AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 January 2016

कैंसर विषेषज्ञ डॉ. पेंढारकर ने नागरिकांे को कैंसर के प्रति जागरूक रहने की सीख दी

कैंसर विषेषज्ञ डॉ. पेंढारकर ने नागरिकांे को कैंसर के प्रति जागरूक रहने की सीख दी


खण्डवा 31 जनवरी ,2016 - कैंसर जागरूकता अभियान के तहत् कैंसर की जागरूकता व  प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली से रवाना हुई कैंसर कार रेैली रविवार को सुबह जिला चिकित्सालय परिसर में डॉ. दिनेश पेंडारकर कैंसर रोग विशेषज्ञ व डॉ. सी.एम. त्रिपाठी वाहन के साथ पहुंचे। कैंसर के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम में डॉ. पेंडारकर ने शहरवासी व नर्सिंग छात्राएं व हॉस्पिटल स्टॉफ को जानकरी देते हुए कहा कि कैंसर के लक्षण - स्तन में गठान होना, स्तन में निरंतर दर्द बना रहना, महिलाओं में सफेद पानी व खून का स्राव होना, मुंह में छाले होना जो जल्दी ठीक नही हो रहे हो, मुंह न खुलना या आवाज मेें बदलाव होना, पुरूषों में पेशाब रूक-रूककर आना, शरीर पर किसी भी घाव का लम्बे समय तक ठीक न होना इस प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला अस्पताल में परीक्षण नियमित रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। 
       इस अवसर पर कलेक्टर एम.के. अग्रवाल द्वारा सभी लोगों से कहा कि ऐसे रोगों से महिलाएं अधिक पीडित रहती है उन्हें नियमित रूप से जिला अस्पताल में जांच करवाया जाए। नोडल अधिकारी डॉ. विजय मोरे द्वारा बताया गया है कि जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की नियमित जांच कि जाती है इसी तारतम्य मंे 04 फरवरी 2016 को जिला अस्पताल में जांच शिविर का अयोजन किया गया जिसमें कोई भी ऐसे मरीज हो या इस प्रकार की कोई समस्या हो तो प्रातः 10 बजे से दोहपर 2 बजे तक जिला चिकित्सालय परिसर खंडवा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया जाएगा। जिसमें जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं से रैफर किये गये संभावित कैंसर मरीजों के साथ-साथ  हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायबटीज, हेमोफिलिया, सिकल सेल, एनिमिया के मरीजों को निःशुल्क परामर्श देकर जांच एवं उपचार की सेवायें विशेषज्ञों व्दारा दी जावेगी । इस कार्यक्रम मंे सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, डॉ. अनुराग कोशल, डॉ. अंजली जयसवाल, मिडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, स्टॉफ व अन्य उपस्थित थे। 

2 फरवरी को हनुमंतिया में पर्यटकों के प्रवेष पर रहेगा प्रतिबंध

2 फरवरी को हनुमंतिया में पर्यटकों के प्रवेष पर रहेगा प्रतिबंध

खण्डवा 31 जनवरी ,2016 - आगामी 2 फरवरी को जिले के पर्यटन केन्द्र हनुमंतिया में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रीमण्डल की बैठक को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग  ने हनुमंतिया में 2 फरवरी को आम नागरिकों का प्रवेष प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पर्यटन विभाग मध्य प्रदेष शासन भोपाल द्वारा सूचना जारी की गई है।

मंत्रीमण्डल की बैठक के संबंध में अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

मंत्रीमण्डल की बैठक के संबंध में अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने तैयारियों की समीक्षा की



खण्डवा 31 जनवरी ,2016 - आगामी 2 फरवरी को हनुमंतिया में आयोजित होने वाली मध्य प्रदेष मंत्रीमण्डल की बैठक को ध्यान में रखते हुए जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न तैयारियां की जा रही है। अधिकारियों को 2 फरवरी की व्यवस्थाओं संबंधी दायित्व सौंप दिये गये है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने रविवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में केबिनेट बैठक के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में विधायक मांधाता श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, वन संरक्षक श्री एस.एस.रावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा सहित जिले के सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को नीची विद्युत लाईनों को उॅंचा करवाने तथा मार्ग के बीच में आने वाले विद्युत खम्बों को तत्काल हटवाने के निर्देष दिए। उन्होंने आबकारी अधिकारी को हेलीकॉप्टर के साथ आने वाले कू्र स्टॉफ संबंधी सभी व्यवस्थाएं करवाने के निर्देष दिए। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने हनुमंतिया पहॅुच मार्ग पर संचालित कार्य को अगले 24 घंटों में पूर्ण कराने के निर्देष लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए। उन्होंने हनुमंतिया के आसपास 4-5 स्थानांे पर चिकित्सा सहायता केन्द्र व एम्बूलेंस की व्यवस्था स्थापित कराने के निर्देष मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को हनुमंतिया व आसपास साफ सफाई की व्यवस्था करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी मूंदी को हनुमंतिया में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के निर्देष दिए गये, जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महा प्रबंधक श्री जीवन गुप्ता को हनुमंतिया में वाहन पार्किंग की व्यवस्था संबंधी सम्पूर्ण दायित्व सौंपा गया है। इस कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए ईधन व्यवस्था का दायित्व जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंपा गया है। 
जारी कार्य विभाजन आदेष के अनुसार मूंदी में 2 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह संबंधी व्यवस्था संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल को सौंपी गई है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौड़ को 2 फरवरी के लिए आवष्यक वाहनों की व्यवस्था के लिए निर्देष दिए गये है। आपदा प्रबंधन संबंधी जिम्मेदारी जिला सैनानी होमगार्ड श्री महेष हनोतिया को सौंपी गई है। क्रूज में बैठक के दौरान प्रजेन्टेषन संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था जिला ई गर्वनेंस प्रबंधक श्री बृजेष खातरकर को सौंपी गई। इन सभी व्यवस्थाओं का प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर को बनाया गया है, जबकि प्रषासकीय व्यवस्थाओं के प्रभारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग सक्सेना रहेंगे।

Saturday 30 January 2016

विधायक कप प्रतियोगिता 4 से 7 फरवरी तक होगी

विधायक कप प्रतियोगिता 4 से 7 फरवरी तक होगी


खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - खेल गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं खेलो में जन प्रतिनिधियों  के माध्यम से युवाओं  को सहभागी बनाने के उददेश्य से विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन पूरे प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में किया जा रहा है इस सन्दर्भ में विधान सभा क्षेत्र खण्डवा के अन्तर्गत विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 4 से 7 फरवरी  तक इण्डोर स्टेडियम खण्डवा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि आयोजन को लेकर शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक वार्ड एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत से कबडडी टीम अनिवार्यतः भाग लेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के पार्षद एवं ग्राम पंचायत के सरपंच की होगी। प्रतियोगिता में विधान सभा क्षेत्र की 106 टीमे विधायक कप के दौरान कबड्डी खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। कबड्डी प्रतियोगिता पहली बार प्रो-कबड्डी के रूप में मैट पर आयोजित की जावेगी इसके लिये विभाग द्वारा 03 कबड्डी मैदान तैयार किये जायेंगे। एक दिन में 27 मैच का आयोजन किया जावेगा। बैठक में ं शहर के पार्षद गण एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं समन्वयक उपस्थित थे।  

किषोरों की देखरेख के कार्य में लगी संस्थाओं का पंजीयन अनिवार्य

किषोरों की देखरेख के कार्य में लगी संस्थाओं का पंजीयन अनिवार्य 

खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - किषोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 दिनांक 15 जनवरी से प्रभावषील हो गया है। अधिनियम के तहत 18 वर्ष तक की आयु के बालकों के देखरेख और संरक्षण हेतु संचालित समस्त संस्थाओं का पंजीयन अनिवार्य है। अधिनियम की धारा 42 अंतर्गत ऐसा कोई व्यक्ति या संस्था जो अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है, तथा देखरेख और संरक्षण की आवष्यकता वाले बालकों को संरक्षण देती है तो, ऐसी संस्था या व्यक्ति को एक वर्ष का कारावास या 1 लाख रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि भविष्य में जिले में ऐसी कोई संस्था संचालित पायी जाती है तो अधिनियम अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

एकीकृत बाल संरक्षण योजना के बारे में दिया प्रषिक्षण

एकीकृत बाल संरक्षण योजना के बारे में दिया प्रषिक्षण

खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - शनिवार को महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा आई.सी.पी.एस. योजना के प्रचार - प्रसार के लिये प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। प्रषिक्षण में जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा आई.सी.पी.एस. की सम्पूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रषिक्षण संरक्षण अधिकारी श्री बृजराज शर्मा द्वारा दिया गया। श्री शर्मा द्वारा उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को दत्तक ग्रहण येाजना, फास्टर केयर योजना, स्पान्सरषिप योजना के साथ - साथ किषोर न्याय अधिनियम की पूर्ण जानकारी दी गई। प्रषिक्षण का आयोजन विकासखण्ड सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती प्रेमलता माकल एवं श्रीमती पुष्पा कन्नौजे द्वारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमंत यादव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री वीरेन्द्र खरे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 10 लोगों को 6.25 लाख रू. की सहायता

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 10 लोगों को 6.25 लाख रू. की सहायता

खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत निःषक्तजन के विवाह पर शासन द्वारा पूर्व में 25 हजार रूपये दिए जाते थे, जो कि 11 मार्च 2015 से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिए गए है। निःषक्तजन विवाह योजना के तहत दम्पत्ति में से पति व पत्नि दोनांे के निःषक्त होने पर कुल 1 लाख रूपये की सहायता दम्पत्ति को दी जाती है। इस योजना के तहत कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के कुल 10 निःषक्तजनों को 6.25 लाख रूपये की मदद स्वीकृत की है। जिन लोगों को यह सहायता दी गई है, उनमें षिव कुमार बकोरे निवासी खण्डवा को 25 हजार रूपये, दिनेष प्रसाद निवासी बोरगांव एवं उसकी पत्नि कुसुम बाई को 25-25 हजार रूपये पुरानी दर से स्वीकृत किए गए है। दिनांक 11 मार्च के बाद हुए विवाहों में नई दर से राषि जिन दम्पत्तियों को स्वीकृत की गई है, उनमें दीपक परते निवासी सिंगोट, रिंकु बाई निवासी भगवानपुरा, दीपक कालूराम निवासी राजपूरा, रविराज निवासी रबाड़कला, और नसीम पिता इकबाल अली को 50- 50 हजार रूपये की मदद दी गई है। इसके अलावा ईष्वर नारायण एवं उसकी पत्नि भारती निवासी सारोला खण्डवा को कुल 1 लाख रूपये , रफिक खान व उसकी पत्नि मरजीना निवासी शंकर तालाब खण्डवा को 1 लाख रूपये, रामप्रसाद व उसकी पत्नि नंदनी निवासी खालवा को 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राषि स्वीकृत की गई है। 

जुलूस व रैली आयोजन के संबंध में निर्देष जारी

जुलूस व रैली आयोजन के संबंध में निर्देष जारी

खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के सभी एसडीएम व एसडीओपी को निर्देष दिए है कि उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले जुलूस एवं रैलियों के आयोजन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गत दिनों जारी आदेष का पालन सुनिष्चित कराये। उन्होंने निर्देष दिए है कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों के माध्यम से जुलूस व रैली आयोजन के संबंध में उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा जारी आदेष का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। जारी निर्देषों में कहा गया है कि यह सुनिष्चित किया जाये कि रैली व जुलूसों के आयोजन से किसी भी स्थिति में यातायात बाधित न हो तथा इन आयोजनों से किसी भी व्यक्ति के व्यवसाय व कार्यो में अवरोध उत्पन्न न हो। जुलूस एवं रैलियों के आयोजन से ध्वनि प्रदूषण कम से कम हो, यह सुनिष्चित किया जाये। जुलूस व रैली आयोजकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे मार्ग से निकलने वाली एम्बूलेंस, फायर ब्रिगेड, व शासकीय अधिकारियों के वाहन जुलूस के दौरान मार्ग छोड़कर निकालने में सहयोग करे। नगरीय क्षेत्र में एसडीएम या सिटी मजिस्ट्रेट तथा एसडीओपी या सीएसपी जुलूस व रैली संबंधी आवेदनों का परिक्षण करने के बाद ही अनुमति जारी करे। पूर्व से आयोजित कार्यक्रमों के लिए कम से कम 15 दिन पूर्व आवेदन देना होगा। जुलूस व रैली कार्यक्रमों के आयोजकों को अपने कार्यक्रम की सम्पूर्ण वीडियोंग्राफी पुलिस के निर्देषन में कराना होगी। जिसका व्यय आयोजको द्वारा वहन किया जायेगा। इन आदेषों का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

अन्त्योदय मेलों की तैयारियों के लिए दिए निर्देष

अन्त्योदय मेलों की तैयारियों के लिए दिए निर्देष

खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए है कि आगामी दिनों में उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेलो के आयोजन के लिए सभी आवष्यक तैयारियां करे। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए है कि ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता के प्रकरण तैयार कर इनकी सूची तैयार कर ले। साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व नगर निगम आयुक्त खण्डवा को शहरीय क्षेत्र में हितग्राहियों को दी जाने वाली सहायता के प्रकरण स्वीकृत कर सूची तैयार करने के निर्देष दिए है। 

कैंसर जागरूकता कार रैली आज खण्डवा आयेगी

कैंसर जागरूकता कार रैली आज खण्डवा आयेगी

खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - कैंसर जागरूकता अभियान के तहत् कैंसर की जागरूकता हेतु  प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली से रवाना हुई कैंसर कार रेैली 31 जनवरी को प्रातः 8 बजे जिला चिकित्सालय परिसर में पहुंचेगी जिसके आगमन पर स्वागत किया जायेगा। इसके पश्चात् यह कार रैली ब्लॉक स्तर पर पहुंच कर कैंसर के प्रति जागरूकता का कार्य करेगी। कैंसर रोग की जन जागृति के लिए जिला चिकित्सालय प्रांगण में दो दिन 31 जनवरी एवं 1 फरवरी कैंसर प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है जहां पर जन सामान्य भी ओर आकर कैंसर रोग के संबंध अधिक जानकारी हासिल कर सकते है ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि आगामी 4 फरवरी को ‘‘विश्व कैंसर दिवस’’ को असंचारी रोग निवारण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इस दिवस को शहर में जन जागृति के लिए प्रातः 8 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली जायेगी तथा प्रातः 10 बजे से दोहपर 2 बजे तक जिला चिकित्सालय परिसर खंडवा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा जिसमें जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं से रैफर किये गये संभावित कैंसर मरीजों के साथ-साथ  हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायविटिस, हेमोफिलिया, सिकल सेल, एनिमिया के मरीजों को निःशुल्क परामर्श देकर जांच एवं उपचार की सेवायें विशेषज्ञों व्दारा दी जावेगी । 

मध्यान्ह भोजन पकाने की दरों में वृद्धि

मध्यान्ह भोजन पकाने की दरों में वृद्धि

खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण किया जाता है । भोजन पकाने की प्रतिदिन की लागत राशि में वृद्धि करते हुए 3.76 रूपये के स्थान पर 3.86 रूपये एवं माध्यमिक शाला में 5.64 रूपये के स्थान 5.78 रूपये प्रतिदिन प्रति विद्यार्थी के मान से निर्धारित की गई है । 

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह 2 फरवरी को खण्डवा आयेंगी

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह 2 फरवरी को खण्डवा आयेंगी

खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - प्रदेष शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती माया सिंह 2 फरवरी को खण्डवा आयेंगी तथा हनुमंतिया में आयोजित केबिनेट की बैठक में शामिल होकर रात्रि विश्राम बुरहानपुर में करेगी। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह 2 फरवरी को इंदौर से प्रातः 9 बजे रवाना होकर प्रातः 11ः30 बजे हनुमंतिया आयेंगी तथा दोपहर 2 बजे से आयोजित मंत्रीमण्डल की बैठक में शामिल होकर अपरान्ह 4 बजे बुरहानपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह रात्रि 7 बजे बुरहानपुर पहॅुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगी तथा अगले दिन 3 फरवरी को प्रातः 8 बजे इच्छापुर के लिए रवाना होगी। इच्छापुर में देवी मंदिर के दर्षन कर प्रातः 9ः30 बजे श्रीमती सिंह बुरहानपुर में आंगनवाड़ी केन्द्रों का अवलोकन कर दोपहर 1 बजे बुरहानपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2ः15 बजे खण्डवा आयेगी। अपरान्ह 3 बजे महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सायं 5 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी।

अधिकारी कर्मचारियों ने मौनधारण कर शहीदों को दी श्रृद्धांजली

अधिकारी कर्मचारियों ने मौनधारण कर शहीदों को दी श्रृद्धांजली 



खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों ने मौनधारण कर शहीदों को श्रृद्धांजली दी। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने मद्य निषेध संबंधी शपथ भी अधिकारी, कर्मचारियों को दिलाई तथा इस संबंध में संकल्प पत्र भी भरवायें गये। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये। सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘‘वेष्णव जन ............. ‘‘ व मद्य निषेध संबंधी गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, श्रीमती मंगला भालेराव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव एवं डॉ. प्रियंका गोयल, डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत में भी शहीदों की स्मृति में रखा गया मौन 
 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथी के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्री अमित तोमर द्वारा समस्त जिला पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारियो की उपस्थिति में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं 2 मिनिट का मौन रखकर गांधीजी को श्रद्धांजली दी गयी। इस अवसर पर समस्त अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा मधपान निषेध से संबंधित शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर किसी भी तरह के व्यसन से दूर रहने की शपथ ली गई। इस अवसर पर वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती दीपाली चौरसिया, परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र कोसरिया, प्रबंधक ग्रामोघोग श्री के.के.नागराज, लेखाधिकारी श्री मनीष तंवर, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनांक 30 जनवरी 2016 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......