AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 June 2020

‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ के तहत 1 से 15 जुलाई तक घर घर जाकर होगा सर्वे

‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ के तहत 1 से 15 जुलाई तक घर घर जाकर होगा सर्वे

खण्डवा 26 जून, 2020 - प्रदेश में 1 जुलाई से ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ चलाया जाएगा। अभियान की शुरुआत भोपाल से की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के इस महत्वपूर्ण अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे। किल कोरोना अभियान प्रत्येक परिवार को कवर करेगा। इसके लिए दल गठित किए जा रहे हैं। कोविड मित्र भी बनाये जायेंगे, जो स्वैच्छिक रूप से इस अभियान के लिये कार्य करेंगे। देश के इस अनूठे अभियान से कोरोना संक्रमण पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाया जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि खण्डवा जिले में 1 से 15 जुलाई तक ’’किल कोरोना अभियान’’ के तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जावेगा तथा फीवर स्क्रीनिंग की जायेगी। सर्वे दल में महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि इस सर्वे दल के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन सेचुरेषन की स्क्रीनिंग भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा की जावेगी। उन्होंने बताया कि जिले की शत-प्रतिशत आबादी को इस सर्वे से कवर किया जाएगा। इस अभियान के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य शिक्षा देने का कार्य भी साथ-साथ चलेगा। इस अभियान से सर्दी-खांसी जुकाम के साथ ही डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि के लक्षण पाये जाने पर भी जरूरी परामर्श और उपचार नागरिकों को मिल सकेगा। सार्थक एप का उपयोग कर इन जानकारियों की प्रविष्टि की जाएगी। इन कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए नागरिकों से सहयोग प्राप्त किया जाएगा। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ के तहत घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी दें।

No comments:

Post a Comment