AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 December 2014

आगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

आगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

खण्डवा (31 दिसम्बर,2014) -  एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खण्डवा शहर अन्तर्गत बुधवारा बाजार वार्ड की आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 81 शीतला माता गली, व बुधवारा बाजार वार्ड की आगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 82 माली कुंआ और रणजीत वार्ड की आगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 7  महिला प्रसुति के पास, आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पद पूर्ति की जाना है।
आंगनवाड़ी केन्द्र सहायिका कि लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2015 नियत की गई है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खण्डवा में कार्यालयीन कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 
क्रमांक/122/2014/1956/

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायतो के सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति में किए गए आंषिक संषोधन

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायतो के सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति में किए गए आंषिक संषोधन 

खण्डवा (31दिसम्बर,2014) - त्रि-स्तरीय निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत जनपद पंचायतों में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आंषिक संषोधन करते हुए आदेष जारी किए गए है। जिसके अनुसार जनपद पंचायत हरसूद के  सेक्टर क्रमांक 6 बोरीसराय में शरद कुमार राय सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग व सेक्टर क्रमांक 9 देवल्दी में के.के. गोखले सहायक वन संरक्षक वन मण्डल खण्डवा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत किल्लौद अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 5 गडबडी में डी.के.वाणी कार्यक्रम समन्वयक बी.एम.कृषि महाविद्यालय खण्डवा, सेक्टर क्रमांक 6 गुरावा में डॉ. आर.आई.सिसौदिया सहायक प्रध्यापक बी.एम.कृषि महाविद्यालय खण्डवा, एवं रिजर्व हेतु डॉ. नीरज कुमुद वरिष्ठ पषु चिकित्सक को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
वहीं जनपद पंचायत पुनासा अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 12 गुर्जर खेडी में एल.एन.नाग अनुविभागीय अधिकारी वन मण्डल खण्डवा, सेक्टर क्रमांक 20 सातमोहिनी में कैलाष भतकारे अनुविभागीय अधिकारी वन मण्डल खण्डवा, एवं रिजर्व के लिए मनोज कुमार अग्रवाल उपप्रबंधक एन.एच.डी.सी. व विनय कुमार मिश्रा उपप्रबंधक एन.एच.डी.सी. को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र के लिये कार्यपालिक अधिकारीयों की शक्तियां प्रदत्त की जाकर सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। उन्हें यह भी निर्देश दिये गये कि निर्वाचन कार्य के दौरान होने वाली कोई भी घटना की जानकारी के सम्बन्ध में संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी, अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी,सेक्टर मजिस्ट्रेड,थाना प्रभारियों को तत्काल देते हुये घटना की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानिय निर्वाचन के दूरभाष पर भी अनिवार्यतः दी जावे, व सेक्टर अधिकारी उनके मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर ओके रिपोर्ट संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी को अनिवार्यतः प्रस्तुत करें। 
  क्रमांक/121/2014/1955/

सुरेषचंद्र वर्मा होंगे छनेरा नगर परिषद निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी

सुरेषचंद्र वर्मा होंगे छनेरा नगर परिषद निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी

खण्डवा (31दिसम्बर,2014) - नगर परिषद छनेरा (नया हरसूद) के अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुरेषचंद्र वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विभागीय अधिकारी छनेरा को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री वर्मा की नियुक्ति राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेष नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 13-14 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के आधार पर की गई है। 
क्रमांक/120/2014/1954/

Tuesday 30 December 2014

दिनांक 31 दिसम्बर 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें ...
























जाति प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने पर 20 जनषिक्षक केन्द्र प्रभारियों को प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने जारी किए नोटिस

जाति प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने पर 20 जनषिक्षक केन्द्र प्रभारियों को प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने जारी किए नोटिस 

खण्डवा (30 दिसम्बर,2014) -  जनशिक्षा केन्द्र प्रभारियों को स्कूलो के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र लोक सेवा केन्द्रों पर समय-सीमा में जमा करने के लिए निर्देषित किया गया था। जिले के 20 जनषिक्ष केन्द्र प्रभारियों के द्वारा उनको दिए गए लक्ष्य की पूर्ति निर्धारित दिनांक तक नही किए जाने के कारण प्रभारी कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा इन सभी जनषिक्षा केन्द्र के प्रभारियांे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए तीन दिवस मंे  स्पष्टिकरण चाहा गया है। एवं चेतावनी दी गई है कि यदि लक्ष्य पूर्ति नही की जाएगी तो शासन के नियम निर्देष अनुरूप इन जनषिक्षा केन्द्र प्रभारियों पर अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगाी। जिले में जिन जनषिक्षा केन्द्र प्रभारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है उनमें निम्न केन्द्र प्रभारी शामिल है -
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी हायर सेकेण्डरी ओंकारेष्वर
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी हायर सेकेण्डरी पुनासा
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी गर्ल्स हायर सेकेण्डरी सुलगॉंव
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी हायर सेकेण्डरी किल्लौद -2
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी हायर सेकेण्डरी किल्लौद - 1
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी गर्ल्स हायर सेकेण्डरी सुरजकुण्ड खण्डवा
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी हायर सेकेण्डरी खेडी
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी एम.एल.बी. गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल खण्डवा
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी गर्ल्स हायर सेकेण्डरी मूंदी
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी हायर सेकेण्डरी इच्छापुर
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी बॉय हायर सेकेण्डरी मूंदी
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी गर्ल्स हायर सेकेण्डरी खुटलाकलॉं
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी कोहदड
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी पिपलोद खास
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी गॉंधवा
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी गुडी
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी सिगोंट
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी हायर सेकेण्डरी सुंदरदेव
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी नेहरू हायर सेकेण्डरी खण्डवा
जनषिक्षा केन्द्र प्रभारी रिछफल

द्वितीय एवं तृतीय चरण के आज से भरे जायेंगे नाम निर्देशन-पत्र

द्वितीय एवं तृतीय चरण के आज से भरे जायेंगे नाम निर्देशन-पत्र

खण्डवा (30 दिसम्बर,2014) - पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिए द्वितीय एवं तृतीय चरण में होने वाले निर्वाचन के लिए आज से नाम निर्देशन-पत्र भरे जायेंगे। प्रथम चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 दिसम्बर थी। जिले में द्वितीय चरण में खण्डवा तथा खालवा अंतर्गत नाम निर्देषन भरे जाना है। वहीं तृतीय चरण में के लिए छैगॉंवमाखन और पंधाना अंतर्गत नाम निर्देषन भरे जाना है।    
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिये सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य 31 दिसम्बर को प्रातरू 10.30 बजे शुरू होगा। इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। नाम निर्देशन-पत्र 7 जनवरी, 2015 की शाम 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 8 जनवरी, 2015 को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जनवरी, 2015 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी, 2015 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा। 
द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी और तृतीय चरण का मतदान 19 फरवरी, 2015 को होगा। मतदान का समय सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। पंच एवं सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। सरपंच एवं पंच के मतों का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा द्वितीय चरण के लिए 5 फरवरी को और तृतीय चरण के लिए 23 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी।
जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना द्वितीय चरण के लिए 4 फरवरी, 2015 को और तृतीय चरण के लिए 22 फरवरी, 2015 को विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी। 
सभी चरण के लिये जनपद पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 24 फरवरी को और जिला पंचायत सदस्य के लिये 25 फरवरी को की जायेगी।  

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न


खण्डवा (30 दिसम्बर,2014) - शहर में यातायात को व्यवस्थित करने , वाहनों की पार्किंग हेतू उचित स्थलों के चयन करने, परिवहन की अव्यवस्थाओं से शहर को निजात दिलाने के उद्देष्य से मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार , प्रभारी कलेक्टर श्री अमित तोमर खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न व्यापारी वर्गो का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग उपस्थित हुए। इस दौरान डीएसपी यातायात श्री सालुकी द्वारा अतिक्रमण को हटाने व यातायात को व्यवस्थित करने हेतू उपस्थित लोगों के समक्ष विभिन्न बिन्दू रखे गए जिनमें -
एकांकी मार्ग हेतू चयनित स्थल - 
केवलराम से बुधवारा वाली गली, 
केवलराम से फुलवाली गली, 
कहारवाडी से जुम्मन टेलर की गली, 
पार्किंग हेतु स्थल का चयन - 
सिनेमा चौक, 
सुखसागर के सामने, 
घंटाघर के दोनों तरफ, 
टाउन हाल से बाम्बे बाजार के दोनों तरफ की पट्टी, 
गॉंधी हाल, 
हाकर जोन हेतु स्थल का चयन -
नवचंडी खली स्थान, 
मोघट थाने के सामने नगर निगम के दुकानों के साईड में, 
रामनगर खाली मैदान, 
अन्य बिन्दु - 
अतिक्रमण हटाने हेतु रिमूवल गैंग, 
सड़क मार्ग पर रॉग पार्क वाहनों के टोचन के लिए क्रेन, 
यातायात के संकेतो को लगाना एवं शहर में रोड पार्किंग कराना, 
रोड के दोनो तरफ फूॅटपाथ का निर्माण, 
पक्के रोड डिवाईडर का निर्माण, 
ऑटो रिक्षा में सामने लगे पटिये को हटाना, 
शहर में नगर सेवा संचालन, 
 शहर के मुख्य मार्ग में गति अवरोधक बनाने के संबंध मंे, 
 ट्राफिक पार्क हेतु भूमि आवंटन, 
 इलेक्ट्रानिक सिग्नल का निर्माण, 
 नये बस स्टेड का निर्माण, 
 अतिक्रमण हटाने के संबंध में, 
 शहर में विभिन्न बगिचो में से अतिक्रमण हटाकर उपयोग लायक बनाने हेतू षिवाजी चोक पार्क, घंटाघर का बगीचा, दधीच पार्क, बडाबम, बेगम पार्क, मटरूमल का बगीचा, 
एम.एच. तिराहे को व्यवस्थित करने बावत्, 
रेल्वे स्टेषन के पास अस्थाई शोचालय का निर्माण, 
ट्रॉंसपोर्ट नगर बनाने हेतु
 इतवारा बाजार को अन्यत्र जगह लगाने हेतू , 
स्ट्रीट लाइट का निर्माण, 
तीन पुलिया मंे लाईट व्यवस्था, 
बस स्टेड, रेल्वे स्टेषन एवं मेन अस्पताल में प्रिपेड बूथ, 
अन्य बिन्दु जो समिति विचारार्थ रखे
  पुलिस विभाग द्वारा व्यापारियों के समक्ष रखे गए इन बिन्दुओं पर व्यापारियों द्वारा भी उनके सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिस पर शीघ्र ही शासन द्वारा कार्यवाही करने की बात एसपी श्री सिकरवार द्वारा कही गई।

दिनांक 30 दिसम्बर 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें ...