AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 June 2020

संविधान दिवस अभियान के तहत परिचर्चा सम्पन्न

संविधान दिवस अभियान के तहत परिचर्चा सम्पन्न

खण्डवा 29 जून, 2020 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा में संविधान दिवस अभियान केे अन्तर्गत संविधान के मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों विषयों के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय के संबंध में परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री बी.एल. प्रजापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सोमवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई के साथ साथ लांयस क्लब के अध्यक्ष श्री संजय विधाणी क्लब के सचिव श्रीमति मनीषा पाटिल, श्री नारायण बाहेती, श्री प्रशांत रामस्नेही, श्री एन.डी. पटेल, श्रीमाली एवं अन्य लायंस क्लब के सदस्यगण, रिटेनर अधिवक्ता श्री प्रशांत मालवीय, श्री चेतन गोहर, पैरेालीगल वालेंटियर्स उपस्थित थे।  
कार्यक्रम में सचिव एवं एडीजे श्री प्रजापति द्वारा संविधान के मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि संविधान ने जो हमें मौलिक कर्तव्य व अधिकार दिये है वह हमारे जीवन के लिये काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव हेतु क्या-क्या सावधानिया रखनी चाहिए इस संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क के महत्व को समझाया। इस दौरान विधिक सहायता अधिकारी श्री मण्डलोई ने परिचर्चा में संविधान के मौलिक कर्तव्या क्या है तथा हमें संविधान ने क्या-क्या अधिकार दिये आदि के बारे में बताते हुए कोराना काल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा व पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा क्या-क्या कार्य किये आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर श्री लांयस क्लब के अध्यक्ष श्री संजय विधाणी ,श्रीमति मनीषा पाटिल, श्री नारायण बाहेती ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर लांयस क्लब द्वारा पैरालीगल वालेटियर्सं सर्व श्री मनोज वर्मा, श्रीमति अनिता विश्वकर्मा, श्री दीपक लाड़ श्री मुजीब कुरैशी, श्री सलमान खान, श्री अर्जुन काले, श्रीमति शिल्पी राय, श्री अखिलेश सोनी, एवं पैनल लॉयर श्री चेतन गौहर को कोरोना संक्रमण काल में सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान पत्र व सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment