AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 November 2019

सरकारी मदद से रेडिमेड गारमेंट व्यवसाय शुरू किया तो, हरिओम बना आत्मनिर्भर

खुशियों की दास्तां

सरकारी मदद से रेडिमेड गारमेंट व्यवसाय शुरू किया तो, हरिओम बना आत्मनिर्भर

खण्डवा 25 नवम्बर, 2019 - खण्डवा निवासी हरिओम ने पढ़ाई लिखाई पूरी कर कुछ दिन सरकारी नौकरी की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली, तो उसने स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की सोची। हरिओम रेडिमेड गारमेंट का व्यवसाय शुरू करना चाहता था, लेकिन पूंजी की कमी के कारण वह ऐसा नही कर पा रहा था। हरिओम ने अखबारों में पढ़ रखा था कि सरकार स्वरोजगार के लिए ऋण देती है, सो जिला उद्योग केन्द्र जाकर उसने पूछताछ की।
      जिला उद्योग केन्द्र में रेडिमेड गारमेंट व्यवसाय के लिए ऋण हेतु हरिओम ने आवेदन कर दिया, कुछ ही दिनों में उसका ऋण प्रकरण स्वीकृत होकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की खण्डवा शाखा पहुंच गया, जहां से उसे 5 लाख रूपये का ऋण मिल गया, जिससे उसने खड़कपुरा क्षेत्र में सांईनाथ गारमेंट नाम से अपनी दुकान शुरू कर दी। अब हरिओम बहुत खुश है, क्योंकि उसकी रोजी रोटी की चिंता जो दूर हो गई है। हरिओम बताता है कि रेडिमेड गारमेंट की दुकान संचालित कर हर माह 25-30 हजार रू. की नियमित आय हो जाती है, जिससे उसके परिवार का पालन पोषण वह बेहतर ढंग से कर लेता है।

No comments:

Post a Comment