AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 November 2019

‘‘आईएफएमएस‘‘ सिस्टम से हो रही है उर्वरक उपलब्धता व वितरण की निगरानी

‘‘आईएफएमएस‘‘ सिस्टम से हो रही है उर्वरक उपलब्धता व वितरण की निगरानी

 खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 -  किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। श्री यादव ने बताया कि शासन ने माँग के अनुसार यूरिया का पूर्व भण्डारण सुनिश्चित कराया है, किसानों को चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेष में जिला प्रशासन और कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा इंटीग्रेटेड फर्टिलाइजर मैनेजमेंट सिस्टम ‘‘आईएफएमएस‘‘ के जरिये प्रत्येक उर्वरक दुकान के स्टॉक तथा विक्रय की सतत् निगरानी की जा रही है।
       कृषि मंत्री श्री यादव ने बताया कि प्रदेश में रबी सीजन 2019-20 में अभी तक 5.84 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है। पिछले साल इसी अवधि में 5.16 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया था। इस वर्ष अभी तंक 8 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है, जो पिछले वर्ष उपलब्ध कराये गये 7.22 लाख मीट्रिक टन यूरिया से 78 हजार मीट्रिक टन अधिक है। वर्तमान में लगभग 2.16 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिससे यूरिया की निर्बाध आपूर्ति जारी है। यूरिया की 17 रेक प्रदेश की ओर ट्रांजिट में हैं। इन रेकों से अगले दो दिनों में खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर सहित प्रदेष के 25 जिलों में यूरिया की आपूर्ति हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment