AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 November 2019

संविधान दिवस संबंधी कार्यक्रम आज कलेक्ट्रेट में

संविधान दिवस संबंधी कार्यक्रम आज कलेक्ट्रेट में

खण्डवा  25 नवम्बर, 2019 - प्रदेश सरकार के विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाने के निर्देश जारी किए गए है। उल्लेखनीय है कि देश की आजादी के बाद 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा तैयार संविधान को स्वीकार किया गया था। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि 26 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संविधान दिवस की उद्देशिका का वाचन किया जायेगा। इस वर्ष संविधान स्वीकार करने की 70 वीं वर्षगांठ को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। 
        कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस वर्ष 26 नवम्बर से 14 अप्रैल 2020 को अम्बेडकर जयंती तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस दौरान नागरिकों के मूलभूत कर्त्तव्यों के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। ये कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज, विधिक सहायता विभाग द्वारा आयोजित किए जायेंगे। मूलभूत कर्त्तव्यों के पालन की नागरिकों को ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित कर शपथ भी दिलाई जायेगी।

No comments:

Post a Comment