AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 August 2016

सेवानिवृत्त 9 अधिकारी कर्मचारियों का हुआ सम्मान

सेवानिवृत्त 9 अधिकारी कर्मचारियों का हुआ सम्मान

 खण्डवा 31 अगस्त, 2016 - बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अगस्त माह के अंतिम कार्य दिवस पर सेवानिवृत्त हुये कुल 9 अधिकारी कर्मचारियों का कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान आज सेवानिवृत्त हुई संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-2 श्री गिरीष पगारे, षिक्षक श्री बलवंत मण्डलोई, सहाकारिता निरीक्षण श्री ओमप्रकाष दुबे, प्रधान पाठक शकिला सैयद एवं श्रीमती कलावती चौधरी, प्राचार्य राम अवतार नरवरिया, उप वन क्षेत्र पाल बलवीर कुषवाह, एवं कृषि विकास अधिकारी राम बहादुर बघेल तथा एन.एस. यदुवंषी व्याख्याता को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्रीमती नायक ने अपने संबोधन मंे सभी सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने जिला पेंषन अधिकारी को निर्देष दिए कि भविष्य में यह प्रयास किया जाये कि हर माह के अंतिम कार्य दिवस पर इस तरह का पेंषनर्स सम्मान समारोह आयोजित किया जायें तथा पेंषन के दिन ही सभी पेंषनर्स को पेंषन भुगतान आदेष प्रदान कर दिया जाये, ताकि उन्हंे इसके लिए कार्यालय में चक्कर न लगाने पड़े। जिला पंेषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली ने इस अवसर पर बताया कि सभी के पेंषन भुगतान आदेष तैयार किये जा चुके हैं। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, एसडीएम पंधाना श्रीमती प्रियंका गोयल, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह, उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

महिला स्वसहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें बैंकर्स

महिला स्वसहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें बैंकर्स
कलेक्टर श्रीमती नायक पंधाना की बैठक में दिए निर्देष

खण्डवा 31 अगस्त, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बुधवार को पंधाना जनपद पंचायत कार्यालय के सामुदायिक भवन में आयोजित बैंकर्स की बैठक में उन्हें निर्देष दिए कि वे शासन की विभिन्न योजनााओं के तहत महिलाओं को तथा महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण दें। साथ ही लाभान्वित हितग्राही महिलाओं को आवष्यक प्रषिक्षण भी दिया जायें। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को उनकी रूचि के अनुसार व्यवसाय स्थापित करने में मदद दी जायें। कलेक्टर श्रीमती नायक ने इस दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सेनेटरी नेपकिन उत्पादन के व्यवसाय में अच्छी संभावनाएं हैं। इसके साथ ही मसाला उत्पादन, दाल उत्पादन, जैविक खाद तैयार करने, रेषम उत्पादन तथा दोना पत्तल उत्पादन इकाई स्थापित करने जैसे व्यवसायों से भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता हैं। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैंकर्स से कहा कि भारत सरकार के स्टार्टअप इण्डिया कार्यक्रम तथा मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को ऋण दिया जा सकता हैं। उन्होंने सभाकक्ष में उपस्थित महिलाओं समझाया कि वे आगे बढ़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लें तथा आत्मनिर्भर बनें जिससे अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं को इन व्यवसायों की स्थापना से पूर्व पंधाना में ही आवष्यक प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था भी की जायेंगी। कलेक्टर श्रीमती नायक ने ग्राम दिवाल के महिला स्वसहायता समूहों को सेनेटरी नेपकिन उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए आवष्यक प्रषिक्षण दिलाने के निर्देष भी दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
दुग्ध उत्पादन दुगुना करने के लिए बैंकर्स डेयरी व्यवसाय के लिए दें ऋण
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैंकर्स को बैठक में निर्देष दिए कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के प्रदेष सरकार की घोषणा के पालन में खेती के साथ साथ खेती से जुड़े अन्य व्यवसायों को प्रोत्साहित किये जाने की आवष्यकता हैं। इसके लिए किसानों को पषुपालन के लिए भी ऋण दिये जाने की कार्ययोजना तैयार की गई हैं। इस कार्य योजना अनुसार अच्छे पषुपालकों का चयन कर उन्हें सहकारी बैंक व अन्य राष्ट्रीयकृत व ग्रामीण बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाया जायेगा तथा जिले का दुग्ध उत्पादन दुगुना करने का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया जाये। उन्होंने बैठक में कहा कि पंधाना में जल संरक्षण के लिए तालाब निर्माण के लिए मनरेगा व जनभागीदारी से राषि उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने उपस्थित उपयंत्रियों से इसके लिए सही स्थान का चयन कर प्राकलन तैयार करने के निर्देष दिए। 

घाटाखेड़ी सरपंच को पद से हटाने का नोटिस जारी करने के दिए निर्देष

घाटाखेड़ी सरपंच को पद से हटाने का नोटिस जारी करने के दिए निर्देष
कलेक्टर श्रीमती नायक ने पंधाना क्षेत्र का किया दौरा


खण्डवा 31 अगस्त, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बुधवार को पंधाना विकासखण्ड का दौरा कर ग्राम घाटाखेड़ी, कालंका व मोहनपुरा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को उनके निराकरण के लिए निर्देषित किया। ग्राम घाटाखेड़ी में स्वच्छ भारत मिषन में अच्छा कार्य न करने तथा ग्रामीणों को पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ न दिलाने की षिकायत पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने सरपंच को पद से पृथक करने के लिए नोटिस जारी करने हेतु एसडीएम श्रीमती प्रियंका गोयल को निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही पाये जाने पर गांव की आषा कार्यकर्ता को पद से पृथक करने के निर्देष भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या को दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम घाटाखेड़ी के स्कूल का निरीक्षण भी किया तथा बच्चों के साथ बैठकर मध्याहन भोजन का स्वाद भी चखा। भ्रमण के दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। ग्राम कालंका, मोहनपुरा एवं घाटाखेड़ी में उपस्थित ग्रामीणों  व स्कूली विद्यार्थियों को षिक्षाप्रद व प्रेरणा दायक फिल्म ‘‘निल बटे सन्नाटा‘‘ तथा ‘‘टिमटिम तारा‘‘ दिखाई गई। कलेक्टर श्रीमती नायक ने ग्राम कालंका में ग्रामीणों से घरों में शौचालय निर्माण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि गरीब ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपये की आर्थिक मदद भी दी जायेगी। 
उन्नत कृषक रामचंद्र पटेल के खेतों में देखी जैविक खेती
कलेक्टर श्रीमती नायक ने ग्राम कालंका में जैविक पद्धति से खेती करने वाले उन्नत किसान रामचन्द्र पटेल के खेत में जाकर अरबी की फसल देखी। किसान श्री पटेल ने उन्हें बताया कि मुम्बई, अहमदाबाद के बाजारों में उसकी अरबी का जैविक उत्पादन अच्छे दामों पर बिकता हैं। श्री पटेल ने बताया कि अरबी के साथ साथ व अनार व जामफल का उत्पादन भी जैविक पद्धति से कर रहा हैं। उन्हांेने परियोजना संचालक आत्मा व उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे को निर्देष दिए कि रामचन्द्र पटेल व उसी जैसे अन्य उन्नत किसानों के खेतों का दौरा जिले के अन्य किसानों को मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना के अनुसार करवाया जायें ताकि वे भी जैविक खेती व उन्नत खेती के तरीके सीख सकें। 
कालंका में किया पौधरोपण
उन्होंने जन अभियान परिषद जिला खण्डवा की नवाकंुर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम कालंका मे पौधारोपण भी किया।  साथ ही ग्राम कालंका मे प्रदीप प्रजापति द्वारा जैविक खाद किस प्रकार बनाया जाता है उसके बारे मे बताया व प्रेरणा संस्था के सहयोग से जुड कर जैविक खाद का निर्माण करना व उसकी विक्रय की प्रक्रिया को समझा। कलेक्टर श्रीमती नायक ने जन अभियान परिषद के अमले को इस प्रकार की जैविक खाद की  यूनिटकी स्थापना अन्य किसानो के खेतो में करने के लिये प्रेरित करने के लिये कहा और तैयार जैविक खाद को मार्केट लिंकेज एवं प्रषिक्षण देने के लिये भी कहा गया ।
मोहनपुरा, घाटाखेड़ी व कांलका में स्वास्थ्य शिविर आयोजित 
बुधवार को कलेक्टर श्रीमती नायक के भ्रमण के दौरान विकासखण्ड पंधाना के मोहनपुरा, घाटाखेड़ी व कांलका के ग्रामों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में कुल 878 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। जिसमें 93 गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया। इन एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविरों का कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने अवलोकन किया तथा शिविर में आई गर्भवती महिलाओं से चर्चा कर, मिल रही औषधि व सेेवाओं के संबंध में जानकारी ली गई ।  घाटाखेड़ी शिविर में 214 मरीजों व गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि कालंका शिविर में 315 मरीज व 16 गर्भवती का जांच की गई ।  इन शिविर में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवायें दी उनमें महिला चिकित्सक डॉ. किरण वर्मा, डॉ. संजय पाराशर, डॉ. अनुराग सोनी, डॉ. अरविन्द्र परमार, व पेरामेडिकल स्टॉफ ने अपनी सेवायें दी।                   

दिनांक 31 अगस्त 2016 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें........