AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 June 2020

विधायक श्री वर्मा ने थर्मल स्केनर वितरित किए

विधायक श्री वर्मा ने थर्मल स्केनर वितरित किए 

खण्डवा 24 जून, 2020 - विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा अपनी विधायक निधि से खण्डवा के प्रमुख शासकीय कार्यालयों, समाजसेवी संगठनों, ग्राम पंचायतों में उपयोग के लिए इन्फ्रारेड थर्मल स्केनर उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायत सचिवों व विभागीय अधिकारियों को ये थर्मल स्केनर प्रदान किए। विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जिन कार्यालयों में अधिक संख्या में नागरिकों का आवागमन होता है, वहां कोरोना संदिग्ध व बुखार पीडि़त मरीजों को चिन्हित करने के लिए थर्मल स्केनर एक अच्छा साधन है, इसलिए उन्होंने विधायक निधि से थर्मल स्केनर वितरित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र घनघोरिया, श्री हरीश कोटवाले, श्री सुधांशु जैन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। 
कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि खण्डवा जनपद पंचायत की कुछ ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण काल में पीपीई किट, फेस मास्क व सेनेटाइजर निर्माण का सराहनीय कार्य किया गया है। जिन ग्राम पंचायतों के सचिवों को इन्फ्रारेड थर्मल स्केनर वितरित किए, उनमें सिहाड़ा, पाडल्या, बोरगांव खुर्द, कालमुखी, धनगांव, अमलपुरा, केहलारी, सहेजला, जावर शामिल है। इसके अलावा बार एसोशिएशन के अध्यक्ष, गुरूद्वारे व पंजाब कॉलोनी के प्रतिनिधि , पार्वती बाई धर्मशाला के प्रबंधक, मण्डी सचिव श्री दिलीप नागर, आदिम जाति कल्याण विभाग, बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइन शाखा के प्रतिनिधि को भी विधायक श्री वर्मा ने थर्मल स्क्रेनर प्रदान किए।  
पर्यावरण दिवस चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए
कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा ने इस दौरान पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए। विजेताओं में रोशनी सोनी प्रथम, सुधि जैन द्वितीय, सारांश पालीवाल तृतीय व प्रियांशी मिश्रा चतुर्थ स्थान पर रही। सांत्वना पुरूस्कार श्रेयांशी मिश्रा, राधिका तिवारी, अच्युतांश पालीवाल, समृद्धि महाजन शामिल है। इस दौरान श्रीमती मनीषा पाटिल, शिल्पी राय व धर्मेन्द्र जौहरी उपस्थित थे। चित्रकला प्रतियोगिता गत 5 जून को आयोजित हुई थी। 

No comments:

Post a Comment