AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 June 2020

दिनांक 01 जुलाई, 2020 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.....









































पौधारोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा भी करें

पौधारोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा भी करें 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की अपील

 खण्डवा 30 जून, 2020 - जनसाधारण में पौधरोपण के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रति वर्ष वन महोत्सव मनाया जाता रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वन महोत्सव के अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि प्रदेश की वन नीति का मुख्य आधार वनों के बेहतर प्रबंधन से पर्यावरण संरक्षण तथा स्थानीय ग्राम समुदाय को रोजगार उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से आव्हान किया कि वन महोत्सव को जन आंदोलन का स्वरूप देते हुए पौधारोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा भी करें। पौधरोपण के लिए निकट की वन रोपणी से संपर्क कर तकनीकी मार्गदर्शन तथा पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि हरे आवरण में वृद्धि के लिये कृषकों की भूमियों पर पौधारोपण के लिए प्रदेश में राज्य बांस मिशन एवं ग्रीन इंडिया मिशन द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं की सफलता एवं प्रदेश को हरा-भरा बनाने में जनसाधारण की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। मिशन में योजनाएं संचालित कर किसानों को निजी भूमि पर वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे प्रदेश का वनाच्छादन भी बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश की पर्यावरणीय सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए गैर वन भूमियों पर अधिकाधिक वृक्षारोपण करके हरित आवरण को बढ़ाने की आवश्यकता है।

कोरोना से बचाव व सुरक्षा की जानकारी हेतु ‘हेलो ऑगनवाडी‘ लाइव प्रोग्राम आज

कोरोना से बचाव व सुरक्षा की जानकारी हेतु ‘हेलो ऑगनवाडी‘ लाइव प्रोग्राम आज

खण्डवा 30 जून, 2020 - प्रदेश में 1 जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरूआत की जा रही है। लगातार 15 दिन तक चलने वाले इस अभियान में ऑगनवाडी कार्यकर्ता भी व्यापक सर्वेक्षण का कार्य करेंगी। ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी देने के लिए 1 जुलाई को लाइव फोन इन कार्यक्रम ‘‘हेलो ऑगनवाड़ी‘‘ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, महिला-बाल विकास श्री अशोक शाह सुबह 10 से 11 बजे के बीच लाइव फोन इन कार्यक्रम में ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं से सीधे बात करेंगे और समझायेंगे कि ‘‘किल कोरोना‘‘ अभियान के तहत सर्वे के दौरान अपनी सुरक्षा और बचाव कैसे करें। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से प्रसारित होगा। लाइव फोन इन कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यक्ति 0755-2660902 अथवा 0755-2660903 पर फोन कर अपने प्रश्न पूछे जा सकते है।

मंगलवार को 134 नए सेम्पल लिए गए, जांच में 6 मरीज पॉजिटिव पाए गये

मंगलवार को 134 नए सेम्पल लिए गए, जांच में 6 मरीज पॉजिटिव पाए गये 

खण्डवा 30 जून, 2020 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि मंगलवार को कोरोना के संदिग्ध 134 मरीजों के सेम्पल लिए गए। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कोरोना जांच संबंधी कुल 68 रिपोर्ट आज प्राप्त हुई, जिसमें 3 पॉजिटिव व 65 निगेटिव आईं है। इसके अलावा जिला अस्पताल की ट्रूनोट मशीन से 3 मरीजों की कोरोना जांच संबंधी रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वे खण्डवा शहर की दुबे कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी व सिंधी कॉलोनी तथा ग्राम खैगांवड़ा, हरसूद व मूंदी क्षेत्र के निवासी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘में सभी से सहयोग की अपील की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘में सभी से सहयोग की अपील की

खण्डवा 30 जून, 2020 - कोविड-19 के व्यापक सर्वेलेन्स के लिए प्रदेश भर में 15 दिवसीय ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ चलाया जायेगा। इस अभियान की शुरूआत 1 जुलाई को होगी तथा यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ में घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सहयोग करें। सर्दी- खांसी जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि के लक्षण पाए जाने पर भी जरूरी परामर्श और उपचार नागरिकों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इन कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का आग्रह किया है।
देश के इस अनूठे और बड़े अभियान से अन्य प्रदेशों तक भी एक सार्थक संदेश पहुँचेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस को समाप्त कर ही चैन की सांस लूँगा, इस अभियान को अमली जामा पहनाने के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अल्प अवधि में ही यह तैयारी की गई है।

डोर-टू-डोर होगा सर्वे

किल कोरोना अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 458 सर्वे टीम लगाई जायेंगी। प्रत्येक टीम को नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव गियर उपलब्ध कराया जायेगा।

सार्थक एप में संदिग्ध मरीजों की होगी प्रविष्टि

किल कोरोना अभियान में सर्वे द्वारा एस.ए.आर.आई., आई.एल.आई. के संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के संदिग्ध मरीजों को भी चिन्हांकित कर इनकी प्रविष्टि सार्थक एप में की जायेगी। कोविड-19 के संदिग्धों की जिनकी प्रविष्टि सार्थक एप पर की जाती है, के सम्बन्धित क्षेत्रों के निर्धारित मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा सेम्पलिंग की जायेगी। रोजाना चिन्हित किये गये संदिग्ध मरीजों की सेम्पलिंग के बाद उनकी टेस्टिंग की जायेगी।

प्रदेश में 3 लाख ये ज्यादा सेम्पल लिए जायेंगे

प्रदेश भर में एस.ए.आर.आई., आई.एल.आई. सर्वे के बाद चिन्हित संदिग्धों के 3 लाख से ज्यादा सेम्पल लिये जायेंगे। रोजाना 21 हजार टेस्ट किये जाने की क्षमता विकसित की जा रही है। इसमें प्रदेश के औसत पॉजीटिविटी से अधिक पॉजीटिविटी वाले 13 जिलों में सघन सेम्पलिंग आर.टी.पी.सी.आर. और ट्रूनोट मशीन के जरिए होगी। ऐसे 29 जिले जहां पाजीटिविटी दर प्रदेश के औसत से कम है, में जनरल सर्वेलेन्स के लिए पूल्ड सेम्पलिंग के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में 69 ट्रूनोट मशीन संचालित है, जहां जिला स्तर पर कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि किल कोरोना अभियान के तहत अधिक सेम्पलिंग होने के परिणामस्वरूप प्रदेश की पॉजीटिविटी दर में भी गिरावट आयेगी।

इन्स्टेंट मेडिकल चैकअप टीम ने 27329 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

इन्स्टेंट मेडिकल चैकअप टीम ने 27329 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया 

खण्डवा 30 जून, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देषन में इंस्टेंट मेडिकल चैकअप के लिए 10 टीम गठित की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के ये दल 16 जून से लगातार खण्डवा शहर के विभिन्न वार्डो व बाजार वाले क्षेत्र में बाहर से आने जाने वाले नागरिकों का स्क्रीनिंग, बुखार, तापमान, ऑक्सीजन सेचुरेषन का परीक्षण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की इन दलों द्वारा सोमवार तक कुल 27329 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 63 व्यक्तियो को जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया। दल द्वारा कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम संबंधी समझाईस भी दी जा रही है।

‘‘किल-कोरोना अभियान‘‘ के तहत आज से स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर करेंगे सर्वे

‘‘किल-कोरोना अभियान‘‘ के तहत आज से स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर करेंगे सर्वे

खण्डवा 30 जून, 2020 - ‘‘किल-कोरोना अभियान‘‘ के तहत 1 जुलाई से आषा आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। जिला प्रषासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किल-कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में टीम के माध्यम से सर्वे किया जावेंगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.एस.चौहान ने बताया कि ‘‘किल कोराना अभियान‘‘ के दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता, आषा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खराष एवं सांस लेने मंे तकलीफ के साथ साथ मलेरिया, डेंगू रोग की जानकारी लेंगे। 
        इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से रोकथाम व बचाव के प्रति जागरूक किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया की इसके लिये जिले में 243 दल बनाये गये है। इन दलों के द्वारा प्रतिदिन 100 घरो में जा कर सर्वे का कार्य किया जावेंगा। सर्वे के दौरान दल के द्वारा चिन्हित सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजो को स्वास्थ्य टीम के द्वारा तापमान आक्सीजन सेचुरेषन से स्क्रीनिंग की जावेगी। अभियान के द्वारा मॉनिटरिंग के लिये ब्लॉक स्तर पर सुपरवाईजर भी तैनात किये गये, जो गॉव में जाकर अभियान गतिविधियों की जानकारी लेंगे। इस अभियान में अन्य विभाग के कार्मचारीयों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो इस अभियान में सहयोग करेंगें।

श्री मुदलियार ने पुलिस कल्याण कोष के लिए 5 हजार रू. का चैक सौंपा

श्री मुदलियार ने पुलिस कल्याण कोष के लिए 5 हजार रू. का चैक सौंपा

खण्डवा 30 जून, 2020 - शहरी विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत श्री नितिन मुदलियार ने अपनी मॉं के स्वर्गवास पश्चात उनकी स्मृति में 5 हजार रूपये का चैक पुलिस कल्याण कोष में देने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार को भेंट किया। उल्लेखनीय है कि श्री मुदलियार मंगलवार 30 जून को सेवानिवृत्त भी हो गए है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 30 जून, 2020 - भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के इच्छुक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। नया उद्योग स्थापित करने के इच्छुक बेरोजगारों को 25 लाख रूपये तक का ऋण इस योजना के तहत दिया जायेगा। इस योजना के तहत 10 लाख से अधिक के ऋण प्रकरणों के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा सेवा क्षेत्र में 10 लाख तक के ऋण हेतु आवेदन किए जा सकेंगे, जिसमें 5 लाख से अधिक ऋण के लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।  
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि सामान्य श्रेणी के शहरी क्षेत्र की पुरूष आवेदकों को 15 प्रतिशत अनुदान राशि की पात्रता होगी तथा शहरी क्षेत्र की सामान्य महिलाओं, अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व गरीब वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत अनुदान राशि की पात्रता होगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य श्रेणी के पुरूष को 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी तथा सामान्य महिलाओं, अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व गरीब वर्ग के हितग्राहियों को 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। हितग्राहियों को बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का स्वयं का अशंदान 5 से 10 प्रतिशत तक लगाया जाना अनिवार्य होगा। इस वित्तीय वर्ष में स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के इच्छुक आवेदक अब प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के पोर्टल www.kviconline.gov.in  पर आवेदन कर सकते है। हितग्राही का चयन आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों के लिए प्राप्त स्कोर के मापदण्डों के आधार पर किया जायेगा। 

‘कोरोना योद्धा‘ संबंधी कविता लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

‘कोरोना योद्धा‘ संबंधी कविता लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

नेहा व अक्षय प्रथम, वैष्णवी व पूर्णिमा द्वितीय, सानिक व अशोक तृतीय स्थान पर रहे


खण्डवा 30 जून, 2020 - नगर पालिक निगम खंडवा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व जिला प्रशासन के सहयोग द्वारा खण्डवा के नागरिको के लिए “कोरोना योद्धा” विषय पर आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान व उनके निःस्वार्थ सेवाभावना का मर्मस्पर्शी वर्णन किया है। सभी कविताओं में से किसी 1 का चयन करना चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन कुछ कविताएँ ऐसी थी जो जजों के अन्तर्मन को छू गई। मेडिकल कॉलेज खण्डवा की डॉ. लीना परिहार ने बताया कि 18 वर्ष तक की आयु श्रेणी में 20 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया, जिनमें विजयी प्रतिभागियों में नेहा यादव प्रथम स्थान पर रही। जबकि वैष्णवी जाधम द्वितीय स्थान पर, सानिक गजभिये तृतीय स्थान व वीथिका चौरे चतुर्थ स्थान पर रही।
डॉ. लीना परिहार ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु की श्रेणी में 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया गया, जिनमे विजयी प्रतिभागियों में अक्षय गुप्ता प्रथम स्थान पर, पूर्णिमा जाधम द्वितीय स्थान पर, अशोक कुमार नेगी तृतीय स्थान पर व तारावती सैनी नीरज चतुर्थ स्थान पर रही। इन सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह स्थान हासिल किया है। पुरस्कार वितरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा विजेताओं से संपर्क किया जाएगा। डॉ. लीना परिहार ने बताया कि कविता लेखन प्रतियोगिता जिन निर्णायकों ने विजेताओं का चयन किया, उनमें श्रीमती राजश्री गोविंद, श्री गोविंद शर्मा, श्री सुफियान काजी, श्रीमती शबनम शाह शामिल है।