AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 June 2020

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन संबंधी बैठक सम्पन्न

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन संबंधी बैठक सम्पन्न

खण्डवा 29 जून, 2020 - प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिला जल एवं स्वच्छता मिशन गठित किया गया है। इस जिला स्तरीय मिशन की प्रथम बैठक सोमवार को कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जल एवं स्वच्छता मिशन की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य सचिव कार्यपालन यन्त्री पी.एच.ई. ने जल जीवन मिशन के सम्बंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बैठक में बताया कि जिले के कुल 255826 परिवारों को वर्ष 2023-24 तक शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन देकर पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री दीवाकर ने बताया कि इसके प्रथम चरण में जिले में स्थापित 319 नलजल योजनाओ में रेट्रोफिटिंग का कार्य किया जाना है। इस हेतु बैठक में 45 ग्रामों की स्थापित नल जल योजनाओं के आवश्यक सुधार हेतु तैयार किये गए प्रथम चरण प्राकलन के बारे में भी जानकारी दी। 

No comments:

Post a Comment