AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 November 2019

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 6 मरीजों को 3.40 लाख रू. की मदद स्वीकृत

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 6 मरीजों को 3.40 लाख रू. की मदद स्वीकृत

खण्डवा  23 नवम्बर, 2019 - मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपनी स्वेच्छानुदान निधि से जिले के गरीब बीमारों को उपचार के लिए आर्थिक मदद स्वीकृत की है। जिन लोगों को यह सहायता स्वीकृत की गई है उनमें बावडि़या काजी निवासी महेश पटेल को सेल्वी हॉस्पिटल इंदौर में उपचार के लिए 60 हजार रू. की मदद दी गई है। इसी तरह मास्टर यश राठौर निवासी भड्ग्या को मेडिकेयर हॉस्पिटल इंदौर में उपचार के लिए 1 लाख रू. की मदद दी गई है। साथ ही दिव्यांश चौहान निवासी किशोर नगर खण्डवा को बाम्बे हॉस्पिटल इंदौर में उपचार के लिए 1 लाख रू. की मदद दी गई है। जबकि मीरा बाई पटेल निवासी बाम्बे बाजार को बाम्बे हॉस्पिटल इंदौर में उपचार के लिए 30 हजार रू., सबल सिंह रावत निवासी माकडकक्ष पुनासा को सेवा सदन आई हॉस्पिटल भोपाल में उपचार के लिए 25 हजार रू, शैलेन्द्र बिल्लौर निवासी हरीगंज खण्डवा को भण्डारी हॉस्पिटल इंदौर में उपचार के लिए 25 हजार रू. की मदद दी गई है।  

No comments:

Post a Comment