ठाकरे, खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम टिटियाजोशी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की ममता, दगडिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के विशाल, छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम टेमीकला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की अर्चिता व खजूरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के दिकपाल चौहान, पंधाना विकासखण्ड के ग्राम आरूद के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के करण, जामला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के संदीप मण्डलोई, नानखेडा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के हेमंत प्रजापति, मकरला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के कृष्णपाल, गरणगांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की अमरीन खान, किल्लौद विकासखण्ड के ग्राम मलयापुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सावन, पामाखेडी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के रोशन व नादिया रैयत के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की कुमारी साक्षी का चयन नवोदय विद्यालय पंधाना की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए हुआ है। 

आदिवासी वित्त विकास निगम की स्वरोजगार योजनाओं में आवेदन आमंत्रित

आदिवासी वित्त विकास निगम की स्वरोजगार योजनाओं में आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 31 मई, 2019 - म.प्र. आदिवासी वित्त विकास निगम की विभिन्न योजनाओं में बैंकों के सहयोग से स्वरोजगार व व्यवसाय स्थापित करने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से योजनाओं में आवेदन आमंत्रित किए है। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि आदिवासी वित्त विकास निगम की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत इस वित्तीय वर्ष हेतु 1 हितग्राही को स्वयं का व्यवसाय व उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में हितग्राही को मार्जिन मनी के रूप में 15 प्रतिषत राषि जो कि अधिकतम 18 लाख रू. देय होगी। इसी तरह मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के लिए 27 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें मार्जिन मनी के रूप में 15 प्रतिषत राषि जो कि अधिकतम 18 लाख रू. देय होगी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 143 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें मार्जिन मनी के रूप में 30 प्रतिषत राषि जो कि अधिकतम 2 लाख रू. देय होगी। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लिए 143 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें मार्जिन मनी के रूप में 50 प्रतिषत राषि जो कि अधिकतम 15 हजार रू. देय होगी। व्यवसाय स्थापित करने के लिए विस्तृत जानकारी आवेदन tribal.mp.gov.in  पर उपलब्ध है। इसके अलावा कार्यालयीन समय में जिला पंचायत परिसर में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में जाकर आवेदक विस्तृत जानकारी ले सकते है। 

अन्त्यावसायी की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में आवेदन आमंत्रित

अन्त्यावसायी की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 31 मई, 2019 - जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित की विभिन्न योजनाओं में बैंकों के सहयोग से स्वरोजगार व व्यवसाय स्थापित करने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से योजनाओं में आवेदन आमंत्रित किए है। अन्त्यावसायी समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत इस वित्तीय वर्ष हेतु 3 हितग्राहियों को स्वयं का व्यवसाय व उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में हितग्राही को मार्जिन मनी के रूप में 15 प्रतिषत राषि जो कि अधिकतम 18 लाख रू. देय होगी। इसी तरह मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के लिए 10 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें मार्जिन मनी के रूप में 15 प्रतिषत राषि जो कि अधिकतम 18 लाख रू. देय होगी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 110 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें मार्जिन मनी के रूप में 30 प्रतिषत राषि जो कि अधिकतम 2 लाख रू. देय होगी। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लिए 60 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें मार्जिन मनी के रूप में 50 प्रतिषत राषि जो कि अधिकतम 15 हजार रू. देय होगी। सावित्री बाई फूले स्व सहायता समूह योजा के लिए 15 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें मार्जिन मनी के रूप में 50 प्रतिषत राषि जो कि अधिकतम 15 हजार रू. देय होगी। व्यवसाय स्थापित करने के लिए विस्तृत जानकारी आवेदन scwelfare.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा कार्यालयीन समय में जिला उद्योग केन्द्र परिसर में स्थित अन्त्यावसायी कार्यालय में जाकर अथवा दूरभाष क्रमांक 0733-2222346 पर सम्पर्क कर आवेदक विस्तृत जानकारी ले सकते है। 

‘‘आओ बाघ बनाएं, मिलकर बाघ बचाएं‘‘ कार्यक्रम में भागीदारी करें

‘‘आओ बाघ बनाएं, मिलकर बाघ बचाएं‘‘ कार्यक्रम में भागीदारी करें
खण्डवा कलेक्ट्रेट व स्टेडियम में कार्यक्रम आज

खण्डवा 31 मई, 2019 - मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी के द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई के अवसर पर बांघ संरक्षण के प्रति जारूकता हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इनमंे से एक कार्यक्रम ‘‘आओ बाघ बनाएं, मिलकर बाघ बचाएं‘‘ है। वनमण्डलाधिकारी श्री संजीव झा ने बताया कि संपूर्ण विश्व में मध्यप्रदेश की पहचान बाघों के प्रदेश के रूप में है। विगत वर्षो में मध्य प्रदेश मंे ंनिवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने प्रदेश के वनों एवं वन्यप्राणी धरोहर को संरक्षित करने में सतत् रूप से अपना प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान दिया है। जनसहयोग और शासन में प्रयासों का परिणाम है कि संपूर्ण प्रदेश मे वन्यप्राणियों और विशेषकर बाघो की संख्या में वृद्धि हो रही है। बाघ संरक्षण के महत्व और जन सहयोग से बाघ संरक्षण की दिशा में मध्य प्रदेश के प्रयासों से संपूर्ण दुनिया को अवगत कराने की दृष्टि से आगामी 29 जुलाई को अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर एक वृद्ध बाघ कलाकृति का निर्माण मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। 
वनमण्डलाधिकारी श्री संजीव झा ने बताया कि लगभग 7 मीटर ग् 11 मीटर आकर की इस बाघ कलाकृति को 96 अलग-अलग टुकड़ों में प्रदेश के विभिन्न नगरों व ग्रामों में जन सहयोग से छाप लगाकर रंगा जाएगा। लगभग 50000 से ज्यादा व्यक्तियों के सहयोग से बनने वाली इस बाघ कलाकृति जो अपने भीतर हजारों वन्यप्राणियों की छाप समाहित किये हुए होगी, वह बाघ के एक वन्यप्राणी के रूप में महत्व तथा वन्यप्राणी संरक्षण में मध्य प्रदेश के नागरिकांे के सतत् योगदान का उत्कृष्ट प्रतीक होगा। इस बाघ कलाकृति अनावरण 29 जुलाई को अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश टाइगर फांउडेशन सोसायटी के स्वयंसेवी 1 जून 2019 को खण्डवा में आम जनता से अनुरोध कर उनसे बाघ कलाकृति में छाप देने हेतु अनुरोध करेगे। उक्त हेतु वे केनवास, रंग, बैनर आदि स्वयं के साथ लेकर आएंगे। यह कार्यक्रम 1 जून को खण्डवा कलेक्टरेट परिसर एवं गुरू गोविन्द सिह स्टेडियम ग्राउण्ड खण्डवा में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।