AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 May 2019

तंबाकू निषेध दिवस पर आज जनजागृति रैली व स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे

तंबाकू निषेध दिवस पर आज जनजागृति रैली व स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 30 मई, 2019 - राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एवं हानियो से बचाव एवं लेागो के जागरूकता हेतू जिला चिकित्सालय ख्ंाडवा से प्रात 8 बजे से एक जनजागृति रैली निकाली जावेगी जिसमे समाज के हर वर्ग को तंबाकू , बीडी, सिगरेट जैसे व्यसन छोडने का आव्हान किया जावेगा साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। इसके अलावा 31 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राम नगर शहरी क्षेत्र मे एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे जिला स्तर से चिकित्सक अपनी सेवाये देंगे। यह शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इस शिविर मे जो लोग तंबाकू , बीडी, सिगरेट जैसे व्यसनों से मुक्त होना चाहते है उनकी काउन्सलिंग भी की जावेगी तथा उन्हे नशा छोडने हेतु उपाय बताये जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment