AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 May 2019

जिले में स्वीट कॉर्न, स्ट्राबेरी व सूरजमुखी के उत्पादन को प्रोत्साहित करें

जिले में स्वीट कॉर्न, स्ट्राबेरी व सूरजमुखी के उत्पादन को प्रोत्साहित करें 

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कृषि व उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 30 मई, 2019 - जिले के किसानों को खेती की उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण दिलाया जाये तथा किसानों को खेती में नवाचारों के लिए प्रेरित किया जाये। नवाचारों के रूप में खण्डवा जिले में स्वीट कॉर्न, सूरजमुखी व स्ट्राबेरी जैसी फसलों के लिए किसानों को प्रेरित किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन, सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि नवाचार करने वाले इन किसानों को शेड नेट, स्प्रिंकलर, ड्रिप एरिगेशन के स्वीकृत होने वाले प्रकरणों में प्राथमिकता दी जाये। इस दौरान उन्होंने मछली पालकों को उनकी पात्रता अनुसार फ्रिशर मेन क्रेडिट कार्ड तथा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिलाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सहकारी समितियों का समय पर ऑडिट कराने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता श्री पाटनकर को दिए। बैठक में उन्होंने कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समझाइश दी जाये कि वे अपने खेतो की मेढ़ों पर अरबी, अदरक व हल्दी का उत्पादन करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि किसानों को समझाइश दे कि वे गर्मी के मौसम में कम पानी वाली फसल लें। बैठक में उन्होंने जिले में पशु चारे के लिए नेपियर घास उत्पादन बढ़ाने के लिए भी कृषि अधिकारियों से कहा। उन्होंने मछली पालन, पशुपालन विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की। बैठक में कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। चना उपार्जन के तहत जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपनी चने की फसल बेची है उनके खातों में 58 करोड़ रूपये जमा किए जा चुके हैं। 

No comments:

Post a Comment