AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 November 2019

स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 - कन्या महाविद्यालय और सेंट पायस स्कूल खंडवा में शनिवार को निरोगी काया अभियान के तहत् तम्बाकू नोडल अधिकारी डॉ. जीएस छाबड़ा द्वारा विद्यार्थियों को तम्बाकू एंव तम्बाकू से बने पदार्थ के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि तम्बाकू निकोटिन खाने से व्यक्ति को नशे का आदि बना देता है । तम्बाकू सेवन से शरीर के हर अंग को कैसर से खतरा होता है तथा पुरूषों में नपुंसकता व शुक्राणुओं की कमी होती है । डॉ. छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू खाने व सिगरेट पीने की आदत छोडने के लिए टोल फ्री नं. 1800112356 प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे तक सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय, अर्ध्दषासकीय कार्यालयो, शालाओ, अस्पतालो, मनोरंजन केन्द्र, सभागृह, न्यायालय परिसर, पुस्तकालय, लोक परिवहन रेल्वे स्टेशन रेस्टोरेंट, प्रतिक्षालय व अन्य कार्य स्थल मे धूम्रपान करना एवं सेवन करना प्रतिबंधित है तथा ऐसे स्थानों पर ध्रूमपान करते पाये जाने पर रू. 200 का जुर्माना हो किया जाता है। तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों पर केन्द्रित चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन भी स्कूलों में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय साथ ही प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  

स्पीकर बॉक्स निर्माण का धंधा शुरू किया तो, महेष का परिवार हुआ खुषहाल

खुषियों की दास्तां

स्पीकर बॉक्स निर्माण का धंधा शुरू किया तो, महेष का परिवार हुआ खुषहाल

खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 -  प्रदेष सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से प्रदेष के हजारों बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर हो चुके है। इन्हीं में से एक है खण्डवा निवासी महेष नागनपुरी, जिन्होंने कि स्पीकर बॉक्स निर्माण का व्यवसाय इस योजना में मिली 9 लाख रू. की मदद से शुरू किया है। महेष बताते है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उसका सपना था कि अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ करें, लेकिन आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नही थी, इसलिए खुद का धंधा शुरू नही कर पा रहा था। वह किसी अन्य के यहां नौकरी करना नही चाहता था, इसलिए वह एक दिन दोस्तों की सलाह पर वह जिला उद्योग केन्द्र गया और वहां स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में पूछताछ की तो उसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली, जिसके आधार पर उसने अपने मनपसंद व्यवसाय स्पीकर बॉक्स निर्माण के लिए आवेदन कर दिया।
 कुछ ही दिनों में महेष का प्रकरण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृत हो गया, जिसके आधार पर नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने उसे 9 लाख रू. का ऋण दे दिया। इस राषि से महेष ने धंधा शुरू किया, जो धीरे धीरे चल निकला। अब महेष बैंक का ऋण नियमित रूप से चुका रहा है, इसके बावजूद भी हर महीने 35 से 40 हजार रूपये की मासिक आय उसे नियमित रूप से हो जाती है, जिससे परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से वह कर पा रहा है। महेष और उसका परिवार अब बहुत खुष है।

विश्व एड्स दिवस व मिषन इन्द्रधनुष पर आज आयोजित होगी जनजागृति रैली


विश्व एड्स दिवस व मिषन इन्द्रधनुष पर आज आयोजित होगी जनजागृति रैली

खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि विश्व एड्स दिवस व मिषन इन्द्रधुनष पर जनजागृति रैली आज 1 दिसम्बर को सुबह 9ः30 बजे जिला चिकित्सालय परिसर खंडवा से निकाली जावेगी। रैली में मिषन इन्द्रधुनष में जन्म से 2 वर्ष तक के छुटे हुए बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने का संदेष के साथ ही एड्स एचआईवी के प्रति जागरूक और बीमारियों के बचाव का संदेष दिया जायेगा । रैली नगर निगम, घंटाघर चौक, बस स्टेण्ड, मछली बाजार, जलेबी चौक होते हुए जिला अस्पताल में समापन होगा ।  

सभी जिलों में लागू करें ‘‘आयुष्मान मध्यप्रदेश‘‘ योजना

सभी जिलों में लागू करें ‘‘आयुष्मान मध्यप्रदेश‘‘ योजना 

 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कर्मचारियों व पेंषनरों की स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बनाने के दिए निर्देश
खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने ‘‘आयुष्मान मध्यप्रदेश‘‘ योजना का प्रदेश के सभी जिलों में विस्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सबको समय पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। श्री कमल नाथ शुक्रवार को भोपाल के मंत्रालय में ‘‘आयुष्मान मध्यप्रदेश‘‘ योजना की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सेवानिवृत्त एवं सेवारत शासकीय कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रारूप शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि योजना में प्रत्येक जिले के निजी अस्पतालों को संबंद्ध करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के जरिए उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले अस्पतालों को प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए मार्गदर्शिका बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सालयों को इस योजना में शामिल किया गया है, उन पर सतत् निगरानी रखी जाए, जिससे कोई गड़बड़ी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने सभी योग्य हितग्राहियों को अगले 6 माह में गोल्डन कार्ड दिए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम‘‘ योजना में हितग्राहियों के उपचार में आ रही कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए शासकीय अस्पतालों के लिए आरक्षित पैकेजेस पर पुनर्विचार करने को कहा।

पंडित नेहरू के 130वें जन्मवर्ष पर प्रदेश में अगले एक साल तक होंगे कार्यक्रम


पंडित नेहरू के 130वें जन्मवर्ष पर प्रदेश में अगले एक साल तक होंगे कार्यक्रम

खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 -  पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130वीं वर्षगांठ पर 14 नवम्बर 2019 से 14 नवम्बर 2020 तक सम्पूर्ण प्रदेश में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, जिससे नई पीढ़ी नेहरू जी के विचारों तथा देश के निर्माण में उनके योगदान से भलीभांति परिचित हो सके। प्रदेष के मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती शुक्रवार को भोपाल के मंत्रालय में पंडित नेहरू के जन्म वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों संबंधी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 
      बैठक में बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पंडित नेहरू की पुस्तक ‘‘भारत एक खोज‘‘ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही ‘‘पिता के पत्र पुत्री के नाम‘‘ पुस्तक के आधार पर पत्र लेखन गतिविधि संचालित की जाएगी। इसके अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ पत्र को पुरस्कृत किया जाएगा तथा पुरस्कृत पत्र का प्रकाशन भी किया जाएगा। शाला स्तर पर क्विज तथा अन्य गतिविधि आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों में पंडित नेहरू के विचारों तथा देश के निर्माण में उनके योगदान पर निबंध और परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय स्तर पर सेमीनार आयोजित होंगे। 

आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी को बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा

आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी को बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा
जिलों के कलेक्टर भी नहीं दे सकेंगे अनुमति 

खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 -  अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने की अनुमति देने संबंधी जो भ्रम और अफवाह फैलायी जा रही है, वह सरासर गलत है। राज्य शासन ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश में आज भी आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी को बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध है। आदिवासियों के सभी हितों का संरक्षण करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने की अनुमति दे दी है। यह अफवाह निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलायी जा रही है, जो न केवल असत्य है बल्कि आधारहीन भी है। मध्यप्रदेश में आदिवासियों की जमीन किसी गैर आदिवासी को बेचने की अनुमति नहीं हैं और न ही इस प्रावधान में कोई बदलाव किया गया है।
प्रदेश के अनुसूचित आदिवासी क्षेत्रों में भू-राजस्व की संहिता की धारा 165 के अनुसार किसी आदिवासी की जमीन किसी गैर आदिवासी को बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध है और जिले के कलेक्टर भी इसकी अनुमति नहीं दे सकते। मध्यप्रदेश सरकार आदिवासियों के समस्त हितों का संरक्षण करने के लिए कटिबद्ध है और ऐसा कोई कदम कभी नहीं उठायेगी, जो प्रदेश के आदिवासियों के हित में न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जो सामान्य सा बदलाव किया है और जिसको लेकर भ्रम और अफवाह फैलायी जा रही है वह सिर्फ यह है कि अनुसूचित क्षेत्रों में गैर आदिवासी द्वारा गैर आदिवासी की जमीन खरीदने के बाद डायवर्सन के लिए जो समय-सीमा थी, उसे समाप्त किया गया है।

पूरक पोषण आहार के परिवहन के लिए दरें आमंत्रित

पूरक पोषण आहार के परिवहन के लिए दरें आमंत्रित

खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 - खण्डवा जिले में संचालित 3 बाल विकास परियोजनाओं के कार्यालय गोदाम से खालवा, बलड़ी व खण्डवा शहरी क्षेत्र में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों तक पूरक पोषण आहार के परिवहन के लिए दरें आमंत्रित की है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती हेमलता सोलंकी ने बताया कि 100 रूपये प्रति क्विंटल प्रति आंगनवाड़ी केन्द्र प्रतिमाह की सीमा में खालवा, बलड़ी व खण्डवा शहरी परियोजनाओं के लिए पोषण आहार परिवहनकर्ताओ या वाहन मालिकों से निविदा प्रकाशन के 7 दिवस की समय सीमा में परिवहन दरें आमंत्रित की है। उन्होंने बताया कि इच्छुक टेक होम राशन परिवहनकर्ता अधिक जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा सिविल लाइन खण्डवा से कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में प्राप्त कर सकता है। श्रीमती सोलंकी ने बताया कि खालवा में 338 आंगनवाड़ी केन्द्र तथा 13 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र है। इसी प्रकार बलड़ी में 64 आंगनवाड़ी केन्द्र तथा 3 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र, जबकि खण्डवा शहरी में 172 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न
असंगठित श्रमिकों को बांटे गए पंजीयन कार्ड

खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 -  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर का एक दिवसीय सम्मेलन शनिवार को गौरीकुंज सभागृह खंडवा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह उपस्थित थे। इस अवसर जिला श्रम अधिकारी श्री ए.एस. अलावा, श्री उदय कुमार खोत शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम खंडवा, सीएससी डिस्टिक मैनेजर श्री सुरजीत राय मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने सम्मेलन में पंजीकृत श्रमिकों से योजना की जानकारी प्राप्त कर उन्हें कार्ड भी प्रदान किये गये। जिन श्रमिकों को ये कार्ड वितरित किए गए है, उनमें खालवा के पंकज प्रजापति, कमलेष बलाही शामिल है। 
इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन श्री सिंह ने कि भारत सरकार की असंगठित श्रमिकों के भविष्य को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रचार किया जाए। साथ ही खंडवा जिले के सभी असंगठित श्रमिकों का इस योजना में पंजीयन किया जाए। उन्होंने कहा कि अगले 7 दिनों में जिले की सभी जनपद पंचायतों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जाये तथा श्रमिकों को पंजीयन कार्ड वितरित किए जायें। उन्होंने जिला श्रम अधिकारी को निर्देष दिए कि सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से चर्चा कर विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीबद्ध श्रमिकों को भी इस योजना में शामिल करें। उन्होंने नगरीय निकायों व जनपद पंचायतों के माध्यम से सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का प्रचार प्रसार कराने के निर्देष भी दिए। 
जिला श्रम अधिकारी श्री अलावा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों को अपनी आयु अनुसार प्रीमियम देना होगी। इस योजना में 18 वर्ष के श्रमिकों को प्रतिमाह 55 रुपये, 19 वर्ष के श्रमिकों को 58,  20 वर्ष के श्रमिकों को 61, 21 वर्ष के श्रमिकों को 64, 22 वर्ष के श्रमिकों को 68, 23 वर्ष के श्रमिकों को 72,  24 वर्ष के श्रमिकों को 76,  25 वर्ष के श्रमिकों को 80, 26 वर्ष के श्रमिकों को 85, 27 वर्ष के श्रमिकों को 90,  28 वर्ष के श्रमिकों को 95, 29 वर्ष के श्रमिकों को 100, 30 वर्ष के श्रमिकों को 105,  31 वर्ष के श्रमिकों को 110, 32 वर्ष के  श्रमिकों  को 120,  33 वर्ष के श्रमिकों को 130, 34 वर्ष के श्रमिकों को 140,  35 वर्ष के श्रमिकों को 150, 36 वर्ष के श्रमिकों को 160, 37 वर्ष के श्रमिकों को 170, 38 वर्ष के श्रमिकों को 180, 39 वर्ष के श्रमिकों को 190 एवं 40 वर्ष के श्रमिकों को 200 रूपये प्रतिमाह जमा करने होंगे।
सीएससी डिस्टिक मैनेजर श्री राय ने इस दौरान प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि 18 से 40 आयु वर्ग के श्रमिकों का पंजीयन प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत किया जायेगा, जिसकी मासिक आयु 15 हजार से अधिक नही होना चाहिए। इस योजना के लिए असंगठित श्रमिक होना आवष्यक है। जो व्यक्ति ई.पी.एफ., ई.एस.आई.सी. , एन.पी.एस. या आयकर के दायरे में आते है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगे। इस योजना में शामिल होने के लिए आवष्यक दस्तावेज सदस्य का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी आवष्यक है। इस योजना में 60 वर्ष पूर्ण होने पर कम से कम 3 हजार रू. प्रतिमाह पेंषन प्राप्त होगी। पेंषन सदस्य की मृत्यु होने पर जीवन साथी को 50 प्रतिषत पेंषन राषि का भुगतान किया जायेगा। इस योजना में आयु वर्ग के मान से अलग अलग अंषदान रू. 55 से लेकर रू. 200 तक प्रतिमाह देय होगा। योजना अंतर्गत जितना अंषदान सदस्य द्वारा दिया जायेगा उतना ही केन्द्र शासन द्वारा उसके पेंषन खाते में जमा की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति इसके लिए पंजीयन कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है।  

‘‘आईएफएमएस‘‘ सिस्टम से हो रही है उर्वरक उपलब्धता व वितरण की निगरानी

‘‘आईएफएमएस‘‘ सिस्टम से हो रही है उर्वरक उपलब्धता व वितरण की निगरानी

 खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 -  किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। श्री यादव ने बताया कि शासन ने माँग के अनुसार यूरिया का पूर्व भण्डारण सुनिश्चित कराया है, किसानों को चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेष में जिला प्रशासन और कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा इंटीग्रेटेड फर्टिलाइजर मैनेजमेंट सिस्टम ‘‘आईएफएमएस‘‘ के जरिये प्रत्येक उर्वरक दुकान के स्टॉक तथा विक्रय की सतत् निगरानी की जा रही है।
       कृषि मंत्री श्री यादव ने बताया कि प्रदेश में रबी सीजन 2019-20 में अभी तक 5.84 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है। पिछले साल इसी अवधि में 5.16 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया था। इस वर्ष अभी तंक 8 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है, जो पिछले वर्ष उपलब्ध कराये गये 7.22 लाख मीट्रिक टन यूरिया से 78 हजार मीट्रिक टन अधिक है। वर्तमान में लगभग 2.16 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिससे यूरिया की निर्बाध आपूर्ति जारी है। यूरिया की 17 रेक प्रदेश की ओर ट्रांजिट में हैं। इन रेकों से अगले दो दिनों में खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर सहित प्रदेष के 25 जिलों में यूरिया की आपूर्ति हो जाएगी।

पंधाना क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

पंधाना क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी
दावे आपत्ति 6 दिसम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं

खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 -  परियोजना क्षेत्र पंधाना में शुक्रवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के कुल 11 पद, सहायिका के 7 पद तथा मिनी कार्यकर्ता के 4 पदों की पूर्ति के लिए गत दिनों आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनके आधार पर खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक लिये गये निर्णय अनुसार पात्र चयनित अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची तैयार की गई है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पंधाना ने बताया कि खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा अनंतिम सूची तैयार की गई है। इस सूची के संबंध में किसी को दावे आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह अपनी आपत्ति 6 दिसम्बर तक सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। अनंतिम सूची की छायाप्रति कार्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। 

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यालयों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यालयों का किया निरीक्षण

खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 -  कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं आसपास स्थित शासकीय कार्यालयों में जाकर वहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों तथा विभागीय कामकाज की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने भू अभिलेख कार्यालय, नजूल शाखा, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, नगर एवं ग्राम निवेष, जिला योजना कार्यालय, सैनिक कल्याण कार्यालय, अन्त्यावसायी कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र, जनपद कार्यालय, सांसद सुविधा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास , महिला सषक्तिकरण, बीआरसी कार्यालय, जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय, जिला कोषालय, जिला खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय, रिकार्ड रूम सहित विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया। उपस्थित अधिकारियों को कार्यालय भवनों के युक्तियुक्तकरण करने के निर्देष दिए, ताकि सभी अधिकारी कर्मचारियों को बेहतर वातावरण मिल सके। इस दौरान श्रीमती सुन्द्रियाल ने कार्यालयों में साफ सफाई रखने तथा रंगाई पुताई कराने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री राजेष जैन, एसडीएम श्री संजीव केषव पाण्डेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

दिनांक 30 नवम्बर, 2019 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......