AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 18 May 2019

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

खण्डवा 18 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता  निमाड़ नर्सरी स्थित बैडमिंटन हॉल में सायं 4 से 8 बजे तक आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्गो अन्डर -14, अन्डर -17, ओवर-17 वर्ष आयु वर्ग के बालक, बालिका एवं महिला व पुरूष वर्ग के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता पश्चात् विजेता खिलाडि़यों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र  एवं आरटीओ श्री जगदीश बिल्लोरे द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में शेलेन्द्र सिंह चौहान, मनोज गोलाईत खेल प्रािधकरण के ताईक्वाण्डो प्रशिक्षक सी. सोमेश्वर राव एवं  चेतन गौहर उपस्थित रहे।  बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका अन्डर -14 सिंगल्स वर्ग में माही शर्मा  प्रथम, प्राची शर्मा  द्वितीय, बालक अन्डर -14 सिंगल्स वर्ग में निश्चय कुमार प्रथम, अथर्व सिंह  द्वितीय, बालक अन्डर -17 सिंगल्स वर्ग में खुश गुलाटी प्रथम, ईशान राजपुत  द्वितीय, बालक अन्डर -17 डबल्स वर्ग में खुश गुलाटी आदि प्रथम, भुमिक, निश्चय  द्वितीय, पुरूष ओवर-17 सिंगल्स वर्ग में मनोज कुमार गोलाइत प्रथम, सोमेश्वर राव चवण द्वितीय, ओवर-17 डबल्स (महिला) वर्ग में राजश्री प्रथम, अपूर्वा द्वितीय, पुरुष  ओवर 17 ( डबल्स ) वर्ग में ऋषि एवं हिमांशु प्रथम तथा दीपू  एवं सोमेश्वर राव द्वितीय रहे।

No comments:

Post a Comment