AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 June 2020

कोरोना संक्रमण की रोकथाम में आयुष विभाग का भी है महत्वपूर्ण योगदान

कोरोना संक्रमण की रोकथाम में आयुष विभाग का भी है महत्वपूर्ण योगदान

खण्डवा 27 जून, 2020 - प्रदेश में आयुष विभाग द्वारा जनसाधारण को कोरोना संक्रमण से बचाव और इलाज के लिये बड़े पैमाने पर आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और यूनानी पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत आयुष विभाग के दलों द्वारा आयुर्वेदिक काढ़े का डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है। इन दलों में सम्मिलित आयुष चिकित्सक, पैरामेडिक तथा आयुष चिकित्सक छात्रों द्वारा अब तक प्रदेश के एक करोड़ से अधिक परिवारों को आयुष रोग प्रतिरोधक औषधियों का वितरण किया गया है। प्रदेश के 48 लाख परिवारों को आयुर्वेदिक दवा, 77 लाख परिवारों को होम्योपैथी दवा और 4 लाख परिवारों को यूनानी दवा दी गई है। यही नहीं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक आयुष विभाग, मध्यप्रदेश ने आयुर्वेदिक काढ़ा, सनशवनी वटी तथा अणु तेल का वितरण भी लगातार किया जा रहा है। जीवन अमृत योजना के अंतर्गत प्रदेश के एक करोड़ से अधिक नागरिकों को त्रिकटु काढ़ा के लिए चूर्ण निःशुल्क वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जीवन अमृत योजना के तहत अब तक 1.44 करोड़ लोगों को त्रिकटू काढ़े का वितरण किया जा चुका है। काढ़े की मॉनिटरिंग के लिए इसे सार्थक एप से भी जोड़ा गया है।

No comments:

Post a Comment