AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 June 2020

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से गुलाब का सपना साकार हुआ

सफलता की कहानी 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से गुलाब का सपना साकार हुआ 

खण्डवा 24 जून, 2020 - प्रदेष सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से  बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली आ रही है। मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आदिवासी युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण व अनुदान की सुविधा दिलाई जाती है। इस योजना के तहत पंधाना विकासखण्ड के ग्राम बलरामपुर निवासी गुलाबचंद बंशाले को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बोरगांव शाखा के माध्यम से 2.50 लाख रूपये का ऋण मिला है। गुलाबचंद ने बताया कि उसे 75 हजार रूपये की अनुदान सुविधा भी मिली है।
गुलाबचंद ने बताया कि उसकी शुरू से ही विद्युत उपकरणों को सुधारने में रूचि थी, और बिजली रिपेयरिंग करके जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसकी इच्छा थी कि कहीं से आर्थिक मदद मिल जाये तो वह बिजली सामग्री की दुकान भी खोल ले, जिससे आय भी बढ़ जायेगी और समाज में प्रतिष्ठा भी। गुलाबचंद ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त आर्थिक मदद से बोरगांव बुर्जुग इलेक्ट्रिकल्स की दुकान प्रारंभ कर दी है, जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर पा रहा है।

No comments:

Post a Comment