AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 19 May 2019

शाम 5 बजे तक 72.50 प्रतिशत मतदाता कर चुके थे अपने मताधिकार का प्रयोग

शाम 5 बजे तक 72.50 प्रतिशत मतदाता कर चुके थे अपने मताधिकार का प्रयोग 

खण्डवा 19 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए रविवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। गर्मी के इस मौसम में मतदाताओं ने सुबह के समय उत्साह देखा गया और सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर कतारे लगना प्रारंभ हो गई। शाम 5 बजे तक 72.50 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। पहले दो घण्टे में खण्डवा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 14.16 रहा, जिसमें मांधाता का प्रतिशत 16.23, खण्डवा का प्रतिशत 14.22, पंधाना का प्रतिशत 15.63, भीकनगांव का प्रतिशत 14.18, बड़वाह का प्रतिशत 14.34, बागली का प्रतिशत 15.18, बुरहानपुर का प्रतिशत 11.36 व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 13.11 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 
प्रातः 11 बजे तक खण्डवा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 31.99 रहा, जिसमें मांधाता का प्रतिशत 36.46, खण्डवा का प्रतिशत 31.18, पंधाना का प्रतिशत 34.08, भीकनगांव का प्रतिशत 30.02, बड़वाह का प्रतिशत 33.10, बागली का प्रतिशत 34.37, बुरहानपुर का प्रतिशत 27.73 व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 30.79 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 
दोपहर 1 बजे तक खण्डवा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 49.02 रहा, जिसमें मांधाता का प्रतिशत 53.55, खण्डवा का प्रतिशत 47.67, पंधाना का प्रतिशत 54.60, भीकनगांव का प्रतिशत 40.87, बड़वाह का प्रतिशत 48.20, बागली का प्रतिशत 53.05, बुरहानपुर का प्रतिशत 44.93 व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 50.36 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 
दोपहर 3 बजे तक खण्डवा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 61.11 रहा, जिसमें मांधाता का प्रतिशत 64.47, खण्डवा का प्रतिशत 57.48, पंधाना का प्रतिशत 67.46, भीकनगांव का प्रतिशत 53.48, बड़वाह का प्रतिशत 57.04, बागली का प्रतिशत 67.33, बुरहानपुर का प्रतिशत 58.38 व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 63.72 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
सायं 5 बजे तक खण्डवा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 72.50 रहा, जिसमें मांधाता का प्रतिशत 73.46, खण्डवा का प्रतिशत 65.75, पंधाना का प्रतिशत 78.29, भीकनगांव का प्रतिशत 72.43, बड़वाह का प्रतिशत 71.72, बागली का प्रतिशत 77.58, बुरहानपुर का प्रतिशत 69.07 व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 72.97 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

No comments:

Post a Comment