AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 June 2020

गरीब कल्याण रोजगार अभियान संबंधी कार्यशाला 27 जून को जिला पंचायत में

गरीब कल्याण रोजगार अभियान संबंधी कार्यशाला 27 जून को  जिला पंचायत में

खण्डवा 26 जून, 2020 - प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने प्रवासी मजदूरों को अपने मूल निवास स्थान और गृह प्रदेश में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान में मध्यप्रदेश सहित कुल 6 राज्यों के 116 जिलांे में वर्ष में 125 दिवस का रोजगार दिया जाएगा। अभियान के अंतर्गत उन जिलों का चयन किया गया है जहां से 25 हजार से अधिक श्रमिक रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में जाते हैं। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के खण्डवा, सहित कुल 24 जिले शामिल हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष में 27 जून को अपरान्ह 3 बजे से आयोजित की गई है। अभियान के तहत निर्धारित 25 तरह के कार्यो के प्रगतिरत व नवीन कार्यो की कार्ययोजना तैयार की जायेगी। कार्यशाला में खनिज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बीएसएनएल, कृषि, पीएचई, उद्यानिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, ग्रामीण सड़क, स्वच्छ भारत मिशन, आईटीआई, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि विज्ञान केन्द्र सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

No comments:

Post a Comment